किसान पंजीकरण खोजें 2023 Kisan Registration Number Find Online | किसान पंजीकरण कैसे निकाले?

क्या आप अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए है, और आपका किसान पंजीकरण रिसीविंग भी खो गया है. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की किसान पंजीकरण खोजें या किसान पंजीकरण कैसे निकाले?

अब आप अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिये बड़ी ही आसानी से किसान पंजीकरण खोज सकते है.

PM Kisan Registration Number Find Online - Kisan Panjikaran Khoje

किसान रजिस्ट्रेशन कराते वक्त हमें एक रिसीविंग मिलता है जिसपर किसान पंजीकरण संख्या लिखा होता है.

जब भी हमें किसान योजना से सम्बंधित कोइ फॉर्म भरना होता है या फिर PM Kisan Status Check करना होता है, तो हमें इसकी आवश्यकता होती है.

PM Kisan Registration Number Kaise Nikale – Quick Proces

  1. PMKisan.gov.in के Know Registration Number वाले पेज पर जाइए – Click Here
  2. मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Get Mobile OTP पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः OTP डालकर Get Details पर क्लिक कीजिये.
  4. PM Kisan Registration Number आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन नंबर खोज सकते है और अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर किसान पंजीकरण संख्या खोजने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

PM Kisan Yojana – Know Your Registration Number Online

यदि आपको भी PM Kisan Payment Status Check करना है और आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना किसान पंजीकरण खोज सकते है.

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट PMKisan.gov.in के Registration Number वाले पेज पर जाइए.

स्टेप 2 आगेआप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा बिलकुल सही-सही भरिए और Get Mobile OTP पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Know Your Registration Number by Mobile Number

स्टेप 3 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे खली बॉक्स में डालकर पुनः आपको Get Details वाले बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter Mobile OTP and Get Details of Kisan Registration Number

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और आपका नाम खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Registration Find Online by NirajForHelp.com

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर खोज सकते है और अपना स्टेटस देख सकते है.

बिहार किसान पंजीकरण संख्या कैसे जाने?

  1. DBT Agriculture Bihar Registration की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. Search by Mobile Number सेलेक्ट कर और मोबाइल नंबर डालकर Log In पर क्लिक कीजिये.
  3. आगे चार अंको का OTP डालकर Validate कीजिये.
  4. पुनः Print Registration Status पर क्लिक कीजिये.
  5. बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर खोज सकते है और जान सकते है की आपका पंजीकरण संख्या क्या है? यहीं पर आपको किसान संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी. और यहीं से आप किसान पंजीकरण पावती प्रिंट भी कर सकते है.

Bihar Kisan Registration Number Find Kaise Kare

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करेक DBT Agriculture Bihar Registration Check करने वाले वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप 2 आगे Search by Aadhaar/ Registration ID/Mobile के निचे दिए गए ऑप्शन में Mobile Number सेलेक्ट कीजये और बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालकर Log In पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Kisan Registration Number Find by Mobile Number

स्टेप 3 अब आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी डालकर Validate & Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Verifye OTP For Bihar Kisan Registration number Search Online

स्टेप 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑप्शन खुल कर आएगा, यहाँ पर आपको Print Registration Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Registratin Print Online in Bihar

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Kisan Registration Number Check Online

यहीं पर दिए गए Print बटन पर क्लिक करके आप किसान पंजीकरण पावती प्रिंट भी कर सकते है.

उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्रेशन कैसे खोजे? UP Kisan Registration Number Check Online

यदि आप उत्तर प्रदेश से है और अपना किसान पंजीकरण संख्या प्राप्त जानना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजये.

स्टेप 1 सबसे पहले निचे बटन पर क्लिक करके कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने अनुदान हेतु किसान पंजीकरण की सूची वाला पेज खुल कर आ जाएगा.

उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्रेशन कैसे खोजे

यहाँ पर आपको अपना जनपद और ब्लॉक चुनना है और अपना मोबाइल या खाता संख्या डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने किसान पंजीकरण संख्या / किसान आई डी आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

UP Kisan Registration Number Kaise Khoje

यदि आप बिहार से है तो आपको पता ही होगा की बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एक अलग वेबसाइट (DBTAgriculture.gov.in) बनाया है जहाँ से रजिस्ट्रेशन और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का काम होता है.

तो यदि आप बिहार राज्य के किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूँढना चाहते है तो आगे के स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

यदि आप किसी अन्य राज्य से है और आपके राज्य के लिए भी कोई अलग पोर्टल है PM_Kisan.gov.in और DBT Agriculture Bihar को छोड़कर तो आप निचे कमेंट में अपने राज्य का नाम लिख कर मुझे बताइए. मैं जल्दी ही आपके राज्य का किसान पंजीकरण खोजने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट कर दूंगा.

किसान अपना रजिस्ट्रेशन कैसे देखें?

किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन देखें के लिए ऊपर बताये गए कसी भी स्टेप को फॉलो कर बड़ी ही आसानी से किसान रजिस्ट्रेशन खोज सकते है.

यदि आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप मुझे ईमेल कर सकते है मेरा ईमेल आईडी है Nirajforhelp@gmail.com

किसान भाइयों के लिए अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comPM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार किसान एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comPm Kisan App क्या है इसे डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे?

किसान पंजीकरण खोजें से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब.

Q1. किसान पंजीकरण खोजने के लिए क्या-क्या जरुरी है?

Ans: आधार नंबर या मोबाइल नंबर जो किसान ने अपना रजिस्ट्रेशन कराते समय दिया था.

Q2. किसान पंजीकरण से क्या-लाभ है?

Ans: किसान पंजीकरण के द्वारा आप किसान से सम्बंधित कोइ फॉर्म या आवेदन कर सकते है, जैसे किसान सम्मान निधी योजना, फसल बिमा, फसल इनपुट अनुदान इत्यादि.

Q3. किसान पंजीकरण हुआ है या नहीं कैसे पता होगा?

Ans: जी बिलकुल यदि आप जानना चाहते है की किसान पंजीकरण हुआ है या नहीं तो आप आधार नंबर के माध्यम से ऊपर बताये गए ट्रिक को फॉलो करके पता कर सकते है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल किसान पंजीकरण खोजें | Kisan Registration Number Search आपको बेहद पसंद आया होगा.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजये और हमें रेटिंग दीजिये.

यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatspp और Facebook पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

17 thoughts on “किसान पंजीकरण खोजें 2023 Kisan Registration Number Find Online | किसान पंजीकरण कैसे निकाले?”

Leave a Comment