Krishi Input Anudan Status Check बिहार कृषि इनपुट अनुदान का पैसा कैसे चेक करे?

क्या आपने भी बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब कृषि इनपुट अनुदान आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है?

तो यह आर्टिकल Krishi Input Anudan Status Check आपही के लिए है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बिहार कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस चेक कैसे करे?

Bihar Krishi Input Anudan Status Check Online

योजना का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार
लाभार्थीराज्य के किसान भाई-बहन
विभाग का नामकृषि विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटDbtagriculture.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18001801551
Email IDdbtcellagri@gmail.com

Bihar Krishi Input Anudan Status Check Kaise Kare? Quick Process

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
मेनू में आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

बिहार कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस चेक कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट Bihar https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको बाएँ तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक करना है और जो मेनू खुलेगा उसमे से आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

पुनः उसके कुछ और ऑप्शन खुलेगा जिसमे आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Krishi Input Anudan Status Check Online

Step 3 क्लिक करते है आपके सामने Check Application Status of Input Kharif का एक पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको आपको Application Number Enter करके Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Check Application Status of Krishi Input Scheme Bihar

स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने उस किसान का कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस खुल कर आ जायेगा. इसमें लिखा की आवेदन कहाँ तक पहुंचा है.

Bihar Krishi Input Anudan Status Check Result Pending at AC Level

जैसा की ऊपर मैंने अपना Krishi Input Anudan Yojana का स्टेटस चेक किया तो मेरा स्टेटस दिखा रहा है Status: Pending at AC Level

इसका मतलब है की मेरा आवेदन अभी AC (Agriculture Coordinator) अर्थार्त कृषि समन्यवक स्तर पर है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बिहार कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका आवेदन कहाँ तक पहुंचा है.

Krishi Input Anudan Status Pending दिखाए तो क्या करे?

यदि आपका स्टेटस भी चेक करने पर पेंडिंग दिखा रहा है तो आपको कृषि इनपुट अनुदान की रिसिप्ट जो आपको आवेदन करते वक्त मिली थी उसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का रशीद इत्यादि का जिरक्स अटैच करके अपने किसान सलाहकार के पास जमा करना होगा.

जैस ही आप सभी डाक्यूमेंटस अपने किसान सलाहकार के पास जमा कर देंगे वो उन डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करके आगे फॉरवर्ड कर देंगे और जल्दी ही आपके खाते में कृषि इनपुट अनुदान का पैसा आ जायेगा.

किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ

योजना का नाम पढने के लिए
Bihar Krishi Input Anudan Yojana ApplyClick Here
बिहार राज्य फसल सहायता योजनाClick Here
बिहार बीज अनुदान योजनाClick Here
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेकClick Here

कृषि इनपुट अनुदान से सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. यदि कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस चेक करने पर Not found लिखे तो क्या करे?

Ans: आपको अपने किसान सलाहकार से संपर्क करना है और उससे पहले आपने जहाँ पर फॉर्म भरवाया था वहाँ साइबर वाले से भी पता करना है की स्टेटस क्यों नहीं दिखा रहा है.

Q2. Krishi Input Anudan का पैसा कब तक आ जायेगा?

Ans: कृषि इनपुट अनुदान का पैसा अभी प्रोसेस पूरा होने एवं वेरिफिकेशन कम्प्लीट होने के बाद आपके अकाउंट में आ जायेगा. इसके लिए आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

4 thoughts on “Krishi Input Anudan Status Check बिहार कृषि इनपुट अनुदान का पैसा कैसे चेक करे?”

  1. Sr Mera Paisa dusra account pe chala gaya dikha Raha hai o account 2017 se hi band hai kiya sahi Mai band account Mai chala gaya ya dusra account npci karane ke baad is pe aa jaye ga

    Reply
    • Nahi Indra Mohan jee aapko usi account ko fir se Open karwana hoga aap us bank me apna aadhar card le kar jaaiye kuchh charg le karke wo log aapka account fir se suru kar denge uske baad aapke accont me jo bhi paisa hoga wo aap nikal lijiyega. OK Thank You.

      Reply
    • Akash jee NPCI se jin logo ka account nahi juda tha unka paisa ruk gaya aur wo kab aayega yah to exact batana mushkil hai. Lekin kuchh din pahle news paper me nikla tha ki yah sabhi galtiya Bank ke karmchariyon ki wajah se hui hai.
      Aap please apne bank ko NPCI aur aadhar se link karwa dijiye jab bhi bihar sarkar Krishi Input Anudan ke liye paisa bhejegi aapke khaate me aa jayega.
      OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment