दोस्तों कई बार जब हम अपने दोस्त को कॉल करते है तो हमें कुछ इस प्रकार से सुनने को मिलता है, “आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वो अभी किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त है कृपया इंतजार करे या थोड़ी देर बाद पुनः कॉल करे”. How to Activate Call Waiting – Hindi
और कई बार जब हम किसी को कॉल करते है तो हमें कुछ इस प्रकार से सुनने को मिलता है, “जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते है वो किसी दुसरे नंबर पर व्यस्त है”. और कॉल अपने आप कट जाता है. Call Waiting Activate कैसे करे?

तो ऐसे में आप भी सोचते होंगे की जब कोई दूसरा आपको कॉल करे और उस वक्त आप पहले कॉल पर व्यस्त हो तो दुसरे व्यक्ति का कॉल वेटिंग में आये.
मतलब दूसरा व्यक्ति जो आपको कॉल करे उसे सुनाई दे “आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वो अभी किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त है कृपया इंतजार करे या थोड़ी देर बाद पुनः कॉल करे” और आपके मोबाइल पर टू-टू-टू-टू करके Notification आये की आपके नंबर पर कोई दूसरा कॉल आ रहा है.
यदि आप भी अपने मोबाइल पर कुछ इस प्रकार से सेटिंग करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में कुछ इस प्रकार से सेटिंग कर पाएंगे की जब आप बात कर रहे हो और आपको कोई दूसरा कॉल आये तो वो वेटिंग में आये.
इससे आपको कॉल करने वाला परेशान नहीं होगा और आपका भी कोई महत्वपूर्ण कॉल मिस नहीं होगा.
Call Waiting Activate कैसे करे?
सबसे पहले आपको अपने फोन में डायलर ओपन करना है, जहाँ से आप कोई भी नंबर डायल करके फ़ोन करते है.

उसके बाद आपको एक नंबर डायल करना है *#43# और कॉल करना है यदि आपके मोबाइल में 2 सिम है तो आपको उसी सिम से कॉल करना है जिस सिम पर आप Call Waiting When Busy on Another Call एक्टिवेट करना चाहते है.

Call करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार का Massage फ़्लैश होगा जिसमे लिखा होगा की Call Waiting. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

जब भी आप इस सेटिंग को हटाना चाहते है तो फिर से आपको यही नंबर डायल करना होगा. *#43# और फिर उसी सिम से कॉल करना होगा जिस पर आप इसे बंद करना चाहते है.
Also Read: Airtel Free Hello Tune | Caller Tune Activate कैसे करे?
Also Read: Call Airtel Customer Care Number 2019.[Latest Trick]
और आपका Call Waiting Deactivate / Desable हो जायेगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

तो कुछ इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल पर Call Waiting When Busy on Another Call की सेटिंग को Enable और Disable कर सकते है.
और जब भी आप किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त होंगे तो आपको कॉल करने वाले समझ जायेंगे की अभी आप बात कर रहे है और वो इंतजार करेंगे की आप उनका फ़ोन कब उठाएंगे.
अब आपकी बारी – Share कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल How to Activate Call Waiting – Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस Article को उसके साथ Whatsapp और Facebook पर Share करे. ताकि वे भी इसके बारे में जान पायें.
आपका कीमती समय निकलकर इस Article को पढने केलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
निचे 5 Star की Rating में आप हमें Star Rating भी दीजिए ताकि मैं आपके लिए इसी प्रकार के और बढ़िया-बढ़िया Article लिख पाऊं जिससे आपकी मदद हो.
Thank ???????? you sir. Plzz. Visit my blog
https://synootech.blogspot.com/?m=1