बिहार में EWS सर्टिफिकेट बनवाना अब काफी आसान हो गया है. क्योंकि EWS Certificate बनाने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है | EWS Certificate in Bihar Online Apply.
यदि आप भी घर बैठे Online EWS Certificate बनाना चाहते है और ऑनलाइन ही इसे डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप पूरा पढ़ सकते है.
नमस्कार !
स्वागत है आपका NirajForHelp.com में इस वेबसाइट पर मैं बिहार सरकार और केंद्र सरकार की सभी नई योजना एवं उसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में आर्टिकल लिखता हूँ.
EWS Certificate क्या है?
जब भी हम सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो आवेदन शुल्क के भुगतान में कुछ छुट लेने के लिए हमें EWS सर्टिफिकेट की जरुरत होती है.
राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया वैसा सर्टिफिकेट जो किसी व्यक्ति विशेष की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है की वह आर्थिक रूप से कमजोर है.
चाहे वह व्यक्ति General Category के किसी भी जाती का हो सामान्य वर्ग में आने वाले सभी जाती के लोग EWS प्रमाणपत्र बनवा सकते है.
EWS Full Form Hindi
EWS का फुल फॉर्म है Economically Weaker Sections जिसका हिंदी अर्थ है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग.
EWS Certificate की सहायता से सामान्य वर्ग के सभी लोगो को सरकारी नौकरी में आरक्षण और आवेदन शुल्क में छुट मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हुए है.
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजो की आवश्यकता होगी.
- आधार कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Online EWS Certificate कैसे बनवाएं?
बिहार में ऑनलाइन EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप #1. ServiceOnlineBihar.gov.in पर जाइए और अपना रजिस्ट्रेशन कीजिये. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
अब आप उसी User ID और Password से Login कीजिये.
नोट: यदि आपके पास User ID और पासवर्ड नहीं है तो Click Here
स्टेप #2. Login करने के बाद आपको Apply for Services में View All Available Service पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने सभी सर्विस की लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपको सर्च करना है Economically और Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने EWS Certificate Apply Form (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र) खुल कर सामने आ जायेगा.
यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना लिंक और अभिवादन चुनना है उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि और आधार कार्ड नंबर डालना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. आगे आपको अपना आवासीय पता में राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड, और गाँव इत्यादि भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
यदि आप शहर से है तो आप नगर पंचायत सेलेक्ट कर सकते है.
स्टेप #5. इसके बाद निचे आपको अपना जाती सेलेक्ट करना होगा और पिताजी, माताजी का नाम डालने के बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा.
उसेक बाद आपको परिवार की कुल आय 8 लाख से कम डालकर एक फोटो अपलोड करना होगा. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #6. फोटो अपलोड करने के बाद अंत में आपको I Agree पर टिक करके निचे कैप्चा भर कर Submit करना होगा. जैसा निचे फोटो में है.
सबमिट करते ही आपके आधार में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने आपका पूरा फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जो भी डिटेल्स अपने भरा है उसे एक बार सही-सही मिलाकर अंत में आपको फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #7. दोबारा सबमिट करते ही आपका आवेदन कंप्लीट हो जायेगा और आपको एक Receipt देखने को मिल जाएगी. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट नकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
15 दिन बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आपका लिखा होगा की आपका EWS Certificate बन गया है.
यह सर्टिफिकेट आपके ईमेल आईडी पर pdf के रूप में भी आ सकता है. जिसे आप बड़ी आसानी से डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकलकर उसका इस्तेमाल कर सकते है.
बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS Certificate Validity
अलग-अलग राज्यों में EWS सर्टिफिकेट की वैध्यता अलग-अलग होती है. कहीं पर इसकी वैध्यता 1 साल की होती है तो कही पर 6 माह की.
Bihar EWS Certificate Status Check
आवेदन करने के बाद जो रिसीप्ट आपको मिलती है उस पर आवेदन संख्या लिखा होता है. जिसकी मदद से आप EWS सर्टिफिकेट का स्टेटस भी देख सकते है आपका प्रमाणपत्र बना है या नहीं.
बिहार EWS प्रमाणपत्र स्टेटस देखने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा.
स्टेप #1. ServiceOnlineBihar.gov.in पर जाइए और नागरिक अनुभाग में आवेदन की स्थिति पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #2. अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे रिफरेन्स नंबर अर्थार्त आवेदन संख्या के साथ और आवेदन करने की तारीख के साथ अपने EWS सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करना है.
सभी जानकारी रिसीप्ट से दखे कर भरना है और Submit पर क्लिक करना है. निचे फोटो में है.
सबमिट करते ही आपके सामने EWS Certificate Status होगा. जिसमे बताया गया होगा की आपका सर्टिफिकेट बना है या नहीं और नहीं बना है तो कब तक बनेगा.
यदि आपका सर्टिफिकेट बन गया है तो आप इसे घर बैठे डाउनलोड भी कर सकते है और इसका प्रिंटआउट निकलकर उसका इस्तेमाल कर सकते है.
EWS Certificate Bihar pdf Download
दोस्तों जैसा की मैंने आज ही EWS Certificate बनवाने के लिए आवेदन किया है तो जैसे ही मेरा सर्टिफिकेट बन जाता है तो मैं उसे डाउनलोड करूँगा और आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप EWS Certificate को Pdf फाइल में डाउनलोड कर सकते है.
Also Read: Domicile Certificate क्या है कैसे बनवाये 2020
EWS Certificate in Bihar से सम्बंधित सवाल जवाब.
Q1. EWS सर्टिफिकेट बनवने के लिए आय कितनी होनी चाहिए?
Ans: EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए. तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
Q2. EWS Certificate से सरकारी नौकरी में कितने प्रतिशत तक का आरक्षण मिलता है?
Ans: इसकी मदद से आपको सभी क्षेत्र में नौकरी के लिए 10 प्रतिशत तक का आरक्षण एवं छुट मिलता है.
Q3. क्या EWS Certificate राज्य सरकार और केंद्र सरकार के लिए अलग है?
Ans: नहीं, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए EWS Certificate में कोई अंतर नहीं है. दोनों सामान है. यदि आप EWS प्रमाणपत्र बनवाने की पात्रता रखते है तो इसका लाभ आपको जरुर मिलेगा.
4. EWS Certificate Online Apply कौन कर सकता है.
Ans: सामान्य वर्ग के वैसे लोगो जिनकी आय 8 लाख से कम है एवं वो आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े हुए है वो EWS Certificate बनवाने के लिए Online Apply कर सकते है.
Q5. EWS Certificate बनने में कितना समय लगता है.
Ans: वैसे तो नॉर्मली EWS Certificate बनने में 15 दिन का समय लगता है. लेकिन कभी-कभी छुट्टी होने के कारण इससे कम या ज्यादा भी लग सकता है.
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल “Apply Online for EWS Certificate in Bihar” आपको पसंद आया तो कृप्या इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है EWS Certificate Bihar से सम्बंधित निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये.
मैं आपके सवाल का जवाब 1 घंटे के भीतर दुंग और आपके सुझाव के अनुसार आगे अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Online apply karne par kis kis document upload karna hoga adhar card, income certificate agar bachcha minor ho to, residential certificate, aur cast certificate, jamin ka tax receipt भी upload karna hoga n ye sab online hi upload hoga kya aur iska verification bhi online hi ho jayega.
Niranjan jee form bharte samay aapko document to upload karna hi hoga chahe ladka minor ho ya bada. Aur rahi baat verification ki to wo to hoga hi Adhikari Verification ke liye aapke ghar bhi aa sakte hai ya fir aise bhi kabhi-kabhi paas kar dete hai form ko. OK Thank You.
Ews ka validity kaise badaya ja sakta h sir Please ye bataye
EWS Ki Validity badhane ke liye aapko fir se naya EWS Certificate banwana padega. Aur uske liye online apply karne ki step by step jaankari upar maine bataya hai. OK Thank You Surya jee.
Mujhe EWS Banawana hai.. mere mata. Pita ji nahi h. Death kar gaye h …. Pariwarik aay me kya dalu.
Aap Apna khud ka Aay Pramanpatr Ya fir Abhi aapke jo Guardian hai unka Aay Pramanpatr Dal sakte hai.
Meri shadi hui h. Mujhe EWS banawana h. Mai apne papa mummy k name fill krk apply ki reject ho gya. Qki unka ews nhi h. Mai kaise banwau apna ews?
From me mata pita ke nam ke niche pati ka nam bhi dalne ka option hota hai usme unka nam daliye aur phir uska print nikal ke aapne block me jama kariye aapka ews ban jayega.
Sir humko issuance for EWS pe click krne pe certificate no or token no aa ja rha hai. Form apply krne wala nhi khul rha
Devya Jee Issuance EWS for optoion jahan aa raha hai wahan par CO Level ya RO Level wale option par click kijiyega to sahi form khul kar aayega, DM Levele ya SDO Level par click nahi karna hai.