यदि आप भी अपना पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में बनवाना चाहते है, और Instant PAN Card Download & Print कर उसका इस्तेमाल बैंक में या कही भी करना चाहते है
तो यह आर्टिकल फ्री 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे? और इंस्टैंट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
PAN Card बनवाने का पुराना तरीका
दरअसल अभी तक आपने NSDL और UTI से पैन कार्ड बनाने के बारे सुना होगा और इन्ही दोनों कंपनियों के बारे में जानते होंगे.
NSDL और UTI से पैन कार्ड बनवाने पर आपको 107 रूपया का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ता है और तब आपका पैन कार्ड बनता है उसके बाद आपके घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आता है.
लेकिन इनकम टेक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नये नियम के तहत आप ऑनलाइन मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते है और उसका इस्तेमाल कहीं भी किसी भी काम के लिए कर सकते है.
यह एक डिजिटल पैन कार्ड होगा और हर प्रकार से ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) की तरह ही काम करेगा.
ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) क्या है?
E-PAN Card आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. जिसके जरिये हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना TAX Pay करते है.
इस ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) का इस्तेमाल आप नार्मल पैन कार्ड की तरह सभी जगह जैसे, बैंक, फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, आयकर विभाग इत्यादि में कर पायेंगे.
Online Free PAN Card Kaise Banaye – Quick Process
- Step 1 Income Tax India की वेबसाइट के इंस्टैंट PAN पेज जाइए – Instant PAN Card
- Step 2 Get New e-PAN पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 आधार नंबर डालकर Continue बटन पर क्लिक कीजिये
- Step 4 6 अंको का OTP वेरीफाई कीजिये
- Step 5 अंत सभी डिटेल्स चेक करके Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
इंस्टैंट पैन कार्ड बनवने के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक कंप्लीट हो जायेगा और 10 मिनट में आपका पैन कार्ड बन जायेगा.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर फ्री में पैन कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये. आपका काम हो जायेगा.
FREE 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये? Step By Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट E Filling Anywhere के Instant e PAN Card वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Get New e-PAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है बॉक्स में टिक करके Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है
स्टेप 5 OTP वैलिडेट करते ही आपके सामने आपका का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा, जो आपके आधार में होगा. आपको सब कुछ सही से चेक कर लेना है
उसके बाद I Accept That बटन पर टिक करके आपको उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है
स्टेप 6 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details.
उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number कही लिख कर रख लेना है या फिर इसका Print या Screenshot ले लेना है.
अब आपको 10 मिनट के लिए इंतजार करना है और फिर निचे Check Status पर क्लिक करना है.
10 मिनट के बाद जब Check Status पर क्लीक कीजियेगा तब तक आपका PAN Card बन गया होगा. अब आपको इसे डाउनलोड करना है
Instant e PAN Download कैसे करे?
स्टेप 1 डाउनलोड करने के लिए पुनः आपको Instant e PAN Card वाले पेज पर जाना होगा और Check Status/ Download PAN के निचे Continue बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 2 आगे आपको अपना आधार नंबर डालकर पुनः Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 फिर से आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको खली बॉक्स में डालना है और फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 अब आपके सामने Download PAN का एक बटन आ जायेगा, जिसपर Click करके आपको अपना PAN Card Download कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Open करना है, जैसे ही आप इस PAN Card के pdf file को ओपन कीजियेगा, तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
Password आपको अपना जन्म तिथि डालना है, जैसे की यदि आपकी जन्म तिथि 09 मई 1999 है तो आपका पासवर्ड होगा 09051999
स्टेप 6 जैसे ही आप पासवर्ड के रूप में जिसका पैन कार्ड बना है उसकी जन्म तिथि डालेंगे तो आपके सामने वह pdf फाइल खुल जाएगी और उसमे निचे जाने पर उसका E- PAN Card दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये?
मोबाइल से भी Online PAN कार्ड बनाने के लिए आपको ऊपर बताये गए सभी 13 स्टेप्स को ही फॉलो करना है.
मोबाइल में यह वेबसाइट थोडा दुसरे तरीके से खुलती है, तो इसे सही करने के लिए आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल के Chrome Browser में डेस्कटॉप मोड में खोल सकते है.
आपका काम बड़ी ही आसानी से हो जायेगा और आप पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप कर पाइयेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना या अपने घरवालो का PAN कार्ड बना सकते है.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “[ FREE ] 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Instant PAN Card Apply Online करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: e PAN Card Online Apply, PAN Card Apply Free, Instant PAN Card Apply Online, मुफ्त में पैन कार्ड कैसे बनवाएं? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है इंस्टैंट पैन कार्ड बनवाने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
पैन कार्ड नया बनाने का नया पैन कार्ड बनाना
जी हाँ मेघराम जी आप ऊपर आर्टिकल में बताये गए Quick Process को फोल्लो कर आप अपना नया पैन कार्ड बनवा सकते है. OK Thank You.
Hame pan card kaun dene aata hai aur kitne din main aata hai
Free wala PAN Card aapko download karna padta hai uske baad ise print karke iska use karna hota hai. OK Than You.
PAN card pending a raha hai 2 din se pending a raha hai
Gautam jee kuchh din baad aap fir se download kijiye ya status check kijiye aapka PAN Card jarur download ho jayega. OK Thank You.
Mujhe pan aur ten banane ke liye kuchh help kijiye plz
Sonu jee kya help chahiye aapko please bataiye?
Bataiye Sir Pan Card ka tarika
Jitendra Jee PAN card banane ka yah tarika kaafi aasan aur badhiya hai aap isse pan card badi aasani se banwa sakte hai
Mujhe pan card banana he
Nilesh Jee. Upar article me maine to free me PAN Card banane ka step by step process bataya hi hai aap usko follow karte hue apna PAN Card banwa lijiye. OK Thank You.