क्या आप अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए है, और आपका किसान पंजीकरण रिसीविंग भी खो गया है. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे किसान पंजीकरण खोजें, अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिये बड़ी ही आसानी से.

किसान रजिस्ट्रेशन कराते वक्त हमें एक रिसीविंग मिलता है जिसपर किसान पंजीकरण संख्या लिखा होता है.
जब भी हमें किसान से सम्बंधित कोइ फॉर्म या आवेदन करना होता है, जैसे किसान सम्मान निधी योजना, फसल बिमा, फसल इनपुट अनुदान इत्यादि तो हमें इसकी आवश्यकता होती है.
और जब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में DBT Agriculture की वेबसाइट खुलने लगे तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
Find Kisan Registration Number on PM_Kisan.gov.in Portal
यदि आपने PMKisan.Gov.in पोर्टल से अपना किसान रजिस्ट्रेशन किया है और अपना किसान पंजीकरण संख्या भूल गए है तो इ निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपन किसान पंजीकरण खोज सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए- Click Here
स्टेप 2. आगे Farmers Corner सेक्शन में बने मेनू Status of Self Registered/CSC Farmer पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर पूछा जायेगा. आपको अपना आधार नंबर डाल कर कैप्चा भरना है और सर्च करना है.
स्टेप 4. सर्च करते ही आपके सामने किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा, जैसे Registration & Registration Date, Name, Father’s name, Bank details, Address, Remark ETC.
तो इस पराक्र से आप बड़ी आसानी से किसी भी किसान के रजिस्ट्रेशन नंबर को फाइंड कर सकते है की उसका रजिस्ट्रेशन पहले हुआ है या नहीं और हुआ है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है.
यदि आप बिहार से है तो आपको पता ही होगा की बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एक अलग वेबसाइट बनाया है जहाँ से रजिस्ट्रेशन और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का काम होता है.
तो यदि आप बिहार राज्य के किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूँढना चाहते है तो आगे के स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
Find Bihar Kisan Registration Number Quick Process
Step 1. Go to DBT Agriculture Official Website – Click Here
Step 2. Click on Menu पंजीकरण>पंजीकरण जाने
Step 3. Select & Enter Your Aadhar or Mobile Number.
Step 4. At last Click on Search to get Farmer Registration Number.
नोट: यदि DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट नहीं खुल रही है और Your Connection is not Private Error दिखा रहा है तो इस प्रॉब्लम को सही करने के लिए यह आर्टिकल पढ़िए – DBT Agriculture Website Not Opening Problem Fix कैसे करे?
Useful Important Link
DBT Agriculture Website | Click Here |
Kisan Registration Khoje | Click Here |
किसान पंजीकरण खोजें बिहार | Step by Step
Step 1.
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है DBT Agriculture Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.

Step 2.
आगे आपके सामने कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको ऊपर मेनू में पंजीकरण पर क्लिक करना है, और उसके निचे खुले मेनू में पंजीकरण जाने पर क्लिक करना है.

Step 3.
क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजे पेज खुल जायेग जहाँ पर आपको निम्नलिखित चीजे करनी है.
- आधार सेलेक्ट करना है.
- आधार नंबर डालना है.
- सर्च बटन पर क्लिक करना है.

Step 4.
जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लीक कीजियेगा आपके सामने उस किसान का पूरा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. जैसे की पंजीकरण संख्या, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जिला, प्रखंड, पंचायत, गाँव, किसान का प्रकार इत्यादि सब कुछ.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से किसान पंजीकरण खोजें पाएंगे और उसको अपने पास सुरक्षित रख पायेंगे.
यदि आप किसी अन्य राज्य से है और आपके राज्य के लिए भी कोई अलग पोर्टल है PM_Kisan.gov.in और DBT Agriculture Bihar को छोड़कर तो आप निचे कमेंट में अपने राज्य का नाम लिख कर मुझे बताइए. मैं जल्दी ही आपके राज्य का किसान पंजीकरण खोजने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट कर दूंगा.
किसान भाइयों के लिए अन्य आर्टिकल
योजना का नाम | पढने के लिए |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana List | Click Here |
किसान पंजीकरण प्रिंट कैसे निकालें? | Click Here |
किसान एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे? | Click Here |
Pm Kisan App क्या है Download कैसे करे? | Click Here |
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? | Click Here |
किसान पंजीकरण खोजें से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब.
Q1. किसान पंजीकरण खोजने के लिए क्या-क्या जरुरी है?
Ans: आधार नंबर या मोबाइल नंबर जो किसान ने अपना रजिस्ट्रेशन कराते समय दिया था.
Q2. किसान पंजीकरण से क्या-लाभ है?
Ans: किसान पंजीकरण के द्वारा आप किसान से सम्बंधित कोइ फॉर्म या आवेदन कर सकते है, जैसे किसान सम्मान निधी योजना, फसल बिमा, फसल इनपुट अनुदान इत्यादि.
Q3. किसान पंजीकरण हुआ है या नहीं कैसे पता होगा?
Ans: जी बिलकुल यदि आप जानना चाहते है की किसान पंजीकरण हुआ है या नहीं तो आप आधार नंबर के माध्यम से ऊपर बताये गए ट्रिक को फॉलो करके पता कर सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल किसान पंजीकरण खोजें | Kisan Registration Number Search आपको बेहद पसंद आया होगा.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजये और हमें रेटिंग दीजिये.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatspp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Thank you so much for such great information, I am preparing for NABARD Grade A Exams. That’s why always trying to get the latest information about the Agriculture sector. I think this will help me a lot!!!
Thank You Rohit. Jee If you really interested in Agriculture sector then please regular visit to our website for latest agriculture scheme & Information.
Rotavator ka anudan mera nhi aya kyu
Ashish Jee aap please apne Kisan Salahkar se contact kijiy aur unse puchhiye wahi aapko PROPER jaankari de payenge.