मोबाइल से PDF फ़ाइल बनाना काफी आसान है, क्या आप भी अपने फ़ोन से खिचे हुए फोटो को PDF बनाना चाहते है? क्या आप भी Mobile Photo से PDF File बनाना सीखना चाहते है, तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए.
ज्यादातर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हमें अपने डॉक्यूमेंट को PDF फ़ाइल बना कर अपलोड करना होता है. कभी-कभी तो PDF फाइल को काफी कम साइज़ अर्थार्त कम KB (150kb या 300kb) में अपलोड करना होता है.
ऐसे में आप परेशान हो जाते है और सोचने लगते है की मोबाइल से PDF फाइल कैसे बनाये? फोटो को PDF कैसे बनाये?
Mobile se PDF File Kaise Banaye 2 तरीके
मोबाइल से PDF बनाने के दो तरीके है आपको जो बेहतर लगे उसका इस्तेमाल आप कर सकते है आगे आर्टिकल में आपको दोनों तरीको से pdf फ़ाइल कैसे बनाये इसके बारे में बताया गया है.
पीडीऍफ़ बनायें | यहाँ से ⬇⬇⬇ |
Website से | Jpg2pdf.com & iLovepdf.com |
App से | CamScanner & Document Scanner |
वेबसाइट से ऑनलाइन PDF कैसे बनाये?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Jpg2pdf .com और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने एक ऑनलाइन jpg से pdf बनाने वाली वेबसाइट खुल कर आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ पर आपको UPLOAD FILES पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल फ़ोन के गैलरी या फ़ाइल मैनेजर से उस फोटो या JPG फ़ाइल को सेलेक्ट करना है जिसे आप PDF बनाना चाहते है.
स्टेप 3 अब आपका फोटो PDF बन जायेगा और निचे डाउनलोड का आप्शन आ जायेगा. आपको DOWNLOAD पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन में PDF फ़ाइल डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप अपने डाउनलोड में देख सकते है. जैसा निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप 1 मिनट के अन्दर अपने मोबाइल से PDF फ़ाइल बना सकते है.
नोट: यदि आप कम KB में PDF फ़ाइल बनाना चाहते है तो आपके लिए एक ट्रिक है.
स्टेप 1. आपको जिस डॉक्यूमेंट का PDF फ़ाइल कम KB में बनाना है उसका फोटो खीच कर अपने किसी दोस्त या किसी दुसरे को WhatsApp पर भेजिए.
WhatsApp पर कोई भी फोटो भेजने पर कम KB में बन जाता है.
स्टेप 2. उसके बाद उस फोटो को अपने फ़ोन से डिलीट कर दीजिये और फिर से अपने दोस्त को उसी फोटो को वापस भेजने को कहिये.
स्टेप 3. आगे आप अपने दोस्त द्वारा भेजे गए फोटो को अपने फ़ोन में डाउनलोड कीजिये और ऊपर या निचे बताये गए तरीके से ऑनलाइन या ऑफलाइन इस फोटो को pdf में बनाइये. आपका काम हो जाएगा.
मोबाइल एप्प से PDF कैसे बनाये?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में CamScanner या Document Scanner एप्प इनस्टॉल करना है.
स्टेप 2 एप्प इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना और परमिशन को Allow करना है. अब आपको जिस डॉक्यूमेंट का pdf फ़ाइल बनाना है उसे अपने फ़ोन के कैमरे से स्कैन करना है.
स्टेप 3 Scan करते ही आपका डॉक्यूमेंट आपके मोबाइल में pdf फ़ाइल में सेव हो जायेगा जिसे आप फॉर्म भरने में इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से PDF फाइल बना सकते है और बिना साइबर में गए कोई भी फॉर्म खुद से अपने मोबाइल से भर सकते है.
जानिये Mobile से ऑनलाइन फॉर्म कैस भरे?
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे? | |
मोबाइल से नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे? | |
मोबाइल से आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे? | |
मोबाइल से किसान पंजीकरण संख्या कैसे खोजे? |
FAQ: Mobile से PDF File कैसे बनाये सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. पीडीएफ फाइल क्या है?
Ans: PDF फाइल एक प्रकार का एक्सटेंसन है जिसका इस्तेमाल एक ही फाइल में अनेको डॉक्यूमेंट को एक साथ रखने की सुविधा होती है.
Q2. PDF का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: PDF का फुल फॉर्म होता है Portable Document Format/File. अर्थार्त ऐसा डॉक्यूमेंट फाइल जिसे कही भी और कभी भी आसानी से ले जाया जा सकते.
Q3. TOP Mobile PDF Makers App और Website कौन-कौन है?
Ans: मोबाइल से pdf बनाने के लिए निम्नलिखित बढ़िया एप्प और वेबसाइट है.
Top 5 Mobile PDF Makers App है: 1. CM Scanner 2. Document Scanner 3. Image to PDF 4. EasyPDF 5. PDF Maker
Top 5 Mobile PDF Makers Website है: 1. jpg2pdf.com 2. Onlinejpg2pdf.com 3. ILovepdf.com 4. sodapdf.com 5. imagetopdf.com
Q4. PDF फ़ाइल में डॉक्यूमेंट स्कैन करने की जरुरत कब पड़ती है?
Ans: Online कोई फॉर्म भरते वक्त या किस को एक साथ ढेर सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन भेजने के लिए हमें सभी डॉक्यूमेंट जी एक साथ एक ही PDF फाइल में स्कैन करने की जरुरत होती है.
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में PDF फ़ाइल बानाने से सम्बंधित सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे.
इस आर्टिकल में हमने इन टॉपिक को कवर किया.
- Mobile se PDF File Kaise Banaye
- Photo ko PDF Kaise Banaye
- JPG se PDF Kaise Banaye
- PDF File Kaise Banaye
- Photo ko PDF Kaise Banaye
- Whatsapp se PDF Kaise Banaye
- Camscanner se PDF kaise banaye
- पीडीएफ कैसे बनाएं
- मोबाइल पर पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
- PDF फ़ाइल कैसे खोलें
- पीडीएफ फाइल क्या होता है
- इत्यादि…..
यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है Mobile से PDF File बनाने से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताएं. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पह्दने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
क्या आपको भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने डॉक्यूमेंट को PDF फ़ाइल बना कर अपलोड करना है तो यह आर्टिकल आपही के लिए है.