E Shram Card FAQ 2021 | ई-श्रम कार्ड संबंधित सभी सवालो के जवाब

आजकल जहाँ देखिये और सुनिए ई श्रम कार्ड की चर्चा हो रही है और सभी लोग इसे बनवाने की बात कर रहे है? लेकिन लोगो के मन में E Shram Card FAQ (Frequently Asked Questions) भी है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है.

ऐसे में यदि आपके मन में भी ई-श्रम कार्ड संबंधित कोई सवाल है और उसका जवाब आप जानना चाहते है तो यह आर्टिकल E Shram Card FAQ या Q&A आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

E Shram Card FAQ ई-श्रम कार्ड संबंधित सभी सवालो के जवाब

पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद ई श्रम कार्ड संबंधित जिनते भी आपके सवाल होंगे उन सभी के जवाब आपको मिल जायेंगे और सब कुछ क्लियर हो जायेगा.

E Shram Card FAQ India (हिंदी)

आर्टिकलई-श्रम कार्ड सवाल-जवाब
लाभार्थीसभी भरतीय
लेखकनीरज कुमार (भारतीय ब्लॉगर)
अधिकारिक सोर्सE Shram Porta & News Paper
अधिक जानकारीClick Here & Call 14434

ई-श्रम कार्ड संबंधित आपके सवाल और हमारे जवाब !

Q1 ई-श्रम कार्ड क्या है? ई श्रम कार्ड कैसे बनवायें? What is E-Shram Card & How to Apply for E Shram Card?

Ans: देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदुर एवं श्रमिक लोगो को एक साथ जोड़ने एवं उनके पास सभी सरकारी योजनाओं का लाभ डायरेक्ट पहुचने के लिए ई श्रम कार्ड की सुरुआत की गई है. ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको E Shram Registration करना होगा. उसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in पर विजिट करना होगा.

Q2 ई श्रम कार्ड का क्या लाभ है? What is benefit of e SHRAM card?

Ans: ई श्रम कार्ड बनवाने के बाद सरकार द्वारा लंच की गई सभी योजनाओं का लाभ आपको आपके बैंक अकाउंट में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से मिलेगा साथ ही साथ 2 लाख रुपये का बिमा का लाभ भी आपको मिलेगा.

Q3 ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Who is eligible for e SHRAM card?

Ans: ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बिच होनी चाहिए, आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करता हो, आवेदक का EPFO और ESIC अकाउंट नहीं हो, आवेदक इनकम टैक्स फ़ाइल नहीं करता हो.

Q4 ई-श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें? How to Download e-SHRAM Card?

Ans: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Eshram.gov.in पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर के साथ आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा, ज्यादा जानकारी के लिए Click Here – E Shram Card Download

Q5 एक परिवार में कितने व्यक्ति ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं? How many Persons can Apply for e Shram Card in a Family?

Ans: एक परिवार के जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते होंगे एवं उनको मजदूरी मिलती है वे सभी लोग ई श्रम कार्ड बनवा सकते है. इसपर कोई रोक नहीं है.

Q6 ई श्रम कार्ड और लेबर कार्ड में क्या अंतर है? What is Difference Between e Shram Card & Labour Card?

Ans: ई श्रम कार्ड पुरे देश में एक साथ बनाया जा रहा है और यह सभी असंगठित क्षेत्र के मजदुर एवं श्रमिको के लिए है, जबकि लेबर कार्ड सभी राज्यों में अलग-अलग तरीके से बनता है एवं लेबर कार्ड सिर्फ भवन निर्माण में संलग्न मजदूरो के लिए ही बनता है.

बिहार लेबर रजिस्ट्रेशनझारखंड लेबर रजिस्ट्रेशनउत्तर प्रदेश लेबर रजिस्ट्रेशन

Q7 क्या हम बिना फोटो के ई-श्रम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं? Can We use e-Shram Card without Photo?

Ans: ई श्रम कार्ड की वेबसाइट पर ज्यादा सर्वर लोड होने की वजह से कभी-कभी ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने पर फोटो नहीं आ रहा है. ऐसे में आप बिना फोटो के भी ई श्रम कार्ड का उपयोग कर सकते है आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

Q8 ई श्रम कार्ड दोबारा प्रिंट कैसे करे करे? How to Reprint e Shram Card with Registration Number?

Ans: ई श्रम कार्ड रिप्रिंट करने के लिए आपको पुनः ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होगा उसके बाद अपने नजदीकी किसी दुकान पर जा कर कुछ फीस दे कर उसे प्रिंट करवाना होगा.

Q9 मैंने अपना ई श्रम कार्ड खो दिया है मैं इसे वापस कैसे प्राप्त कर सकता हूँ? I Lost My e Shram Card How can I Get it Back?

Ans: यदि आपका ई श्रम कार्ड खो गया है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है. आप दोबारा अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर की मदद से ई श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकत है और इसे प्राप्त कर सकते है.

Q10 ई श्रम कार्ड की वैधता कितने दिन है? What is Validity of E Shram Card?

Ans: ई श्रम कार्ड की वैध्यता अनलिमिटेड है एक बार जब आपने कार्ड बनवा लिया तो आपका काम हो गया बस आपको कुछ नहीं करना है.

Q11 क्या ई श्रम कार्ड छात्र के लिए हानिकारक है? Is e-Shram Card is Harmful for Student?

Ans: नहीं-नहीं ऐसी कोई बात नहीं है की ई श्रम कार्ड छात्रो के लिए हानिकारक है. लेकिन हाँ यह कार्ड छात्रो के लिए लाभदायक भी नहीं है क्योंकि छात्रो को ई श्रम कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा.

Q12 ई श्रम कार्ड सुधार कैसे करें? How to update e SRAM Card?

Ans: ई श्रम कार्ड में अपडेट या सुधार करना बेहद ही आसन है, मात्र 2-3 मिनट में आप अपने ई श्रम कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, काम और अन्य सभी चीजे सुधार कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए Click Here > E Shram Card Update Online

Q13 ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आयु सीमा क्या है? What is Age Limit for Making e Shram Card?

Ans: ई श्रम कार्ड या फिर श्रमिक कार्ड कहिये इसे बनवाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष एवं अधिकतम आयु 59 वर्ष के बिच की होनी चाहिए.

Q14 ई-श्रम कार्ड के फायदे और नुकसान क्या हैं? What is the Pros and Cons of e-Shram Card?

Ans: वैसे देखा जाए तो ई श्रम कार्ड के सिर्फ फायदे ही है, नुकसान तो कोई है ही नहीं. इसी लिए तो लोग लाइन लगा कर ई श्रम कार्ड को बनवा रहे है. ई श्रम कार्ड के कुछ फायदे इस प्रकार से है – 2 लाख रुपये का बिमा, सरकारी योजनाओं का लाभ, काम मिलने में आसानी, पहचान के रुप में ई श्रम कार्ड का इस्तेमाल इत्यादि बहुत कुछ.

Q15 ई श्रम कार्ड कौन बना सकता है? Who can Create e Shram Card?

Ans: सभी व्यक्ति जिनके पास इंटरनेट और मोबाइल या लैपटॉप है वो इस कार्ड को बना सकते है. वैसे तो सरकार सभी CSC VLE को फ्री में यह कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रही है. लेकिन यह कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता है.

Q16 मैं एक प्राइवेट नौकरी करता हूँ क्या मैं ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ? I am a Private Employee, Can I Apply for e Shram Card?

Ans: यदि आप प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है और आपका PF का पैसा कटता है या आपका ESIC अकाउंट है तो आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते है. लेकिन यदि आपक PF का पैसा नहीं कटता है तो आप बिलकुल ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.

Q17 ई श्रम कार्ड को रद्द कैसे करे? How we Cancel E Shram Card?

Ans: ई श्रम कार्ड को रद्द करने के लिए आपको ई श्रम कार्ड डिलीट करना होगा और इसके लिए आपको ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Q18 How much Premium Charge for e Shram Card? ई श्रम कार्ड के लिए कितना प्रीमियम शुल्क भुगतान करना होता है?

Ans: ई श्रम कार्ड के लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना है, लेकिन हाँ इस कार्ड के अंतर्गत आपको जो 2 लाख रुपये का बिमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिल रहा है उसके लिए प्रतिमाहिना 1 रूपया का प्रीमियम भुगतान करना होगा.

Q19 क्या टैक्सी ड्राइवर ई श्रम कार्ड बनवा सकता है? Can Taxi Driver Get e Shram Card?

Ans: जी बिलकुल बनवा सकते है सभी टैक्सी ड्राईवर और रिक्शा चालक ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.

Q20 ई श्रम रजिस्ट्रेशन हेतु असंगठित कामगार कौन हैं? Who are unorganized workers for E Shram Registration?

Ans: कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है.

Q21 ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए असंगठित क्षेत्र क्या है? What is unorganized sector for E Shram Registration?

Ans: असंगठित क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान/इकाइयां शामिल हैं जो वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन/बिक्री में लगी हुई हैं और 10 से कम कामगारों को नियोजित करती हैं. ये इकाइयाँ ईएसआईसी और ईपीएफओ के अंतर्गत कवर नहीं हैं.

तो फ़िलहाल यह थे ई श्रम कार्ड से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card FAQ & QnA” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे ई-श्रम कार्ड FAQ संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: E Shram Card FAQ, E Shram Card Q&A, E Shram Card QnA, E Shram Card Related Questions, ई श्रम कार्ड संबंधि सवाल, ई श्रम कार्ड संबंधी जवाब, ई श्रम कार्ड संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न, इत्यादि.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रम कार्ड बनवाने, डाउनलोड करने या सुधार करने ? से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “E Shram Card FAQ 2021 | ई-श्रम कार्ड संबंधित सभी सवालो के जवाब”

Leave a Comment