भारत सरकार ने आम नागरिक तक सभी सरकारी योजाओं का लाभ एवं उनकी पूरी जानकारी पहुँचाने के लिए एक नयी वेबसाइट सुरु की है.जिसका नाम है My Scheme Portal
ऐसे में यदि आप भी माई स्कीम पोर्टल के जरिये सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कैसे करें? इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए.
My Scheme Portal Governemnt Yojana Information
आर्टिकल | My Scheme Portal |
लाभार्थी | भारत देश के सभी लोगो |
लाभ | सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर |
वेबसाइट | www.myscheme.gov.in |
हेल्पलाइन | (011) 24303714 |
सभी सकरी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करे?
- My Scheme पोर्टल पर जाइए – Click Here
- निचे स्क्रॉल कर योजनाएं खोजें अपने लिए पर क्लिक कीजिये.
- अपना लिंग, उम्र, और राज्य+निवास क्षेत्र सेलेक्ट कीजिये.
- पुनः अपनी जाती और योग्यता सेलेक्ट कीजिये.
- अंत में आय बता कर अगला बटन पर क्लिक कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के जरिये आप My Scheme Portal Registration कर सकते है.
MY Scheme New Portal Registration & Login 2022
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके My Scheme Portal की ऑफिसियल वेबसाइट www.myscheme.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और योजनाएं खोजें अपने लिए बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 पुनः आपको अपना लिंग और उम्र सेलेक्ट करना है और अगला बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपको अपना राज्य और निवास क्षेत्र सेलेक्ट करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 आगे आपको अपना जातीवर्ग सेलेक्ट करना है फिर उसके बाद योग्यता, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 सबकुछ सेलेक्ट करने के बाद एवं अगला बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उन सभी सरकारी योजनाओं के कैटेगरी की सूचि खुल कर आ जाएगी जिसेक लिए आप आवेदन कर सकते है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 आपको योजना कैटेगरी वाले ऑप्शन पर टिक करके जमा करें बटन पर क्लिक करना है, जैसा ऊपर फोटो में है.
इतना करते ही आपके सामने उन सभी योजनाओ की सूचि और उसके लिए क्या-क्या योग्यता इत्यादि होनी चाहिए इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से My Scheme Portal पर सभी सरकारी योजनाओं की सूचि एवं उससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
साथ ही साथ उन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट NirajForHelp.com पर मिल जाएगी.
Bajaj Finserv card apply ke bare me koi jankari hai
Online Bajaj Finserv card apply
Bajaj Finserv Card Lene ke liye aapko Bajaj FinServ Ki official website par jaa kar Aadhar Card Pan Card aur OTP Ke jariye apply karna hoga. OK Thank You.