- How to Port Mobile Number to Jio Hindi ?
- How to Port Your Number To Reliance Jio From Vodafone, Airtel And Idea Hindi
- How to port your existing mobile number to reliance jio Hindi ?
क्या आप अपने वर्तमान मोबाइल नंबर को Jio में Port करवाना चाहते है ? क्या आप बिना अपना नंबर बदले Jio का Sim लेना चाहते है ?
इस Artical मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने वर्तमान मोबाइल नंबर को Jio में Port करा पाएंगे.
How to Port Mobile Number to Jio Hindi
- सबसे पहले आपको आपने उसी नंबर से एक Massage सेंड करना है, जिस नंबर को आप Jio में Port कराना चाहते है.
- Massage ऐसे Type करना है PORT 7250****70 (पोर्ट उसके बाद एक स्पेस देना है और उसके बाद अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखना है) और उसे 1900 पर भेज देना है.
- 1900 नंबर TRAI का सेंट्रल नंबर है.
- Massage भेजने के तुरंत बाद आपको एक Massage आएगा जिसमे आपको एक Port कोड आएगा जिसे हम UPC (Unique porting code) भी कहते है.
अब आगे आपको Play Store से My Jio app को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है. और Jio Coupon Code generate(बनाना) करना है.Ignor this one !
( फ़िलहाल के समय में आप इस Step को छोड़ भी सकते है.)
- UPC (Unique Porting Code) को कही नोट कर ले और उस कोड के साथ अपना Phone, पहचान पत्र या आधार कार्ड लेकर नजदीकी Jio Store, Reliance Digital या Dx Mini Store अथवा Jio Retailer के पास जाए.
- जाकर उनसे अपने मोबाइल नंबर को Jio में Port करने के लिए कहे.
- दुकानदार आपसे UPC(Unique Porting Code), Jio Coupon Code, और Handset मांगेगा. सभी Details उसे दिखा दे.
बस कुछ ही मिनट के बाद दुकानदार आपको एक नया Jio का सिम देगा और 7 दिन के भीतर आपका वर्तमान नंबर Jio में Port हो जायेगा.
Mobile Number को Jio में Port करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे.
- फ़िलहाल जो सिम आप इस्तमाल कर रहे है उसपर कोई Loan बकाया नहीं होना चाहिए.
- भारत सरकार के आदेशानुसार आपके नंबर को Jio में Port करने के लिए 7 दिन का समय लगेगा.
- इन 7 दिनों तक आपकी Phone Call, SMS और Internet की सेवाए बाधित नहीं होंगी.
- जैसे ही आपका वर्तमान Sim बंद होगा दूसरा Jio का Sim चालू हो जायेगा. उसपर अब Network आपने लगेगा.
आशा करता हु की ये पोस्ट Mobile Number Jio me kaise Port kare, आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp पर Share करे.
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो अपने मोबाइल नंबर को Jio में कैसे Port करें इससे सम्बंधित तो आप निचे Comment में जरुर लिखे.
मैं आपके Comment का रिप्लाई जरुर दूंगा.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
Thanks for this article
Nice article.
Thank you pradeep jee
Bahut Badiya Tarike Se Samjhaya hai Apne Porting ke Bare Me.
Iske Liye Thanks.
thank you Ravi jee
aap aise hi hamare sath jude rahiye
Bhut badiya hai bhai keep it up bhut agge tak jaye go aap and nirajforhelp
aap aise hi kripa-drishti banaye rakhiye aur ham sabhi saath milar bahut aage tak chalenge.
Thank you for Comment by Heart!