दिसंबर 2019 से सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने Plan बदल दिए है, ऐसे में आप Jio का नया प्लान (Jio ka naya Plan) जरुर जानना चाहते होंगे. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा. Jio का नया प्लान क्या है, कितने का है, और इसमें आपको क्या-क्या मिलेगा.

निचे के टेबल में मैंने Jio Recharge New Plan से सम्बंधित सभी स्कीम और उनपर मिलने वाले Offers को सही तरीके से लिखा है.
Jio का नया Plan 28 Days Validity के साथ

129 के रिचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए मिलेगा 2 GB डाटा, साथ में 300 SMS और 1000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 1 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
199 के रिचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए मिलेगा 1.5 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 1000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 1 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
249 के रिचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए मिलेगा 2 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 1000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 1 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
349 के रिचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए मिलेगा 3 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 1000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 1 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
Jio का नया Plan 56 Days Validity के साथ

399 के रिचार्ज पर आपको 56 दिनों के लिए मिलेगा 1.5 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 2000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 2 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
Alos Read: Airtel का नया प्लान
444 के रिचार्ज पर आपको 56 दिनों के लिए मिलेगा 2 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 2000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 2 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
Jio का नया Plan 84 Days Validity के साथ

329 के रिचार्ज पर आपको 84 दिनों के लिए मिलेगा 6 GB डाटा, साथ में 600 SMS और 3000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 3 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
555 के रिचार्ज पर आपको 84 दिनों के लिए मिलेगा 1.5 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 3000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 3 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
Also Read: idea का नया प्लान | idea ka naya Plan
599 के रिचार्ज पर आपको 84 दिनों के लिए मिलेगा 2 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 3000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 3 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
Jio का नया Plan 365 Days Validity के साथ

1299 के रिचार्ज पर आपको 365 दिनों के लिए मिलेगा 24 GB डाटा साथ में 3600 SMS और 12000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 12 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
2199 के रिचार्ज पर आपको 365 दिनों के लिए मिलेगा 1.5 GB डाटा, प्रतिदिन साथ में 100 SMS प्रतिदिन और 12000 मिनट अन्य Network पर बात करने के लिए. 12 हजार मिनट के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
Jio Ka Naya Plan और बेहतरीन तरीके से Video के माध्यम से जानिए!
आशा करता हु की यह आर्टिकल Jio का नया प्लान | Jio ka naya Plan आपको पसंद आया होगा.
सायद यह आपक दोस्त के कम आ सकता है इसलिए आपको इसे अपने दोस्त के साथ Whatsapp और Facebook पर Share जरुर करना चाहिए.
धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.