Income Certificate Online Bihar | आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन बिहार

आय प्रमाण पात्र की आवश्यकता तो सभी को होती है ऐसे ये यदि आप बिहार से है और Income Certificate Online Bihar से बनवाना चाहते है. तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़िए.

Income Certificate Online Bihar  आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन बिहार

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

लेकिन इससे पहले आय प्रमाण पत्र एवं इससे जुडी कुछ रोचक जानकारियों के बारे में जान लेते है.

आय प्रमाण पत्र क्या है इसकी आवश्यकता क्यों होती है?

राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया वैसा प्रमाण पत्र जिसमे यह लिखा हो की किसी व्यक्ति विशेष की सभी स्रोतों से मिलाकर कुल आय एक वर्ष में कितने रुपये है.

वैसे प्रमाण पत्र को उस व्यक्ति विशेष का आय प्रमाण पत्र कहते है.

आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता निम्नलिखित कार्यो के लिए होती है.

बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

बिहार राज्य में आय प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन करना है और 10-12 दिन बाद अपने ब्लॉक में जा कर इसे ले लेना है.

यदि आप चाहे तो आय प्रमाण पत्र बनवाने के लीये ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉक एवं कर्मचारियों के चक्कर लगाने पड़ेंगे.

इसलिए बेहतर यही है की आप ऑनलाइन ही आय प्रमाण पत्र बनवाइए. जिसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी आप आगे पढेंगे.

लेकिन यदि आप बिना ब्लाक में गए अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है और बिना ब्लाक में गए ही उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए मैंने एक दूसरा आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी को शेयर किया है.

Bihar Income Certificate Online Apply | Step By Step Guide

स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है RTPS Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Search Result for RTPS Bihar in Google

स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने लोक सेवाओं का अधिकार बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.

यहाँ पर आपको बाएँ तरफ बने मेनू में Apply Online पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप #3. अब आगे आपको महत्वपूर्ण सुचना पढना है और निचे मैं सहमत हूँ पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

लोक सेवाओं का अधिकार महत्वपूर्ण सूचना

स्टेप #4. क्लिक करते ही आपसे पूछा जायेगा की आप अपना प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करना चाहते है. यहाँ पर आपको ब्लॉक पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select Block on Bihar Right to P U B L I C Service Website

स्टेप #5. Block पर टिक करते ही आपसे आधार नंबर नाम और आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा.

आधार नंबर डालने के बाद निचे बने बॉक्स पर टिक (☑) कीजिये. अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखिए एवं उसके निचे Certificate वाले ऑप्शन में आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन (अंचल अधिकारी) चुनिए.

आगे अपना मोबाइल नंबर डाल कर Next बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन बिहार

स्टेप #6. अब जो आधार नंबर आपने दिया है उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा. जिसे आपको वेरीफाई करना है.

Verify करने के लिए आपको OTP भरना है एवं Verify Code बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

how to make income certificate in bihar

नोट: यदि आप जिनका आय प्रमाण पत्र बना रहे है उनके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आप अपना आधार नंबर डालिए. जिसमे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो और निचे Mobile Number वाले ऑप्शन में उनका नंबर डालिए जिनका आप बनाना चाहते है.

ऊपर वाला नोट एक ट्रिक है जिसकी मदद से आप बिना आधार में जुड़े मोबाइल नंबर के आप आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

यदि यह वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है तो मैंने एक दूसरा आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी को शेयर किया है. कैसे आप बिना ब्लाक में गए अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना सकते है और बिना ब्लाक में गए ही उसे ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते है. जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #7. OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म (आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र) खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी है.

सबसे पहले आपको अभिवादन चुनना है आगे अपने माता पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखना है.

अपना पूरा पता भरना है. और यह प्रमाणपत्र आप किस उदेश्य के लिए बनवा रहे है यह भी जानकारी देना है.

आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबसे निचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने हेतु आवेदन पत्र

स्टेप #8. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्वयं सपथ पत्र आजायेगा जिसमे लिखा होगा की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है.

सपथ पत्र को सही से पढ़ लेना है और निचे I Agree पर टिक (☑) करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्वयं सपथ पत्र बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने हेतु

स्टेप #9. सबमिट करते ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और आपके सामने आपका Receipt खुल कर आ जायेगा. साथ ही साथ आपको एक Application ID भी मिल जायेगा.

Bihar Online Income Certificate Apply Receipt

इस रिसिप्ट को प्रिंट करके या इसका स्क्रीनशॉट ले कर आपको अपने पास सुरक्षति रख लेना है. और रिसिप्ट पर लिखे सेवा प्रदान करने की तिथि के दिन आपको अपने ब्लॉक में अपना आधार कार्ड और यह रिसिप्ट ले कर जाना है.

वहाँ पर जब आप अपना आधार कार्ड और इस रिसिप्ट को दिखायेंगे तो आपको आपका आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा.

बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए

डॉक्यूमेंट बनवाइएजानने के लिए
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here

आगे आप इसी Application ID के मदद से अपने आय प्रमाणपत्र का स्टेटस भी चेक कर पाएंगे की आपका आय बना है नहीं.

Income Certificate Online Bihar Status Check

आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 10-12 दिन बाद आपका आय बन जाता है.

लेकिन इसके बिच या बाद आप अपने आय प्रमाण पत्र का स्टेटस देखना चाहते है की आपका आय प्रमाण पत्र बना है या नहीं तो इसके लिए आपको बिहार आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करना होगा.

Bihar Income Certificate Online Status Check करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्टेप #1. पहले तो आपको Bihar Right to P U B L I C Service की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और बाएँ तरफ बने मेनू में Application Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Application Status Bihar Right to P U B L I C Service

स्टेप #2. अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना Application ID डालना है और Status बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Income Certificate Online Bihar Status Check

स्टेप #3. अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस खुल कर आ जायेगा.

Bihar Income Certificate Online Status Check

जिसमे लिखा होगा की आपने कौन सा डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए आवेदन किया है और आपका डॉक्यूमेंट बना है या नहीं या Under Process है. यदि नहीं बना है तो क्यों और कब तक बन जायेगा. इत्यादि सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

Also Read: बिहार निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

यदि आपने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जमा किया है और आपको वहाँ से रिसीविंग मिला है.

तो आप उस रिसीविंग पर लिखे Application ID (आवेदन संख्या) एवं Application Date (आवेदन की तिथि) की मदद से अपने आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है.

आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है.

स्टेप #1. Bihar Right to P U B L I C Service की ऑफिसियल वेबसाइट जाइए और बाएँ तरफ बने मेनू में Download Digitally Certificates पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Caste Certificate Online Download

स्टेप #2. आगे जो पेज खुलेगा इसमें आपको Application ID और Application Date डालना है और उसके बाद Download Now बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोट में है.

बिहार जाती, आय और निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड

स्टेप #3. Download Now पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में आपका आय प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा. जिसका प्रिंट आउट निकलकर आप उसे कही भी और किस भी काम में लगा सकते है.

बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. आय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

Ans: आय प्रमाण पत्र की वैध्यता अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हिसाब से होती है कही पर इसकी वैद्यता 1 साल तक होती है तो कहीं पर 6 माह तक.

Q2. आय प्रमाण पत्र कौन बनाता है?

Ans: आय प्रमाण पत्र सरकारी अधिकारिओं के द्वारा जारी किया जाता है.
यदि आप Block स्तर पर अपना आय बनवाते है तो यह अंचल अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है और अनुमंडल स्तर पर बनवाने पर आय प्रमाण पत्र SDO के द्वारा जारी किया जाता है.

Q3. आय प्रमाण पत्र फार्म pdf डाउनलोड कैसे करे?

Ans: वैसे तो आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको कोई फॉर्म की जरुरत नहीं होती है. लेकिन हाँ यदि आप ऑफलाइन अपने ब्लॉक से बनवाना चाहते है तो आपको यह फॉर्म वहीँ पर किसी दुकान पर मिल जायेगा.

Q4. Online Income Certificate बनवाने के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा.

Ans: इसके लिए बस आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल “Income Certificate Online Bihar | आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन बिहार” आपको पसंद आया तो कृप्या इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर कीजिये.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

12 thoughts on “Income Certificate Online Bihar | आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन बिहार”

  1. सर
    आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे ऐड करें कोई तरीका बताएं

    Reply
        • Sandeep Jee Apply to aap kar sakte hai lekina adhikariyo ne yadi Janch badhiya se ki aur unhone dekh liya to fir Aapka Income Certificate Issue nahi hoga. Isliye behtar hai aap pahle Apne Aadhar Card me address Sudhar karwa lijiye uske baad hi Income Certificate banwane ke liye apply kijiye.

          Aadhar Card me Addres Kaise sudhare iske liye maine already article likha hai aap use padh sakte hai.

          Reply

Leave a Comment