क्या आप भी कुवैत जाना चाहते है और आपको कुवैत जाने के लिए वीजा मिल गया है? लेकिन अब आप Kuwait Visa Check करना चाहते है की आपका वीजा असली है या नकली?
तो इस आर्टिकल Kuwait Visa Check Online – Original or Fake को अंत तक जरुर पढ़िए. इसमें आप जानेंगे की कुवैत का वीजा कैसे चेक करे?
दरअसल बहुत से एजेंट पैसा कमाने के लिए लोगो को नकली वीजा बना कर दे देते है और उनसे पैसा वसूलने के बाद गायब हो जाते है.
इससे बचने के लिए आपको यह चेक कर लेना जरुरी है की आपको जो वीजा मिला है वो सचमुच असली है या नहीं?
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में कुवैत में लगभग 5 लाख भारतीय काम कर रहे है और अभी भी कई लोग वहां जाने की इक्षा रखते है.
Kuwait Visa Check by Passport & Visa number
आर्टिकल | कुवैत वीजा स्टेटस चेक |
लाभार्थी | कुवैत जाने वाले लोग |
उदेश्य | एजेंट के धोखा-धड़ी से बचना |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.moi.gov.kw |
कुवैत का वीजा चेक कैसे होता है? Quick Process
- State of Kuwait की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- Visa Application Status पर क्लिक कीजिये.
- एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा भर कर Submit कीजिये.
- Kuwait Visa Status आपके समें होगा.
यदि स्टेटस में आपको Approved दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका वीजा असली है, और Processing दिखा रहा है इसका मतलब है की आपका वीजा अभी बनने वाला है.
लेकिन Invalid Number या Not Found दिखा रहा है इसका मतलब है की आपका वीजा नकली है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Visa Number Se Kuwait Visa Check Kaise Kare?
वीजा नंबर से कुवैत वीजा स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक /बटन पर क्लिक करके State of Kuwait की ऑफिसियल वेबसाइट के वीजा एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने वाले पेज पर पहुँच जाना है.
स्टेप 2 यहाँ पर आपको खाली बॉक्स में अपना Visa Number या Visa Application Number सही-सही सालना है और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 सबमिट करते ही आपके सामने आपके वीजा का स्टेटस खुल कर आ जायेगा.
यदि आपका वीजा ओरिजिनल है तो एप्लीकेशन स्टेटस में Has Been Approved लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.
और यदि आपका वीजा Fake है तो आपको स्टेटस में Invalid Number दिखाई देगा.
नोट: कभी-कभी चेक करने पर कुवैत वीजा एप्लीकेशन स्टेटस Processing भी दिखाता है, जिसका मतलब है की अभी आपका वीजा प्रोसेसिंग में है और जल्दी ही एप्रूव्ड हो जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठ अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से वीजा एप्लीकेशन नंबर के जरिये कुवैत का वीजा चेक कर सकते है की वीजा असली है या नकली?
कुवैत वीजा नंबर कहाँ मिलेगा? वीजा चेक करने के लिए?
आपके एजेंट ने जो वीजा आपको दिया उसी पर आपको कुवैत वीजा नंबर देखने को मिल जायेगा. जैसा की मेरे पास जो वीजा आया था चेक करने के लिए वो कुछ इस प्रकार से था. जैसा निचे फोटो में है.
और यहाँ पर जो तीर के निशान से बताया गया है वही वीजा एप्लीकेशन नंबर है. जैसा ऊपर फोटो में है.
Kuwait Visa Check by Passport Number
पासपोर्ट नंबर के जरिये कुवैत का वीजा चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके Kuwait eVisa Status Check करने वाले पेज पर जाइए.
स्टेप 2 eVisa Reference Number और Passport Number सही-सही डालिए और OK बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 ओके पर क्लिक करते ही आपके वीजा का स्टेटस खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की आपका वीजा असली है या नकली.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से पासपोर्ट नंबर से क़तर का वीजा चेक कर पाएंगे.
Kuwait Work Visa और Kuwait Visit Visa में क्या अंतर है?
कुवैत में जो लोग काम करने के सिलसिले से जाते है उन्हें Kuwait Work Visa मिलता है और जो लोग कुवैत में घुमने की वजह से जाते है उन्हें Kuwait Visit Visa मिलता है.
कुल मिलकर कहें तो काम करने के लिए Work Visa और घुमने के लिए Visit Visa, यही अंतर है दोनों में.
FAQ: Kuwait Visa Check Online संबंधित सवाल-जवाब
Q1. कुवैत वीजा चेक करने पर Invalid Number दिखा रहा है क्या करू?
Ans: कुवैत वीजा चेक करने पर इनवैलिड वीजा दिखा रहा है तो समझ लीजिये की कुछ गड़बड है. आपके एजेंट ने आपको नकली वीजा दिया है.
Q2. कुवैत वीजा स्टेटस चेक करने पर नाम नहीं दिखा रहा है?
Ans: ऑनलाइन कुवैत वीजा चेक करने पर नाम नहीं दिखता है, यही एक समस्या है. लेकिन क्या करे दूसरा कोई उपाय नहीं है.
अन्य देश का वीजा चेक करने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल पढिये.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “कुवैत वीजा चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Kuwait Visa Status Online Check करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Online Kuwait Visa Inquire से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने जाना की…
- Kuwait Visa Check Kaise Kare,
- Kuwait Visa Check Online,
- Kuwait Visa Check by Passport Number,
- Kuwait Visa Check by Visa Number,
- Kuwait eVisa Information Check,
- Kuwait Visa Online Status Check,
- Check Kuwait Visa Status Online,
- How to Check Kuwait Visa Original or Fake
- कुवैत वीजा चेक कैसे करे इत्यादि…
Sir Mera visa number invalid dikha Raha hai kya Karu…
Iska Matlab hai ki aapka visa fake hai. Ya fir aap dobara sahi se check kijiye.
Dear sir aap ke bataya step se me visa check Kiya ha . approved dekha Raha ha but passport no reference no.wright Kane per invalid bata Raha ha
Please aap apne agent se contact kijiye aur unko boliye ki passport number se via kyon nahi dikha raha hai.
Kabhi-Kabhi Agent Dusre kisi ke visa par edit karke fake visa bana kar logo ko de dete hai.
Sir mera Kuwait ka visa check karana hai help me
Shaukat Ali jee maine article me to step by step bataya hi hai ki Kuwait ka visa check kaise kare. Aap article me bataye gaye steps ko follow kijye. Aapka kaam ho jayega.
Sar visa e refrence number se Kuwait ka visa check ho nhi rha
Status check Kiya th to aproved dhika ra h pr ye galat h na kiya pta kisi or ka visa number hmare visa edited kiya ho fhir
Jee Waris jee kai baar agent dusre logo ke visa par edit karke aapka naam likh dete hai aur sabhi details edite karke aapko de dete hai. Ho sakta hai ki aapke sath bhi aisa hi huaa ho.