यदि आप भी ई श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है और सोच रहे है की E Shram Card Last Date कब तक है? ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने का?
तो यह आर्टिकल ई – श्रम कार्ड कब तक बनेगा? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की E Shramik Card Apply Last Date कब तक है? किस दिन तक हमें अपना ई श्रम कार्ड बनवा लेना है? और ई श्रम कार्ड कैसे बनेगा? इत्यादि सबकुछ.
E Shramik Card Last Date 2021 या 2022
आर्टिकल | ई श्रमिक कार्ड की अंतिम तिथि |
लाभार्थी | सभी श्रमिक एवं मजदुर |
लाभ | E Shram Card Last Date की जानकारी |
वेबसाइट | EShram.gov.in |
हेल्पलाइन | 14434 |
ई-श्रम कार्ड बनवाने की लास्ट डेट कब तक है?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले श्रमिक एवं मजदुर लोगो का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई श्रम कार्ड बनवा रही है.
ई श्रम कार्ड बनने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ डायरेक्ट श्रम कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) के माध्यम पहुँचाया जायेगा.
वर्तमान में E Shram Portal पर ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन हो रहा है, और आगे भी होता रहेगा, जबतक 38 करोड़ लोगो का ई-श्रम कार्ड नहीं बन जाता है फ़िलहाल अभी तक 17 करोड़ श्रमिक पंजीकरण पुरे भारत में हो चूका है.
सरकार की तरफ से ई श्रम कार्ड बनवाने या E Shram Card Registration Last Date के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं दी गयी है की इसी दिन तक यह कार्ड बनेगा.
News Update : 31 दिसंबर तक ही बनेगा ई-श्रम कार्ड (सच या झूठ)
अभी-अभी यह अफवाह आई थी की ई श्रम कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है लेकिन यह बात बिलकुल झूठ है
हाँ कुछ राज्यों में राज्य सरकार द्वारा भरण-पोषण योजान चलायी जा रही है जिसमे राज्य सरकार ने कहा है की जो लोग 31 दिसंबर तक ई श्रम कार्ड बनवायेंगे उनको ही भरण-पोषण योजन का लाभ मिलेगा.
लेकिन यह भी ध्यान रखे की भरण-पोषण योजान भरत देश के सभी राज्यों में नहीं सुरु की गई है, सिर्फ उत्तर प्रदेश और एक-दो राज्यों में यह योजान चल रही है.
अतः आप अपनी मर्जी से जब चाहे तभी अपना ई–श्रम कार्ड बनवा सकते है.
इतने ही लोगो का बनेगा ई श्रम कार्ड 2022 तक
बीते कुछ दिनों पहले सरकार ने लक्ष्य रखा था की पुरे देश में 38 करोड़ लोगो का ई श्रम कार्ड बनवाना है, जिसमे से कुल 17 करोड़ लोगो का ई श्रम कार्ड बन गया है
अतः आपको यह भी ध्यान रखना होगा की 38 करोड़ लोगो का बनने के पहले आप भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा ले नहीं तो आगे यह कार्ड नहीं बनेगा.
E Shramik Card Last Date in UP
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ई श्रमिक कार्ड बनवाने की कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की है,
हाँ सरकार ने यह कहा है की उत्तर प्रदेश भरण-पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाहिना की सहयता राशी अगले 4 महीने तक सिर्फ उन्ही श्रमिको को मिलेगी जिनका पंजीकरण ई श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर 2021 के पहले होगा.
तो यदि आपने 31 दिसंबर के पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो बढ़िया है, और यदि आपने नहीं अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो जल्दी कीजिये 38 करोड़ श्रमिक पंजीकरण होने से पहेल ही करवा लीजिये.
ऐसे करे Apply E Shram Card के लिए
ई श्रम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको ई श्रमिक पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
Step 1 ई श्रम पोर्टल पर जाइए – eShram.gov.in
Step 2 Register on e-Shram पर क्लिक कीजिये.
Step 3 मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 4 पुनः आधार नंबर और कैप्चा डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 5 आधार डिटेल्स चेक करके Submit & Continue बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 6 आगे Personal Details में पिता का नाम, और नॉमिनी डिटेल्स भरिये.
Step 7 आगे एड्रेस डिटेल्स में पूरा एड्रेस बिलकुल सही-सही आधार के जैसा भरिये.
Step 8 Education Details में आपने कहाँ तक पढ़ाई की है यह जानकरी दीजिये.
Step 9 Occupation Details में आप जो कम करते है उसका कोड सही-सही भरिये
Step 10 अंत में अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भर कर Form Submit कर दीजिये.
इतना करते ही E Shram Card के लिए आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जायेगा और आप E Shram Card Apply कर पाएंगे.
ज्यादा जानकारी और स्टेप बाई स्टेप E Shram Card Registraion & Login प्रोसेस जानने के लिए आप निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है.
FAQ: E Shram Card Last Date सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1 ई श्रमिक कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि कब तक है?
Ans: रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ई श्रमिक कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि अभी तक जारी नहीं की गई है, आप जब चाहे अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है – लेकिन जल्दी कीजिये समय निकल न जाए.
Q2 उत्तर प्रदेश में ई श्रमिक कार्ड बनवाने की लास्ट डेट कब तक है?
Ans: उत्तर प्रदेश में भी ई श्रमिक कार्ड बनवाने की लास्ट डेट की सुचना राज्य सरकार ने नहीं दिया है, लेकिन हाँ यदि आप 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको भरण-पोषण योजान के तहत 500 रूपया प्रतिमहिना मिलेगा.
Q3 क्या ई श्रम कार्ड बनने का डेट बढेगा?
Ans: डेट ख़तम ही कब हुआ था की बढेगा, लेकिन फिर भी यदि आपको शंका है तो यह है जवाब —-
जी बिलकुल बढेगा, क्योंकि सरकार का जितना टारगेट है ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए उतना कार्ड अभी नहीं बना है. सरकार 38 करोड़ कार्ड बनवाएगी जबकि अभी तक मात्र 17 करोड़ ही कार्ड बना है
इसलिए अभी डेट जरुर बढेगा.
e Shram Card सम्बंधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | ई श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं? |
➤➤ | ई श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? |
➤➤ | ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे? |
➤➤ | ई श्रमिक कार्ड सुधार कैसे करे? |
➤➤ | ई श्रमिक कार्ड कैंसिल कैसे करे? |
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card Last Date 2021 या 2022” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ई श्रमिक कार्ड लास्ट डेट कब तक है? इस सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: E Shram Card Last Date, E Shramik Card Last Date Kab Tak Hai, E Shramik Card Last Date UP, E Shramik Card Last Date in Hindi, E Shram Card Apply Ki Laste Date, ई श्रम कार्ड कब तक बनेगा, क्या अभी ई श्रमिक कार्ड बन रहा है? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है E Shramik Card Apply Ki Last Date से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mein shramik card ke liye apply kar rahi hoon par ho nahi pa raha
Kya abhi site koi problem hai kya
Poonam jee kabhi-kabhi site me problem aa jaati hai to E Shram Card Registration nahi ho paata hai please aap kuchh der baad try kijiye aapka registration jarur ho jayega. OK Thank You.
hello sir E-shram car ki last date kya hai banvane ke liye?
E Shram Card ki Last Date ko nirdharit nahi kiya gaya hai, Lekin aapko jitni jaldi ho sake e shramc card banwa lena chahiye.
Nmste ji….yahan bhi last date e shram card ke 15 January bta rehe h….
Nahi-Nahi Sujata jee 15 tak nahi balki aage bhi date badh sakta hia aap apply kijiye. OK Thank You.
Sir ji Haryana me aaj ki last date bata rahe hai
Nahi-Nahi Devendra Singh jee jab tak 38 करोड़ logo ka E Shram Card nahi ban jaata tab tak yah card banta rahega. OK Thank You.