आज के इस डिजिटल ज़माने में गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी का होना कितना जरुरी है यह तो आप जानते है. ऐसे में यदि आप भी अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल अकाउंट बनाना चाहते है
तो यह आर्टिकल गूगल अकाउंट कैसे बनाये? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं, गूगल खाता कैसे बनाएं और जीमेल अकाउंट कैसे बनाये?
नया गूगल अकाउंट कैसे बनायें?
आर्टिकल | Google Account कैसे बनाये |
डिवाइस | Jio Phone, Mobile, Laptop & Computer |
डायरेक्ट लिंक | Create Google Account |
Google Account बनाने के फायदे
जब भी हम कोई नया मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप खरीदते हैं तो हमें नया गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है या पहले से बने अकाउंट के साथ लॉगइन करना पड़ता है ताकि हम निम्नलिखित काम कर पायें और यही फायदे भी है गूगल अकाउंट बनाने का.
- YouTube पर मनपसंद विडियो देखना.
- Gmail के जरिये अपने दोस्तों को ईमेल भेजना.
- Play Store से ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करना.
- कॉलेज या स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म भरना.
- सरकारी नौकरी आवेदन फॉर्म भरते समय ईमेल आईडी देना.
गूगल अकाउंट बनाने के लिए जरुरी चीजें
- नाम और जन्म तिथि
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर
गूगल अकाउंट कैसे बनाये? Quick Process
स्टेप-1 गूगल साइनअप पेज पर जाइए – Click Here
स्टेप-2 नाम, यूजर आईडी और पासवर्ड डालिए.
स्टेप-3 अंत में Next/आगे बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप-4 मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
स्टेप-5 आपका गूगल अकाउंट बन जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मात्र 1-2 मिनट में ही गूगल अकाउंट बना सकते है.
यदि अभी भी आपको नया गूगल खाता बनाने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िये, आपका काम हो जायेगा.
Google Account Kaise Banaye? Step by Step
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके गूगल साइनअप पेज पर जाना है.
स्टेप-2 अब आपके सामने नया Google खाता बनाने का फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना नाम, उपयोगकर्ता नाम (User ID) और पासवर्ड डालकर आगे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 अब आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डालकर जेंडर सेलेक्ट करना है, और आगे बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप-4 क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे OTP होगा आपको OTP डालकर Verify बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप-5 अंत में आपको गूगल के प्राइवेसी और पोलिसी को एक्सेप्ट करके Next करना है. बस इतना करते ही आपका गूगल अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा.
आपको एक ईमेल आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा. जो यूजर नेम आपने पहले फॉर्म भरते समय डाला था आपका यूजर आईडी होगा और पासवर्ड जो आपने दो बार डाला था वो पासवर्ड होगा.
इस गूगल अकाउंट की मदद से आप बड़ी ही आसानी से गूगल के सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर पाएंगे.
गूगल क्या है और Google के कितने प्रोडक्ट है?
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है इसके साथ साथ गूगल के लगभग 250+ प्रोडक्टस है जिसका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में ऊपर बनाये गए गूगल अकाउंट की मदद से कर सकते है.
गूगल के कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट निम्नलिखित है.
Google Search, G Mail, Google Docs, Google Plus, Google Drive, Google Translate, Google Maps, Google Ad Words, Play Store, and Google News, YouTube, Blogger इत्यादि…
गूगल अकाउंट को आप आम भाषा में KEY / चाबी कह सकते है जो गूगल के सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लॉक को खोलती है.
Jio Phone me Google Account Kaise Banaye
यदि आपके पास जिओ का कीपैड फ़ोन है या फिर किसी भी अन्य कंपनी का कीपैड फ़ोन है और आप उसमे जीमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो भी आप बड़ी आसानी से गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी बना सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले अपने जिओ या कीपैड फ़ोन में इंटरनेट चालू कीजिये और सर्च कीजिये Google Singup
स्टेप 2. अब जो पेज खुलेगा उसमे आपना नाम, यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3. आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर और OTP पूछा जायेगा, मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
स्टेप 4. अंत में आपको Terms & Condition को Agree करना है बस बन गया आपका गूगल अकाउंट.
तो इस प्रकार से आप जिओ फ़ोन में भी गूगल अकाउंट बड़ी ही आसानी से बना पाएंगे. यदि आपको फिर भी समस्या आ रही है तो आप मुझसे कांटेक्ट कीजिये मैं आपका गूगल अकाउंट बना कर आपको ID और पासवर्ड भेज दूंगा.
Mobile me Google Account Kaise Banaye
यदि आप एंड्राइड मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाना चाहते है तो ऊपर बताये गए स्टेप्स बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका गूगल अकाउंट मोबाइल में भी बन जायेगा.
यदि आप कीपैड मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाना चाहते है तो उसका प्रोसेस भी एकदम वैसा ही है जैसा ऊपर मैंने जिओ फ़ोन के लिए बताया है.
Laptop & Computer me Google Account Kaise Banaye
लैपटॉप या कंप्यूटर में नया गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा और जैसा मैंने ऊपर गूगल अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाई स्टेप बताया है वैसे ही करना होगा.
बस 1-2 मिनट में आपका गूगल अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
तो ये थी पूरी जानकारी नया गूगल अकाउंट बनाने से संबंधित आशा करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “गूगल अकाउंट कैसे बनाये? Google Account Kaise Banaye” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Phone & Laptop me Google Account बनाने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Google Account Kaise Banaye, Google Account Kaise Khole, Google Account Banana Hai, Play Store ID Kaise Banaye, Google Account Kaise Banate Hai, New Google Account Create Hindi, Google Khata Kaise Banaye, Gmail Account Kaise Banaye, Jio Phone me Google Account Kaise Banaye, New Google Account Kaise Banaye, Mobile me Google Account Kaise Banaye, Laptop me Google Account Kaise Banaye, Computer me Google Account Kaise Banaye, गूगल पर आईडी कैसे बनाएं, गूगल अकाउंट कैसे बनाएं, गूगल खाता कैसे बनाएं, जीमेल अकाउंट कैसे बनाये? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है नया गूगल अकाउंट बनाने और जीमेल आईडी कैसे बनाये? इससे सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Thanks for sharing your knowledge.. It’s very helpful for me.!
Thank you Nilesh Jee. Keep Supporting Us and regular visit to our blog for latest Article. Thank You so Much.
आपके बेवसाईट पर दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण एवं उपयोगी हैं
Thank You Priyanka Jee. Aapka comment padh kar bahut badhiya laga. Aise hi support karte rahiye.
My goole account can’t verify please, you can help me
Payal Jee Please verify with Phone Number. If you can’t then Whatsapp me on my number 7250224070