हेल्थ आईडी कार्ड सभी भारतीय लोगो को लिए बेहद ही जरुरी डॉक्यूमेंट होने वाला है, भविष्य में इसकी मान्यता Health Sector में आधार कार्ड के जैसी ही होने वाली है.
ऐसे में यदि आपने भी डिजिटल या यूनिक हेल्थ ID कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब Digital Health ID Card Download करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे? उसका प्रिंट आउट कैसे निकाले? इत्यादि सब कुछ.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
Health ID Card Download Online
आर्टिकल | डिजिटल हेल्थ ID कार्ड डाउनलोड |
ID कार्ड संख्या | 14 अंको का |
योजना | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन |
लाभार्थी | सभी भारतीय नागरिक |
वेबसाइट | HealthID.ndhm.gov.in |
हेल्पलाइन | 1800114477 |
डाउनलोड शुल्क | ₹ 0 रूपया |
डिजिटल हेल्थ ID कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Quick Process
Step 1 हेल्थ ID कार्ड की वेबसाइट के लॉगिन पेज पर जाइए – HealthID.ndhm.gov.in
Step 2 Health ID Number या PHR Address और जन्मवर्ष भरकर Submit कीजिये.
Step 3 Login via Aadhar/Mobile OTP पर क्लिक कर ओटीपी डालकर Login कीजिये.
Step 4 अब आपके सामने आपका Health ID Card खुल कर आ जायेगा.
Step 5 हेल्थ आईडी कार्ड के निचे Download बटन पर क्लिक कीजिये.
आपका Health ID Card Download हो जायेगा, अब आप इसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है और जब चाहे-जहाँ चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर ऑनलाइन हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है आगे आर्टिकल में बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Download Health ID Card PDF Online – Step by Step Process
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके National Health Authority की वेबसाइट Digital Health ID Card के लॉग इन पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अपना Health ID Number या PHR Address डालकर I’m not a robot पर टिक करना है. उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको पुनः I’m not a robot पर टिक करके, Login via Aadhar OTP या Login via Mobie OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आयेगा, आपको सही-सही ओटीपी डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप 5 लॉगिन करते ही आपका हेल्थ कार्ड प्रोफाइल खुल जाएगा और आपके सामने आपका Health ID Card आ जायेगा. आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले करके प्रिंट करवा सकते है.
या फिर हेल्थ आईडी कार्ड के निचे दिए गए Download Health ID Card बटन पर क्लिक करके भी आप Digital & Unique Health ID Card Download कर सकते है. जैसा निचे फोटो में है.
हेल्थ आदि कार्ड डाउनलोड होने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिये और जब चाहे जहाँ चाहे इसका इस्तेमा कीजिये और अपने हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से इस कार्ड में स्टोर कीजिये.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनने वाल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
FAQ: Health ID Card Download & Print सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. हेल्थ आईडी कार्ड कितने अंको का होता है?
Ans: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड पर 14 अंको का यूनिक नंबर लिखा होता है जो हर हेल्थ कार्ड के लिए अलग-अलग होता है.
Q2. NDHM का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: NDHM का फुल फॉर्म है National Digital Health Mission जिसका हिंदी अर्थ है राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन.
Q3. ABDM का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: ABDM का फुल फॉर्म है Ayushman Bharat Digital Mission जिसका हिंदी अर्थ है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन.
Health ID Card संबधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | Digital Health ID Card Online Registration |
➤➤ | डिजिटल हेल्थ कार्ड में सुधार कैसे करे? (Coming Soon) |
➤➤ | यूनिक हेल्थ कार्ड Re-KYC वेरिफिकेशन कैसे करे? (Coming Soon) |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Health ID Card Download PDF” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे डिजिटल हेल्थ कार्ड डाउनलोड कैसे करे? इससे संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Unique Health ID Card Download, Digital Health ID Card Download PDF, Online Health ID card Download & Print, Health ID Card Download Kaise Kare, Ayusman Bharat Health Card Download, ABDM Health Card Download, Health Card Download NDHM, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है डिजिटल या यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.