IRCTC Account कैसे बनाये : यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग अपने मोबाइल या लैपटॉप से करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास IRCTC Account और User ID जरुर होना चाहिए. इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की मात्र 5 मिनट में New IRCTC Account Kaise Banaye?

IRCTC Account बनाने के लिए जरुरी चीजे
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Important Link : IRCTC
Official Website | Click Here |
Android App | Click Here |
IOS App | Click Here |
IRCTC Registration | Click Here |
मोबाइल एप्प में IRCTC अकाउंट कैसे बनाये Quick Process
स्टेप 1. अपने मोबाइल में IRCTC App डाउनलोड और इनस्टॉल कीजिये – Click Here
स्टेप 2. नया IRCTC अकाउंट बनाने केलिए My Account>>Register User पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये और Next पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4. आगे आपको अपना एड्रेस डालकर कैप्चा साल्व्ड करना है और Register पर क्लिक करना है.
स्टेप 5. रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
स्टेप 6. OTP वेरीफाई करने के लिए आपको अपना IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 7. IRCTC एप्प में लॉग इन हो कर दोनों ओटीपी वेरीफाई करते ही आपका IRCTC अकाउंट बन जायेगा.
फ़ोन में IRCTC अकाउंट कैसे बनाये Step by Step
स्टेप 1. इ सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फ़ोन में IRCTC Rail Connect एप्प इनस्टॉल करना है.
स्टेप 2. इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपेन करना है और परमिशन Allow करना है. जब IRCTC एप्प खुल जाए तो सबसे निचे My Account वाले मेनू पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. आगे आपसे लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड माँगा जायेगा लेकिन आपको नया अकाउंट बनाने के लिए Register User पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. अब आपके सामने User Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा जहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है. जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजरनेम, जन्मतिथि इत्यादि.
Note: यूजर नेम आपको यूनिक डालना है और पासवर्ड में अंक, बड़ा एवं छोटा इंग्लिशलेटर जरुर होना चाहिए.
जैसे, Username: Nirajforhelp123 और Password: Kumar123 इस टाइप का होना चाहिए.

सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको Security Question में से कोई भी सवाल सेलेक्ट करना है और उसका जवाब लिख कर Next बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5. नेक्स्ट करते ही आपसे आपका पूरा एड्रेस पूछा जायेगा. एड्रेस भरने के बाद आपको Register बटन पर क्लीक करना है. रजिस्टर करते ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
स्टेप 6. OTP वेरीफाई करने के लिए आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर IRCTC App में Login करना होगा.

स्टेप 7. अब आपसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए OTP पूछा जायेगा. सही-सही ओटीपी डालने के बाद आपको Verify User बटन पर क्लिक करना है.
इतना करते ही आपका IRCTC अकाउंट बन जायेगा और आपको IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिल जायेगा.
नोट: IRCTC App में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होने के बाद आपको 4 अंको का पिन सेट जरुर कर लेना है ताकि बार-बार एप्प खोलने पर आईडी-पासवर्ड नहीं डालना पड़े.
ऑफिसियल वेबसाइट पर IRCTC User ID कैसे बनाये
यदि आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट से IRCTC Account बनाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर स्टेप बाई स्टेप फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट के यूजर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाइए.
स्टेप 2. अब Individual Registration के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरिये.
जैसे: User Name, Password, Security Question & Answer, Preferred Language इत्यादि.

नोट : यूजर नेम आपको यूनिक डालना है और पासवर्ड में अंक, बड़ा एवं छोटा इंग्लिशलेटर जरुर होना चाहिए.
Example:- Username: Nirajforhelp और Password: Kumar123 इस टाइप का होना चाहिए.
स्टेप 3. आगे आपको Personal Details सेक्शन में Name, Gender, Date Of Birth, Marital Status, Country, Email ID और मोबाइल नंबर इत्यादि भरना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4. अंत में आपको अपना एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स भरना है और कैप्चा साल्व्ड करके Register बटन पर क्लिक करना है. रजिस्टर करते ही ही आपका अकाउंट रजिस्टर्ड हो जायेगा.

स्टेप 5. IRCTC अकाउंट को पूरी तरह एक्टिवेट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर OTP आएगा उसे वेरीफाई करना होगा. इसके लिए आपको IRCTC के लॉग इन पेज पर जा कर अपना वही यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा जो आपने अभी-अभी बनाया है.
स्टेप 6. लॉग इन करते ही आपके मोबाइल और ईमेल आईडी दोनों पर OTP आएगा जिसे खली बॉक्स में आपको डाल कर आपको वेरीफाई करना होता है. वेरीफाई करते ही आपका IRCTC Account बन जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना IRCTC का अकाउंट या फिर कहे यूजर आईडी बना सकते है.
ट्रेन से सम्बंधित अन्य आर्टिकल
Check Train Running Status On Whatsapp | Click Here |
More Topic | Available Soon |
IRCTC New Account Opening FAQ
Q1. क्या एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से दोबारा IRCTC अकाउंट बना सकते है?
Ans: नहीं ! आप एक मोबाइल और एक ईमेल से एक ही आईआरसीटीसी अकाउंट बना सकते है. दुबार बनाने के लिए अलग मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लगेगा.
Q2. IRCTC Invalid User Problem solved कैसे करे?
Ans: यदि यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने पर Invalid User दिखा रहा है तो इसका मतलब है आपने या तो यूजर आईडी गलत डाला है या पासवर्ड गलत डाला है.
और भी सवाल-जवाब जल्दी ही अपडेट किये जायेंगे.
यदि आपके मन में भी कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछिये मैं उसका जवाब जरुर दूंगा और उसे IRCTC New Account Opening FAQ में ऐड करूँगा.
अब आपकी बारी शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और “IRCTC का नया अकाउंट कैसे बनाये?” टॉपिक से सम्बंधित आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे. जैसे: IRCTC Account Kaise Banaye, New IRCTC Account कैसे बनाये 2021, IRCTC New Account Opening, IRCTC New Account Login, IRCTC New Account Create 2021, Create IRCTC Account in PayTM or IRCTC App, New IRCTC User ID Kaise Banaye, IRCTC ID Kaise Banaye, IRCTC में नया अकाउंट कैसे बनाये, PayTM या IRCTC App में IRCTC अकाउंट कैसे बनाये, IRCTC New Account Opening Process Step by Step
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.