मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन अप्लाई 2021 बिहार

बिहार सरकार ने राज्य की सभी बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का शुभआरम्भ किया है. इस योजना के तहत 54 हजार की राशी बिहार के सभी लड़कियों को 0 से 20 तक की आयु तक किश्तों में दी जाएगी.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन अप्लाई बिहार

इस योजना की सुरुआत बिहार सरकार ने राज्य की बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं भविष्य के साथ साथ उन्हें उच्च शिक्षा आसानी दिलाने के लिए की है.

तो चलिए जानते है कन्या उत्थान योजना से सम्बंधित सभी जानकारी एवं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

इस योजना की सुरुआत माई 2018 में हुआ, लेकिन इस योजना का प्रचार एवं प्रसार कम होने की वजह से लोगो को इस योजना के बारे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

कन्या उत्थान योजना की सुरुआत सरकार ने निमन्लिखित उद्देश्य से की है.

  • बाल विवाह को रोकना
  • बिहार की बेटियों को शिक्षित बनाना.
  • लिंग अनुपात में हो रही कमी को रोकना.
  • लड़का-लड़की एक सामान कथन को सच करना.

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत कब कितनी राशी मिलेगी?

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य की सभी लड़कियों को जन्म से लेकर लगभग 20 वर्ष की आयु (स्नातक पास) तक योजना की राशी 54 हजार किश्तों में दी जाएँगी.

ध्यान देने वाली बात यह है की एक परिवार के सिर्फ दो ही बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है. अर्थार्त यदि एक ही परिवार में 2 से अधिक लड़की है तो इस योजना का लाभ सिर्फ 2 लड़कियों को ही मिलेगा.

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत कब कितनी राशी मिलेगी

कन्या के जन्म से ले कर स्नातक पास होने तक तक़रीबन 17 बार इस योजना के तहत पैसे मिलते है. जिसमे जन्मे के समय 2 हजार और स्नातक पास होने पर 25 हजार रूपये मिलते है.

इसके बिच में भी कुछ राशी मिलती है जो निचे दी गई तालिका में दर्शायी गई है. इसलिए आपसे निवेदन है की तालिका को ध्यान से पढ़े.

क्रम संख्यासमययोजना की राशी
1जन्म के समय2,000
21 वर्ष होने एवं आधार कार्ड बनने पर1,000
32 वर्ष होने एवं टीकाकरण पूर्ण होने पर2,000
4पहली कक्षा में पोशाक के लिए600
52सरी कक्षा में पोशाक के लिए600
63सरी कक्षा में पोशाक के लिए700
74थी कक्षा में पोशाक के लिए700
85वीं कक्षा में पोशाक के लिए700
96ठी कक्षा में पोशाक के लिए1000
107वीं कक्षा में पोशाक एवं सेनेटरी नैपकिन के लिए1000+300
118वीं कक्षा में पोशाक एवं सेनेटरी नैपकिन के लिए1000+300
129वीं कक्षा में पोशाक एवं सेनेटरी नैपकिन के लिए1500+300
1310वीं कक्षा में पोशाक एवं सेनेटरी नैपकिन के लिए1500+300
1411वीं कक्षा में पोशाक एवं सेनेटरी नैपकिन के लिए1500+300
1510वीं कक्षा उतीर्ण करने और उस समय अविवाहित होने पर (मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना)10, 000
1612वीं कक्षा में पोशाक एवं सेनेटरी नैपकिन के लिए1500+300
1712वीं कक्षा उतीर्ण करने पर (12th पास मुख्यमंत्री मेधावृति योजना)25,000

तो अब आप लगभग-लगभा इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण सभी जानकारी जान चुके होंगे और आपके मन में सवाल होगा की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.

कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी चीजें

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे उपलब्ध होनी चाहिए.

  • कन्या का जन्म प्रमाणपत्र (यदि आयु 1 वर्ष से कम हो)
  • कन्या का जन्म प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड (यदि आयु 1 वर्ष से अधिक हो)
  • माता का आधार कार्ड
  • माता का बैंक पासबुक
  • माता की गोद में कन्या के साथ तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply कैसे करे?

कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बड़ी ही आसानी से कर सकते है.

इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्टेप #1. सबसे पहले गूगल में सर्च कीजिये ICDS Online Bihar और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिये.

Search Result for ICDS Online Bihar Keyword in Google

स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने समाज कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास सेवा बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.

यहाँ पर निचे आपको कन्या उत्थान योजना, महिला विकास निगम का एक सेक्शन देखने को मिलेगा.

आपको उसी के निचे ऑनलाइन भरने का प्रपत्र के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

समाज कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास सेवा बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची के लिए आवेदन प्रपत्र / फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिए आवेदन फॉर्म

इस फॉर्म में सबसे पहले आपको योजना में चुनना है की जिस कन्या के लिए आप आवेदन कर रहे है उसकी आयु कितनी है (0-1वर्ष) या (1-2वर्ष).

आगे आपको अपना जिला, ब्लॉक, क्षेत्र, पंचायत, गावँ और वार्ड चुनना है जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप #4. इसके बाद निचे आपको व्यक्तिगत विवरण में माता का आधार नंबर, नाम भरना है और आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या चुनना है.

आगे आपको शिशु/कन्या का नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी और मोबाइल नंबर दर्ज करना है. जैसा निचे फोटो में है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण

स्टेप #5. इसके बाद आगे आपको बैंक का विवरण देना है. और दस्तावेज अपलोड करना है.

बैक विवरण में आपको माता के बैंक पासबुक से बैंक खाता संख्या, IFSC कोड और बैंक का नाम सही-सही देख कर भरना है.

उसके बाद आपको कन्या का जन्म प्रमाणपत्र और माँ के साथ कन्या की तस्वीर को अपलोड करना है.

बैंक विवरण और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको मुलभुत रिकॉर्ड सेव करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन फॉर्म में बैंक का विवरण

नोट : यदि आयु 1से2 वर्ष के बिच हो तो कन्या के जन्म प्रमणपत्र के साथ-साथ आधार कार्ड भी अपलोड करना पड़ेगा.

स्टेप #6. सेव करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे Successfully का मैसेज आ जायेगा और आपको User ID & Password मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Login के लिए User ID & Password

इस पेज का स्क्रीनशॉट ले लेना है या Print पर क्लिक करके इसक प्रिंट आउट निकाल लेना है.

स्टेप #7. आगे आपको Click Here to Continue पर क्लिक करके ऊपर दिए गए User ID & Password के साथ लॉग इन करना है.

लॉग इन करने के लिए ऊपर यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर कैप्चा भरना है. और लॉग इन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन अप्लाई के लिए लॉग इन पेज

स्टेप #8. लॉग इन करते ही आपके सामने बिहार कन्या उत्थान योजना फॉर्म आ जायेगा जो आपने इसके भरा था. सभी डिटेल्स सही-सही मिला लेने के बाद आपको सबसे निचे आना है और रिकार्ड को अंतिम रूप दे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार कन्या उत्थान योजना फॉर्म फाइनल सबमिट

स्टेप #9. अब आपके सामने फाइनल सबमिट पेज आ जाएग. यहाँ खली बॉक्स में आपको टिक करना है और Final Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार कन्या उत्थान योजना फॉर्म फाइनल सबमिट 2

स्टेप #10. फाइनल सबमिट करते ही आपके सामने ICDS की तरफ से एक पॉपअप मैसेज आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा “आपका आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज कर लिया गया है…..”

बिहार कन्या उत्थान योजना फॉर्म सफलता पूर्वक दर्ज कर लिया गया है

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे

तो इस प्रकार से आपका बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जायेगा और कुछ ही दिन बाद अप्रूवल मिलने के बाद कन्या के माता के अकाउंट में पैसे आने सुरु हो जायेंगे.

kanya utthan yojana latest news 2020-21

कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य सरकार समय-समय पर नई-नई स्कीम निकालती रहती है.

फ़िलहाल इस योजना से जुड़े कुछ फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो रहे है.

जो लड़ियाँ 2020-21 में 10th या 12th की परीक्षा पास की है वो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. ताकि उनको 10 हजार की प्रोत्साहन राशी मिल सके.

तो यदि आपने या आपके आस-पास के किसी लड़की ने इस वर्ष 10th, 12th या स्नातक की परीक्षा पास किया है तो ऊपर तीनो योजना का लाभ उन्हें जरुर लेना चाहिए.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार से सम्बंधित सवाल-जवाब.

Q1. बिहार कन्या उत्थान योजना फॉर्म Pdf Download कैसे करे?

Ans: इसके लिए कोई फॉर्म नहीं है इसका आवेदन ऑनलाइन ही होता है. यदि कन्या का जन्म सरकारी अस्पताल में होता है तो वहाँ तो यह फॉर्म फ्री में ही अस्पताल वाले या आशा दीदी भर देती है.
लेकिन यदि कन्या का जन्म दुसरे जगह होता है तो यह फॉर्म आपको अपने से भरना पड़ेगा.

Q2. Kanya Utthan Yojana की Official Website कौन सी है?

Ans: कन्या उत्थान योजना बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट ICDSOnline.bih.nic.in है. इसी वेबसाइट से इस योजना के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन होता है.

Q3. Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का पैसा कब मिलता है.

Ans: एक बार जब आपका आवेदन एक्सेप्ट हो जायेगा तो आपको समय-समय पर पैसा मिलते रहेगा. जैसा ऊपर लिस्ट में बताया गया है.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन अप्लाई बिहार” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस आर्टिकल को WhatsApp और Facebook जैसे सोशल मिडिया साईट पर पर जरुर शेयर करे.

ताकि वो भी इस योजना के बारे में जान पाए और इसका लाभ ले सके.

अपना कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

2 thoughts on “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन अप्लाई 2021 बिहार”

Leave a Comment