E Shram Card Status Check 2023 | ई श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

क्या आपने भी ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है और आपको पता नहीं है की आपका ई श्रमिक कार्ड बना है या नहीं ? तो इसे जानने के लिए आपको E Shram Card Status Check करना होगा.

E Shram Card Status Check Online ई-श्रम कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे

E Shram Card Registration करने के कुछ ही देर बाद आपका श्रमिक कार्ड बन जाता है, लेकिन कभी-कभी आपका कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है.

ऐसे में आप परेशान हो जाते है और ई-श्रम कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में सोचने लगते है. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल पायेगा की आपका श्रमिक कार्ड बना है या नहीं?

यदि आपका कार्ड बन गया होगा तो आप E Shram Card Download भी कर पायेंगे और ई श्रम कार्ड में सुधार भी कर पाएंगे.

E Shram Card Status Check by Mobile Number

आर्टिकलई श्रम कार्ड स्टेटस चेक
चेकिंग टाइम2 मिनट
लाभार्थीश्रमिक एवं मजदुर
वेबसाइटeshram.gov.in
हेल्पलाइन14434
याद रखेंNirajForHelp.com – सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में

E Shram Card Status Check Kaise Kare – Quick Process

Step 1 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट पर जाइए – e SHRAM
Step 2 Register on e-Shram पर क्लिक कीजिये.
Step 3 मोबाइल और आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 4 अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 E Shram Card Status आपके सामने होगा.

इतना करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का लिखा हुआ आ जायेगा. This Aadhaar is already registerd on eSHRAM portal और आपको पता चल जायेगा की आपका ई श्रम कार्ड बना है या नहीं?

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से e-Shram Card Status Check कर सकते है और जान सकते है की आपका ई श्रम कार्ड बना है नहीं.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर ऑनलाइन ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िये.

E Shram Card Status Check by Aadhar Number – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट e-SHRAM पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Register on e-Shram बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक  ऑनलाइन

स्टेप 3 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा भरना है और OTP वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

E Shram Card Status Check by Mobile Number
Verifye Mobile Number OTP for E Shram Card Status Check Online

स्टेप 4 पुनः आपको 12 अंको का आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना है और OTP वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

E Shram Card Status Check by Aadhar Number

स्टेप 5 मोबाइल नंबर और आधार नंबर दोनों वेरीफाई करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. जहाँ लिखा होगा – This Aadhaar is already registerd on eSHRAM portal. To update profile or download UAN Card, please Click Here जैसा निचे फोटो में है.

Enter Aadhar OTP for E Shram Card Status Check Online

इसका मतलब है की आपका इ श्रम कार्ड पहले से ही बना हुआ है. और अब आपको सोचने की कोई जरुरत नहीं है आपको ई श्रम कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ जरुर मिलेगा.

इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका ई श्रम कार्ड बना है या नहीं?

इसे भी पढ़े – ई श्रम कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले फायदे.

E Shram Card Payment Status Check Kaise Kare

जैसा की आपको पता है की ई श्रमिक कार्ड बनवाने वाले लोगो को सरकार 500 रूपया प्रति महिना भरण-पोषण योजना के तहत दे रही है.

ऐसे यदि आप ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की ई श्रम कार्ड की पहली और दूसरी किश्त कब आएगी तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़िए.

इस आर्टिकल में मैंने बताया है की E Shram Card का पैसा कब मिलेगा साथ ही साथ E Srham Card Payment Status Check कैसे करे?

E Shram Card Status Check by UAN Number

वर्तमान में तो ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक करने की सुविधा सिर्फ मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिये ही सुरु है.

UAN Number और ई श्रम कार्ड के जरिये ई श्रमिक स्टेटस देखने की प्रक्रिया की सुरुआत ई श्रम कार्ड पोर्टल पर अभी सुरु नहीं है.

जैसे ही प्रक्रिया सुरु हो जाएगी मैं आर्टिकल अपडेट करके लिख कर आपको बता दूंगा.

ई-श्रम कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

➤➤ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
➤➤ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
➤➤ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे?
➤➤CSC से ई श्रम कार्ड पंजीकरण कैसे करे?

FAQ: E Shram Card Status Check in Hindi

Q1. ई श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

Ans: ई श्रमिक कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको E Shram Portal की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा.

Q2. CSC NDUW e Shram Card Status कैसे देखे?

Ans: CSC के द्वारा बने ई श्रम कार्ड का स्टेटस जाँच करने के लिए भी आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा.

Q3. E Shram Card Status Check करने में कितना समय लगेगा?

Ans: मात्र 2 मिनट ! जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने मात्र दो मिनट में ही आप ई श्रम कार्ड स्टेटस देख सकते है और जान सकते है की आपका ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं?

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card Status Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: E Shram Card Status Check Online, UAN Shramik card Online Status Check, ई श्रम कार्ड स्टेटस देखना है, ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? श्रमिक कार्ड चेक कैसे करें? श्रमिक कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें? इत्यादि.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रम कार्ड ऑनलाइन स्टेटस देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

32 thoughts on “E Shram Card Status Check 2023 | ई श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?”

  1. Mai Karan Kumar Singh sir Mai bahut Garib hu our mujhe Paisa ki bahut awashakta hai mujhe padai Mai bahut kharcha hai

    Reply
    • Numeshwar jee please aap wait kijiye aapka paisa bhi aapke account me aa jayega. Bahut se logo ka paisa aaya hai lekin kuchh logo ka paisa nahi aaya hai. Un logo ka bhi paisa jaldi hi aa jayega. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment