ऐसे करे E Voter Card Download 2021 Digital Voter ID Card Online

NVSP की वेबसाइट पर आधार कार्ड के जैसे ही ई-वोटर कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा सुरु हो गई है. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से E Voter Card Download करके उसे Digital Voter ID Card जैसे इस्तेमाल कर पाएंगे.

ऐसे करे E Voter Card Download + Digital Voter ID Card Online Download Process in Hindi

E Voter ID Card या Digital Voter ID Card दोनों एक ही है. जिसे आप अपने मोबाइल में PDF फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते है, इसका प्रिंट आउट निकल सकते है, इसे अपने DigiLocker App में बाकी डॉक्यूमेंट की तरह सेव कर इसका इस्तेमाल कही भी और कभी भी कर सकते है.

E Voter Card Download 2021

आर्टिकलई वोटर कार्ड डाउनलोड 2021
विभाग का नामभारत निर्वाचन आयोग (ECI)
लाभार्थीसभी भारतीय नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटVoterportal.eci.gov.in & Nvsp.in
हेल्पलाइन नंबर1800111950

ई वोटर कार्ड अथवा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड क्या है?

ई वोटर कार्ड अथवा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी आधार कार्ड की तरह PDF फोर्मेट में होता है, जिसे आप डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रख सकते है, साथ ही इसको डिजिटल फोर्मेट में प्रिंट भी कर सकते है.

ई वोटर कार्ड पर एक QR कोड होता है जिसमे जिसमे आपकी फोटो और डेमोग्राफी डिटेल्स डिजिटल तरीके से स्टोर होती है इस कारण से इसका डुप्लिकेट नहीं बनाया जा सकता है.

e Voter Card Download करने के 4 लिए जरुरी बाते

  1. आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए
  2. वोटर कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर जोड़ना एवं OTP वेरीफाई करना होगा
  3. पुराने वोटर आईडी कार्ड यूजर को e KYC करना होगा
  4. KYC में आपको अपनी पूरी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा

E Voter ID Card के लाभ

ई वोटर आईडी कार्ड सभी सरकारी कार्यो में मान्य होगा, जैसे:-

  • मतदान करने के लिए
  • बैंक खाता खोलने के लिए
  • जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
  • आधार कार्ड बनवाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए.
  • नया सिम कार्ड लेने के लिए

E Voter Card डाउनलोड करने की 3 प्रक्रिया है

e Voter Card या e-EPIC को तिन तरीको से डाउनलोड किया जा सकता है. जो निम्न्लिखिती है.

  1. Nvsp.in वेबसाइट से
  2. Voter Helpline Mobile App से
  3. Voterportal.eci.gov.in वेबसाइट से

NVSP.in वेबसाइट से Digital Voter ID Card Download कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके National Voter’s Service Portal पर जाना है.

स्टेप #2. आगे आपको Login/Register बटन पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

Register or Login on NVSP Portal for Download Digital Voter ID Card Online

नोट: यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप Don’t have account, Register as a new user पर क्लिक करके नया अकाउंट बना कर लॉग इन कर सकते है.

स्टेप #3. लॉग इन करने के बाद Welcome लिखा हुआ एक पेज आपके सामने खुल कर आएगा. उसके निचे मेनू में आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Download Digital Voter ID Card or E Voter Card Online from NVSP Website

स्टेप #4. क्लिक करते ही आपके सामने Download Electronic Copy of EPIC Card का एक पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना EPIC नंबर डालना है और उसके निचे अपना राज्य सेलेक्ट कर Search बटन पर क्लिक करना है.

Enter EPIC Number Select State and click on Search button to Download E Voter card Online via National Voter's Service Portal

स्टेप #5. अब आगे आपको e-KYC करना है. ई केवाईसी करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी. E-KYC होने के बाद ही आप डिजिटल वोटर कार्ड को अपने मोबाइल या लैपटॉप में pdf फोर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे.

नोट: यदि सर्च करने पर 1 फरवरी से डाउनलोड सरू होगा कुछ ऐसा इंग्लिश में लिखा हुआ आ रहा है. मतलब आपका वोटर कार्ड 1 फरवरी के बाद डाउनलोड होगा. अभी नये और कुछ चुनिन्दा लोगो के लिए ही यह सुविधा सुरु हुई है.

Voter Helpline एप्प से E Voter Card डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में Voter Helpline App इनस्टॉल करना है.

स्टेप #2. इनस्टॉल होने के बाद एप्प को ओपन करना है और Disclaimer पढ़ कर I Agree पर टिक करके Next पर क्लिक करना है.

आगेआपके सामने लॉग इन पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर LOGIN NOW बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है

Login Now in Voter Helpline App for E Voter Card Download

नोट: यदि आप नये यूजर है तो आपको निचे New User ? पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है.

स्टेप #3. लॉग इन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा. यहाँ आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. आगे आपको वोटर कार्ड नंबर डालकर सर्च करना है. सर्च करते ही आपके सामने आपका वोटर कार्ड आ जायेगा जिसका pdf फ़ाइल आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करके सेव कर लेना है

Voterportal.eci.gov.in से E Voter Card Download कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Voter Portal Election Commission Of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. आगे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या वोटर आईडी नंबर के साथ पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना है.

Download e EPIC via Voterportal.eci.gov.in website in pdf format

नोट: यदि आपके पास पहले से आईडी और पासवर्ड नहीं है तो Create an account पर क्लिक करके आप नया अकाउंट बना सकते है.

स्टेप #3. अब आपको निचे दिए गए लाइन को राईट साइड में स्लाइड करना है फिर आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Download Digital E Voter ID Card via Voter Portal Website

स्टेप #4. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जैसा निचे फोटो में है. जिसपर लिखा होगा Please Download through nvsp.in

Download E Voter ID Card through NVSP.IN

इसका मतलब आपको ई वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए nvsp.in की वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके लिए ऊपर मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया ही है की NVSP.in वेबसाइट से Digital Voter ID Card Download कैसे करे?

तो आप ऊपर बताये उन सभी स्टेप्स को फॉलो कर के अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ऊपर बताये गए 3 तरीको से E Voter Card Download कर सकते है.

FAQ: E Voter Card Download से सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. क्या E Voter Card और Digital Voter ID Card दोनों एक ही डॉक्यूमेंट है?

Ans: जी हाँ ! ई वोटर कार्ड और डिजिटल वोटर आईडी कार्ड दोनों एक ही नाम है, इस नये वोटर कार्ड का जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

Q2. क्या ई वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए e-KYC जरुरी है?

Ans: हाँ e-KYC तो बिलकुल जरुरी है बिना ई केवाईसी के आप डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

Q3. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है.

Ans: Digital Voter ID Card डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट NVSP.IN है.

Q4. क्या Digital Voter ID Card का प्रिंट आउट निकलकर इसे आधार कार्ड की तरह कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है.

Ans: हाँ आप डिजिटल वोटर कार्ड को पेपर पर प्रिंट करके इसका इस्तेमाल कही भी और कभी भी कर सटके है. साथ ही साथ इसका सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल में pdf में रख कर भी इसको दिखा कर अपना काम करवा सकते है.

Voter ID Card सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.com Voter ID Card Online Apply
New icon by NirajForHelp.com Voter ID Card Online Correction
New icon by NirajForHelp.com Get Voter ID Card At Home By Post
New icon by NirajForHelp.com Bihar ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट Download
New icon by NirajForHelp.com  All BLO Name And Number Bihar

ई वोटर आईडी कार्ड के लिए मेरी राय

ज्यादातर सरकारी काम और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमें पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है

कागज और प्लास्टिक के वोटर आईडी कार्ड को अपने पॉकेट, वॉलेट या फाइल में रखने पर पानी से भींगने एवं गुम होने का डर हमेशा बना रहता है. इसिलए अब इस आधुनिक युग में आपको ई वोटर कार्ड अथवा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.

अब आपकी बरी कृपया शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ऐसे करे E Voter Card Download 2021 Digital Voter ID Card Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और ई वोटर कार्ड से सम्बंधित आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे जैसे: “E Voter Card Download, How to Download E Voter ID Card Online, E Voter ID Card Download with Photo, E Voter ID Card Download Bihar, Digital Voter ID Card, How to Download Digital Voter ID Card, Digital Voter ID Image, Download PDF Version of Voter ID Card, E Voter Card Download App, E Voter Card Download on Mobile & Laptop, E Voter Card Download with EPIC Number ETC”

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है E Voter Card या Digital Voter ID Card डाउनलोड से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट में लिख कर मुझे बता सकते है. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर में दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment