Fix Ads.txt Problem, आज जैसे ही मैंने अपना Google Adsense अकाउंट खोला तो वह पर लिखा था “ Earnings at risk – One or more of your sites does not have Ads.txt file. Fix this now to avoid a server impact on your revenue”

क्या आपके Google Adsense Account में भी यह समस्या (Ads.txt Problem) आ रही है, तो आगे पढ़ते रहिए इस आर्टिकल “How to Fix file Problem in Google Adsense Account” और मैं आपको बताऊंगा Step-by-Step Solution.
Ads.txt File Problem को Fix करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजो की जरुरत होगी.
- Ads.txt Fix कोड :
google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Google Adsense Publisher id : जब आप अपना adsens account का homepage खोलेंगे तो आपको उसके url में ही यह मिल जायेगा,

Blogger में कैसे Ads.txt File Problem को Fix करे ?
- सबसे पहले आपको इस Code (Ads.txt Fix कोड) को Copy करना है : “
google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ”
आगे आपको Blogger के डैशबोर्ड में जाना है और वहाँ पर आपको सेटिंग में जाना है.

Blogger Setting में आपको एक Option मिलेगा Search Preerences उस पर क्लिक करना है.
आगे आपको Monetiisation सेक्शन में आपको Custom Ads.txt नाम का एक आप्शन मिलेगा.
उसे Enable करने के लिए आपको Yes पर क्लिक करना है और निचे box में आपको
Ads.txt Fix कोड को Paste करना है.
- Paste करने के बाद आपको pub- के बाद जितने भी 0000000000000000 है उनके जगह आपको अपना
Google Adsense Publisher id को लिखना है.(ऊपर मैंने बताया है की कैसे आप अपना Google Adsense Publisher id प्राप्त कर सकते हो.)
Publisher id बदलने के बाद आपको save करना है.
बस आपका काम हो गया और आपके Adsense Account में जो Error या नोटीफिकेशन जो भी दिखा रहा है वो 24 घंटे के बाद हट जायेगा.
Also Read : Difference Between Domain Name and Web Hosting

यदि आप चेक करना चाहते है की आपका Ads.txt फाइल सही से
setup हुआ है या नहीं इसे जांच करने के लिए आप अपने वेबसाइट के url के बाद
/ads.txt लगा कर (Example : www.Your Website.com/ads.txt) open कीजिये. यदि 404
नहीं दिखता है तो आपने सही से अपने Ads.txt फाइल प्रॉब्लम को Fix कर दिया है.
WordPress में कैसे Ads.txt को Fix करे?
Method 1: WordPress Plugin के जरिए Ads.txt को Fix करे.
- सबसे पहले आपको इस Code (Ads.txt Fix कोड) को Copy करना है : “
google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ”
आगे आपको WordPress के डैशबोर्ड में जाना है और वहाँ पर एक Pluging install करना है.

Pluging install करने के लिए आपको >> Pluging >> Add New >> Search >> में Ads.txt Search करना है. और पहले Plugin को Install & Activate करना है.
- आगे आपको Setting में जा कर Ads.txt Find कर Ads.txt पर क्लिक करना है और आपको Ads.txt Fix कोड को Box में Paste करना है जैसा मैंने निचे फोटो में किया है
.

- Paste करने के बाद आपको pub- के बाद जितने भी 0000000000000000 है उनके जगह आपको अपना
Google Adsense Publisher id को लिखना है.(ऊपर मैंने बताया है की कैसे आप अपना Google Adsense Publisher id प्राप्त कर सकते हो.)
-
Publisher id बदलने के बाद आपको save करना है.
बस आपका काम हो जायेगा.
Method 1: WordPress >> File Manager के जरिए Ads.txt को Fix करे.
- सबसे पहले आपको अपना Notepad, या Notepad++ या कोई भी Text File Editor ओपन करना है. यदि आप Mac user है तो आपको TextEdit ओपन करना है.
- उसके बाद उसमे ये कोड Paste करना है “
google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ”
- यहाँ पर आपको 0000000000000000 के जगह पर अपना
Google Adsense Publisher id को लिखना है.(ऊपर मैंने बताया है की कैसे आप अपना Google Adsense Publisher id प्राप्त कर सकते हो.)
उसेक बाद इसे Ads.txt के नाम से Save करना है.
आगे आपको इस फाइल को आपके Hosting >> Cpanel >> File Managger >> Public_html फोल्डर में जा कर इसे अपलोड करना है.
बस आपका काम हो जायेगा.
Also Read: Top 10 Software must have in Your Computer or Laptop

यदि आप चेक करना चाहते है की आपका Ads.txt फाइल सही से setup हुआ है या नहीं इसे जांच करने के लिए आप अपने वेबसाइट के url के बाद /ads.txt लगा कर (Example : www.Your Website.com/ads.txt) open कीजिये. यदि 404 नहीं दिखता है तो आपने सही से अपने Ads.txt फाइल प्रॉब्लम को Fix कर दिया है.
Video में देखिये Ads.txt समस्या का समाधान.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल
“How to Fix Ads.txt file Problem in Google Adsense Account” आपको बेहद पसंद आया होगा, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि वे भी इस समस्या का समाधान खुद से कर पाए.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Also Read : मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Also Read : MukhyaMantri Vridha Pension Yojana 2019 Bihar
BHAI FIX KARNE KE LIYE SAB KIYA LEKIN HUAA NAHI TO AB KUCH NAYA BATAYE
यदि आपने मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया है तो जरूर आपका ads. txt वाला प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा। आप 24/48 घंटे इंतजार कीजिये।
धन्यवाद comment करने के लिए ।
Amazing sir
Thank You, Roshan Jee. Keep supporting us!
धन्यवाद नीरज जी !
बहुत ही बढ़िया तरीके से समझाया है आपने.