आज के दौर में सरकारी नौकरी पाना उतना ही मुसकिल है जितना भगवन से मुलाकात करना मुसकिल है. ऐसे में सरकार के द्वारा एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना की सुरुआत की गई है. – Ek Parivar Ek Sarkari Naukri Yojana
इस योजना के तहत सभी परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. ताकि सभी परिवार सुख-समृधि से जीवन बिता पाए.
फ़िलहाल यह योजना सिर्फ सिक्किम राज्य के लिए ही सुरु है. यदि आप किसी अन्य राज्य के निवासी है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. जैसा की मैं बिहार का निवासी हूँ तो मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
लेकिन इससे पहले आप को बता दे की यदि आप भारत के सिक्किम राज्य से है तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.
हाँ, यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार सिक्किम में रहता है या वह वही का निवासी है तो आपको इस आर्टिकल एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना | Ek Parivar Ek Sarkari Naukri Yojana को जरूर पढ़ना चाहिए और इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना के लिए योग्यता
- एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना 2019 के तहत केवल वही परिवार आएगा जिस परिवार के अन्य कोई व्यक्ति सरकारी पद पर न हो.
- इसके लिए एक परिवार से एक व्यक्ति ही नौकरी पा सकते है। परिवार का दूसरा व्यक्ति नहीं.
- आवेदन करने वाले की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाला सिक्किम राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए. (क्योंकि फ़िलहाल यह योजना केवल सिक्किम राज्य के लिए ही है.
Ek Parivar Ek Sarkari Naukri Yojana Documents
- वोटर आईडी कार्ड (पहचान पत्र)
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पात्र
- सिक्किम राज्य के स्थाई निवासी का बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- मार्कशीट (जहाँ तक पढाई किए हो)
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना में विभिन्न विभागों के लिए भर्तियाँ निकली है अतः आवेदक का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है. एवं उन्हें उनके योग्यता के अनुसार ही नौकरी मिलेगी.
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 12 विभागों की एक सूचि तैयार की है जिसमे बहुत ही अधिक संख्या में पद रिक्त है. विभाग के निम्नलिखित पदों पर भर्ती होगी पंचायत चौकीदार, अस्पताल का वार्ड, माली, होमगार्ड, ग्राम पंचायत सहायक, एवं अन्य कई पदों पर.
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना ऑनलाइन फॉर्म
जैसा की मैंने पहले ही बताया की फ़िलहाल इस योजन का लाभ केवल सिक्किम राज्य के स्थायी निवासी ही ले पाएंगे.
सबसे पहले आपको सिक्किम राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
हालाँकि इस वेबसाइट पर मैं काफी देर तक Government Schemes के सेक्शन के हर एक लिंक को देखा और मैंने देखा की कही भी ऑफिसियल लिंक के माध्यम से इस योजना के लिए अप्लाई करने का लिंक नहीं दिया गया है.
इसलिए आपको इस वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क करके इसके बारे में जानकारी लेनी होगी.
अभी तक Internet पर कोई भी ऑफिसियल लिंक नहीं है जहाँ से इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सके.
Benifit of Ek Parivar Ek Sarkari Naukri Yojana
- आवेदक को अपने मनपसंद क्षेत्र में उसेक योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी.
- आवेदक का सलेक्शन होने के बाद उसे हर महीने सरकारी Pay Scale के हिसाब से तनख्वाह मिलेगी.
- आवेदक को नौकरी पर 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा यदि प्रोबेशन पीरियड कंपलीट होने तक वह अच्छा काम करता है तो उसे परमानेंट कर दिया जाएगा.
- आवेदक को नौकरी के दौरान सरकारी भत्तों के अनुसार ही दूसरे लाभ दिए जाएंगे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Ek Pariwar Ek Sarkari Naukri Yojna आपको बेहद पसंद आया होगा. और आप इसके बारे में बहुत ही बढ़िया तरीके से जान गए होंगे.
Also Read: PM किसान Payment Status चेक कैसे करे?
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो निचे स्टार रेटिंग में हमें रेटिंग दे कर बताये की आपको यह आर्टिकल कितना बढ़िया लगा. 5 स्टार रेटिंग का मतलब आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया.
Also Read: [List] BLO Name और Contact Number कैसे जाने?
यदि यह जानकारी आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share / शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर इस Article को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sarkari job chahie sar Jharkhand se my Virendra Kumar
Virendra Kumar Jee Filhal to yah Yojana Jharkhand State ke liye nahi hia.
Please aap wait kijiye jab tak yah yojana sabhi state ke liye laagu nahi ho jaati hai.
Aap Jharkhand Sarkar ki Yojanon ki jankari ke liye Jharyojana.com par visit kar sakte hai
10 ka 10000 kab aayega sir
class 10th ka rupya kab aayega payment loked hogya hai