My Scheme Portal 2022 सरकारी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

भारत सरकार ने आम नागरिक तक सभी सरकारी योजाओं का लाभ एवं उनकी पूरी जानकारी पहुँचाने के लिए एक नयी वेबसाइट सुरु की है.जिसका नाम है My Scheme Portal

My Scheme Portal All Government Scheme Information at One Place

ऐसे में यदि आप भी माई स्कीम पोर्टल के जरिये सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कैसे करें? इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए.

My Scheme Portal Governemnt Yojana Information

आर्टिकलMy Scheme Portal
लाभार्थीभारत देश के सभी लोगो
लाभसभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर
वेबसाइटwww.myscheme.gov.in
हेल्पलाइन(011) 24303714

सभी सकरी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

  1. My Scheme पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. निचे स्क्रॉल कर योजनाएं खोजें अपने लिए पर क्लिक कीजिये.
  3. अपना लिंग, उम्र, और राज्य+निवास क्षेत्र सेलेक्ट कीजिये.
  4. पुनः अपनी जाती और योग्यता सेलेक्ट कीजिये.
  5. अंत में आय बता कर अगला बटन पर क्लिक कीजिये.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के जरिये आप My Scheme Portal Registration कर सकते है.

MY Scheme New Portal Registration & Login 2022

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके My Scheme Portal की ऑफिसियल वेबसाइट www.myscheme.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और योजनाएं खोजें अपने लिए बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Find Government Scheme for You

स्टेप 3 पुनः आपको अपना लिंग और उम्र सेलेक्ट करना है और अगला बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

My Scheme New Portal Lunch

स्टेप 4 अब आपको अपना राज्य और निवास क्षेत्र सेलेक्ट करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Select State & Resident Place for My Scheme Portal Registration

स्टेप 5 आगे आपको अपना जातीवर्ग सेलेक्ट करना है फिर उसके बाद योग्यता, जैसा निचे फोटो में है.

My Scheme Portal

स्टेप 6 सबकुछ सेलेक्ट करने के बाद एवं अगला बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उन सभी सरकारी योजनाओं के कैटेगरी की सूचि खुल कर आ जाएगी जिसेक लिए आप आवेदन कर सकते है जैसा निचे फोटो में है.

All Government Scheme List on My Scheme Portal

स्टेप 7 आपको योजना कैटेगरी वाले ऑप्शन पर टिक करके जमा करें बटन पर क्लिक करना है, जैसा ऊपर फोटो में है.

इतना करते ही आपके सामने उन सभी योजनाओ की सूचि और उसके लिए क्या-क्या योग्यता इत्यादि होनी चाहिए इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से My Scheme Portal पर सभी सरकारी योजनाओं की सूचि एवं उससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

साथ ही साथ उन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट NirajForHelp.com पर मिल जाएगी.

2 thoughts on “My Scheme Portal 2022 सरकारी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करे?”

Leave a Comment