ऐसे मिलेगा Voter ID Card आपके घर पर | Get Voter ID Card at Home by Post

क्या आप भी Voter ID Card को पोस्ट के जरिये अपने घर पर मंगवाना चाहते है? क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ गया है लेकिन आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है? क्या आपका वोटर आईडी कार्ड ख़राब हो गया है?

यदि ऊपर पूछे गए किसी भी सवाल के लिए आपका जवाब हाँ है तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढना चाहिए.

क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Voter ID Card को अपने एड्रेस पर मंगवा सकते है?

ऐसे मिलेगा Voter ID Card आपके घर पर पोस्ट के जिरए
Get Voter ID Card at Home by Post

वोटर आईडी कार्ड का आपके पास होना उतना ही जरुरी है जितना आधार कार्ड का. हालाँकि आधार कार्ड के आ जाने से वोटर आईडी कार्ड की जरूरत कम ही होती है लेकिन Voter ID Card भी आपके पास जरुर होना चाहिए.

Voter ID कार्ड को घर पर पोस्ट के द्वारा मंगवाने के लिए आपको मात्र 30 रुपये देने होंगे. और वो भी जब पोस्टमैन (डाकिया) आपको कार्ड देगा तब.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

Voter ID Card घर पर कैसे प्राप्त करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको Voter Portal (Election Commission of Indian) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. यहाँ पर आपको Create an account पर क्लिक करके नया अकाउंट बना लेना है या Facebook/Gmail से लॉगइन करना है.

स्टेप #3. Facebook/Gmail से लॉगइन करते समय आपसे आपका नाम, राज्य, जेंडर इत्यादि पूछा जायेगा. सभी जानकारी सही-सही भर कर आपको अपना अकाउंट बना लेना है.

स्टेप #4. अब आपके सामने Voter Portal का डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा.यहाँ पर आपको Replacement of Voter ID पर क्लिक करना है.

How to Replace Voter ID Card and get it at home via Postman Hindi

स्टेप #5. आगे आसे पूछा जायेगा की क्या आपके पास वोटर आईडी कार्ड है आपको Yes I have Voter ID Card पर क्लिक करना करना है.

फिर आपसे आपका वोटर आईडी कार्ड संख्या पूछा जायेगा. आपको वोटर आईडी कार्ड नंबर डाल कर Fatch Details पर क्लिक करना है. और अंत में आपको Proceed पर क्लिक करना है.

Voter ID Card घर पर कैसे प्राप्त करे

स्टेप #6. इ प्रोसीड करते ही आपके सामने उस आपका सारा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जो आपके वोटर आईडी कार्ड में है. यहाँ पर आपको Continue to Replacement of Voter ID Card पर टिक करके Continue पर क्लिक करना है.

Voter ID Card को पोस्ट के जरिये अपने घर पर मंगवाइये

स्टेप #7. आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको खली बॉक्स में भर कर वेरीफाई करना है.

स्टेप #8. OTP वेरिफिकेशन के बाद आपसे Reason for Replacement of Voter ID पूछा जायेगा. जिसमे आपको बताना है की आप किस कारण से अपना वोटर आईडी कार्ड पुनः पाना चाहते है.

निचे खली बॉक्स में आपको अपना जवाब “Card Broken and Not Usable” लिखना है और Save & Continue पर क्लिक करना है.

Reason for Replacement of Voter ID Answer - Card Broken not Usable

स्टेप #9. आगे आपसे पूछा जायेगा की आप अपना वोटर आईडी कार्ड कहाँ से लेना चाहते है. जिसमे 3 ऑप्शन होगा.

  1. VRC या CSC सेंटर से आप वोटर कार्ड लेना चाहते है.
  2. पोस्ट के द्वारा अपने घर पर मंगवाना चाहते है.
  3. BLO के पास जा कर लेना चाहते है.

आपको बीच वाले ऑप्शन 2 पर टिक करना है और Save & Continue पर क्लिक करना है.

aap voter id card kahan se lena chahte hai sawal ka jawab post ke jariye lena chahta hu

नोट: यहीं पर 2सरे ऑप्शन के निचे लिखा होगा की पोस्ट से वोटर कार्ड घर पर मंगवाने के लिए आपको 30 रुपये देने होंगे.

स्टेप #10. आगे आपसे पेमेंट करने का ऑप्शन पूछा जायगा. आपको Offline Payment पर टिक करके आगे Continue करना है.

स्टेप #11. अंत में आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसे आपको ध्यान से पढ़ लेना है. इसमें आपको सभी जानकारी होगी जो आपके वोटर आईडी कार्ड पर प्रिंट हो कर आएगी.

फॉर्म पूरा पढने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Finally Submitting form for Replacement of Voter Id card and request for get Voter Id card at home by post

फॉर्म सबमिट करते ही आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और 2-4 सप्ताह में वोटर आईडी कार्ड आपके घर पोस्ट के द्वारा आ जायेगा. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक Reference ID भी मिलेगा जिसके जरिये आप आगे यह चेक कर पाएंगे की आपका वोटर आईडी कार्ड कब तक आपे घर पर आएगा?

Get Voter ID Card by post at home Form submit receipt

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से वोटर आईडी कार्ड को अपने घर पर मंगवा सकते है.

FAQ : Get Voter ID Card by post at home

Q1. वोटर आईडी कार्ड पोस्ट के जरिये घर पर आने में कितना समय लगता है?

Ans: वैसे तो नॉर्मली 2-3 सप्ताह वोटर आईडी कार्ड आपके घर आ जाता है और कभी-कभी वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से 3-4 सप्ताह भी लग जाता है.

Q2. पोस्ट के द्वारा वोटर कार्ड गर पर मंगवाने में कितना खर्च लगता है?

Ans: इसके लिए यदि आप Offline Payment को चुनते है तो आपको 30 रूपये पोस्टमेन को देने होते है जब वह आपको वोटर आईडी कार्ड वाला लिफाफा देता है.

Q3. क्या मैं वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूँ?

Ans: जी बिलकुल आप NVSP.IN की वेबसाइट पर जा कर बड़ी आसानी से नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के इए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ज्यादा जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़िए: Voter ID Card Online Apply

अब आपकी बारी शेयर कीजिये.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ऐसे मिलेगा Voter ID Card आपके घर पर | Get Voter ID Card at Home by Post” आपको बहुत पसंद आया होगा. यदि अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा. आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्याद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Read More Articles Related to Voter ID Card

6 thoughts on “ऐसे मिलेगा Voter ID Card आपके घर पर | Get Voter ID Card at Home by Post”

    • Yes But you have to create some authority and after that you have to write a Quality guest post for my blog. After that you get a quality back link from my website. Thank you for your interest.

      Reply
  1. hindi me sarkari yojana

    हेलो सर मुझे आपका पोस्ट काफी अच्छा लगा आपने इस पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं मैं आशा करता हूं कि आप और भी जानकारियां लेटेस्ट लेटेस्ट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे

    Reply
    • Satyavati Jee Yah Tarika Voter ID Card ko ghar par mangwane ka All Over India me lagu hoga & raha baat massage nahi karne ka to yadi aap massage nahi pana chahte hai to aap hamare Email Subscription ko Unsubscribe kar sakte hai. Thank You

      Reply

Leave a Comment