दिसंबर 2019 से सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने Plan बदल दिए है, ऐसे में आप आइडिया का नया प्लान (idea ka naya Plan) जरुर जानना चाहते होंगे. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा. idea का नया प्लान क्या है, कितने का है, और इसमें आपको क्या-क्या मिलेगा.

निचे के टेबल में मैंने idea Recharge New Plan से सम्बंधित सभी स्कीम और उनपर मिलने वाले Offers को सही तरीके से लिखा है.
Idea Combo Pack – idea Ka Naya Plan

जो रिचार्ज आप पहले केवल सिम कार्ड को चालू रखने के लिए, यानी फ़ोन आने जाने के लिए 35 रुपये का करते थे जिसमे आपको 26 रुपये का टॉकटाइम और 100 MB डाटा मिलता था, पुरे 28 दिनों के लिए.
अब आपको वही रिचार्ज के बदले 49 रुपये का रिचार्ज हर महीने करवाना पड़ेगा. 49 के रिचार्ज पर आपको मिलेगा 38 रुपये का टॉकटाइम और 100 MB डाटा, पुरे 28 दिनों के लिए.
Also Read: Airtel का नया प्लान
जो रिचार्ज आप पहले 65 रुपये का करते थे जिसमे आपको 65 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलता था, पुरे 28 दिनों के लिए.
अब आपको 79 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. 79 के रिचार्ज पर आपको मिलेगा 64 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डाटा, पुरे 28 दिनों के लिए.
Idea Unlimited Pack 28 Days Validity – idea Ka Naya Plan

149 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 1000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
149 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 300 SMS और सिर्फ 2 GB डाटा मिलेगा, जिसे आपको 28 दिनों तक चलाना है.
249 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 1000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
249 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 100 SMS/ Day और 1.5 GB डाटा प्रतिदिन, जो आपको 28 दिनों तक मिलेगा.
299 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 1000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
299 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 100 SMS/ Day और 2 GB डाटा प्रतिदिन, जो आपको 28 दिनों तक मिलेगा.
- 1000 मिनट का जो लिमिट था वो अब हट गया है – यहाँ पढ़िए – Airtel, Idea & Vodafone Free Means Free Call Offer No 1000 मिनट लिमिट
399 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 1000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
399 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 100 SMS/ Day और 2 GB डाटा प्रतिदिन, जो आपको 28 दिनों तक मिलेगा.
Idea Unlimited Pack 84 Days Validity – idea Ka Naya Plan

379 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 3000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
379 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 1000 SMS और 6 GB डाटा इतने में ही आपको 84 दिनों तक चलाना पड़ेगा.
599 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 3000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
599 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 100 SMS/ Day और 1.5 GB डाटा प्रतिदिन, जो आपको 84 दिनों तक मिलेगा.
- 3000 मिनट का जो लिमिट था वो अब हट गया है – यहाँ पढ़िए – Airtel, Idea & Vodafone Free Means Free Call Offer No 3000 मिनट लिमिट
699 का रिचार्ज करने पर आपको मिलेगा, 3000 मिनट दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए और idea पर बात करने के लिए Unlimited. दुसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट ख़तम होने के बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे.
699 के रिचार्ज पर डाटा और SMS की बात करे तो आपको 100 SMS/ Day और 2 GB डाटा प्रतिदिन, जो आपको 84 दिनों तक मिलेगा.
Idea Unlimited Pack 365 Days Validity – idea Ka Naya Plan

मेरी राय मानिये तो आपको कभी भी 84 दिन की वैधता वाले से ज्यादा का रिचार्ज नहीं करवाना चाहिए.
क्योंकि आपको ज्यादा कुछ फायदा तो नहीं होता बल्कि आप उल्टा उस कंपनी के साथ 1 साल के लिए बंध जाते है.
ऐसे में यदि आपको कही दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़े जहाँ उस कंपनी का नेटवर्क सही नहीं काम करता हो तब तो का काम हो जायेगा आप फस जायेंगे.
चाह कर भी आप अपने सीमे को नहीं Port करा पाएंगे. या प्लान बदल पाएंगे.
अब आप की बारी Share कीजिये
आशा करता हु की यह आर्टिकल idea का नया प्लान | idea ka naya Plan आपको पसंद आया होगा.
सायद यह आपक दोस्त के कम आ सकता है इसलिए आपको इसे अपने दोस्त के साथ Whatsapp और Facebook Share जरुर करना चाहिए.
धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.