Hello दोस्तों, यदि आपके SIM की Validity ख़त्म हो गई है SIM कंपनियों के नए निमय के मुताबीक, तो आप अपने Main Balance का इस्तेमाल करके अपने Number की Validity बढ़ा सकते है. जानने के लिए इस Article Increase Validity of Sim Card From Main Balance को ध्यान से पढिये.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
Ussd Code to Increase Validity of Sim Card From Main Balance.
SIM कम्पनियो के नये नियम के अनुसार अब आपको अपने SIM पर Incoming और Outging Calls को चालू रखने के लिए प्रत्येक 28 दिन पर 35 या 24 रुपये का Recharge कराना पड़ रहा है.
बहुत ऐसे Users है अपने SIM पर ज्यादातर Incomeing Call का ही आनंद लेते है, ऐसे में उन्हें प्रत्येक 28 दिन पर 35 या 24 रूपये का Recharge करवाना और वो भी केवल Incomeing Call के लिए थोडा मुशकिल हो जाता है.
आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा, जिसकी मदद से आप 35 रूपये में 28 दिन नहीं बल्कि 56 दिन तक Incomeing और Outgoing Call का आनंद ले सकते है.
दरसल बात ये है की जब भी आप 35 रूपये का 35 रूपये कर Recharge कराते है तो आपको मिलता है 26 रुपये का Talktime और 28 दिन के लिए Incomeing और Outgoing Calls की Validity. अब ज्यादातर लोग केवल Incomeing Call ही करते है. तो उनका Main Balance जो 26 रुपये (Talktime) होता है वो वैसे ही रह जाता है.
आप उसी Main Balance का इस्तेमाल करके फिर से 28 दिन के लिए अपने Incoming और Outgoing Calls की Validity को बढ़ा सकते है. इसके लिए बस आपको एक USSD Code Mobile से डायल करना है. ये USSD Codes अलग-अलग कंपनी के लिए अलग-अलग होता है.
How to increase Validity of Sim Services ?
सबसे पहले ये सुनिश्चित करे की आपके SIM में Main Balance 24 रुपये से अधिक हो. और तब निचे दिए गए कंपनियो के लिए अलग-अलग USSD Codes का इस्तेमाल करे.
How to Increase Validity of Airtel Sim?
- *121*51#
- इसके लिए आपके Account में 23 रुपये होने चाहिए. आपको मिलेगा 28 दिन के लिए Incomeing और Outgoing Validity Increment.
How to Increase Validity of Idea Sim?
- *369*24# या *150*24#
- इसके लिए आपके Account में 24 रुपये होने चाहिए. आपको मिलेगा 28 दिन के लिए Incomeing और Outgoing Validity Increment.
How to Increase Validity of Vodafone Sim?
- *121*24# या *444*24#
- इसके लिए आपके Account में 24 रुपये होने चाहिए. आपको मिलेगा 28 दिन के लिए Incomeing और Outgoing Validity Increment.
आशा करता हूँ की ये Article Increase Validity of Sim Card From Main Balance आपको बेहद पसंद आया होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे ताकि वे भी इस Trick की मदद से अपने SIM की Validity बढ़ा सके.
आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो!
sir mere main nahi ho raha hai koi aur used code batao na
Harish jee please aap dobara try kijiye ya fir 198 par customer care se call karke baat kijiye. Wo aapko aapki samsya ka samadhan batayenge. OK Thank You.
मेरे मोबाइल का वैलिडिटी बढ़ाना है कैसे बढ़ाएं और हर महीने खत्म हो जाता है अभी तो ₹79 का हो गया इतना बड़ा अमीर आदमी थोड़ी हूं बैलेंस करवा लूंगा
Dhirendra jee Company ko run karna hai to paise to customer se hi collect karna hoga n. isliye aapko har mahie 79 ka recharge karwana hi hoga. OK Thank You.
Super tips
nice information bro good job.
धन्यवाद आशोक जी