Hello Friends, कई बार हमें किसी फोटो या Image पर लिखे Text काफी पसंद आ जाते है और हम उन्हें किसी के पास भेजने के लिए उन्हें type करना सुरु कर देते है और उसके बाद उसे भेजते है. How to convert Photos Image into text

लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की Internet पर ऐसे भी Tools मौजूद है जिनकी मदद से हम Image या फोटो में लिखे Text को बड़ी ही आसानी से हम Word Excel या Text Document में Convert कर सकते है.
वैसे तो Internet पर आपको बहुत सी Website मिल जाएँगी जो ये Service Provide करती है, लेकिन आज हम जिस Website के बारे में आपको बताने वाले है ये Website उन सबसे बेहतर है.
इसीलिए तो ये website इस प्रकार के website में Top 1 पर है.
Image या Photo को Text में Convert करने की जरुरत क्यों होती है
अक्सर हमें Image या Photos को text में convert करने कि जरुरत निम्नलिखित कारणों से होती है.
- बहुत बार आपको कोई प्रोजेक्ट दिया जाता है जिसमे कुछ image और text होते है और उन्हें आपको type करना होता है, लेकिन उसमे बहुत अधिक word होते है जिन्हें type करने में आपको काफी समय लग जाता है.
- जब किसी image या फोटो में Text Editing करनी होती है तो हमें Photoshop या अन्य किसी फोटो editing software में काफी समय लग जाता है, Text के Format और size को समझने में.
- जब आपको किसी Xerox copy से देख कर text type करना होता है तो आपका काफी सारा time बर्बाद हो जाता है, उस स्थिति में आप उस Xerox copy को JPEG (photo) format में Scan करके और Text में convert करेक आप अपना समय बचा सकते है.
Photo या Image को Text में convert करने के फ़ायदे
- आपके समय और पैसे की बचत होगी.
- यदि आप एक Blogger है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योकी internet पर Image/Photo या video से ज्यादा लोग Text पर विस्वाश करते है.
- हालाँकि ये service बिलकुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
- यदि किसी फोटो में गलती सी Text की spelling गलत हो गई है तो आप उसे सुधार सकते है.
- आप Text को अपनी स्टाइल और format में लिख सकते है ( convert करने के बाद )
Also read: How to Convert Youtube Video in MP3.
फोटो या image को Text document में कैसे convert करे
Step 1. सबसे पहले आप Onlineocr.net website पर जाइए |
Step 2. अब select फाइल पर click करके वो file/photo select कीजिये जिसे आप text में convert करना चाहते है |
Step 3. आगे Language (भाषा) select कीजिये ( आपका document जिस भाषा में है )
Step 4. अब File format select कीजिये |
Step 5. और अंत में Convert पर click कर दे |
Step 6. बस कुछ ही समय में वो सभी text जो आपके image या photo में थे वो आपके सामने text फाइल में आ जायेंगे आप उन्हें copy कर जहा चाहे सेव कर सकते है या word और excel format में download भी कर सकते है
Also read: How to Recover delete file from Google drive
Also read: What is PAN Card in Hindi./PAN Card ?
इस तरीके की मदद से आप अपना काफी समय बचा सकते है | आशा करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे, ताकि वे भी इसे जान सके.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो |