3rd JP University Merit List of PG 2021

जेपी यूनिवर्सिटी की एडमिशन वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर 3rd JP University Merit List of PG जारी कर दिया गया है. इक्षुक व्यक्ति जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अपना नामांकन PG (Post Graduation) के सत्र 2018-20 और 2019-21 में करने के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

Jai Prakash University Allotment List of PG

Name of UniversityJai Prakash University, Chapra
Course NamePG [M.A./M.Sc./M.Com.]
Session2018-20 & 2019-21
Release of 1st Merit List 202025 October 2020
Release of 2nd Merit List 202012 December 2020
Release of 3rd Merit List 2020January 2021
Official websitehttp://jpv.bih.nic.in
https://jpvadmission.org

यदि आपने भी अपना नामांकन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत PG में कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको अपना नाम JPU PG Merit List 2020 में जरुर देखना चाहिए.

ऐसे देखे JP University PG Admission Merit List

स्टेप #1. सबसे पहले JP University की एडमिशन वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर निचे बटन पर क्लिक करके जाइए.

स्टेप #2. अब आपको सबसे निचे एक ऑप्शन दिखेगा Click here for 3rd merit list of PG इस पर आपको क्लिक करना है.

3rd JP University Merit List of PG

स्टेप #3 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जहाँ पर आपको ID डाल कर सर्च करना है.

Check Name in 3rd JP University Merit List of PG via ID

सर्च करते ही आपका नाम और डिटेल्स आ जायेगा साथ ही यह भी लिखा होगा की आपका एडमिशन किस कॉलेज में होगा.

JP University 2nd Merit List of PG

स्टेप #4. यदि आपने अपना नामांकन Session 2018-20 के लिए कराया है तो इसके निचे बने Click Here बटन पर क्लिक करना है.

और यदि आपने अपना नामांकन Session 2019-21 के लिए कराया है तो इसके निचे बने Click Here बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #5. क्लिक करते ही आपके सामने JP University PG Merit List आ जाएगी जिसमे आपका एप्लीकेशन नंबर नाम, आपके पिताजी का नाम, परसेंटेज, और परेफरेंस देखने को मिलेगा.

JP University PG Merit List Download pdf

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से JP University 3rd Merit List of PG देख सकते है और जान सकते है की आपको अपना एडमिशन किस कॉलेज में करवाना है.

आगे क्या करे JP University PG Merit List में नाम होने पर

यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको उस कॉलेज मे एडमिशन मिलेगा जो आपने एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त जिस प्रेफ्रेंस में दिया था जो यहाँ ऊपर दिखा रहा है. यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो अब आपने दुसरे कॉलेज पर क्लिक करके भी बारी-बारी से चेक कर सकते है. जो अपने फॉर्म भरते वक्त परेफरेंस में डाला था.

कॉलेज में नामांकन केलिए आपको एडमिशन फॉर्म जो आपके पास है. साथ में आपके पास उपलब्ध कॉलेज के सभी डाक्यूमेंट्स, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक इत्यादि ले कर उस कॉलेज में जाना है और नामांकन शुल्क जमा करके अपना नामांकन कारवा लेना है.

नामांकन करवाने के बाद यदि आप स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके National Scholarship के लिए आवेदन कैसे इसके बारे में जानिए.

More Scheme for Bihar Students

उपयोगी आर्टिकलपढ़ें के लिए
JP University UG Merit ListClick Here
Apply For Education Loan In HindiClick Here
Bihar Student Credit Card Yojana ApplyClick Here

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल JP University PG Merit List आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृप्या उनके साथ फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment