E Shram Card Download, E Shram Card PDF Download by Mobile Number, eSHRAM Card Download By UAN, e Shram Card Download by Aadhar Number,
क्या आप भी अपने मोबाइल में ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है और E Shram Card को प्रिंट कर उसे अपने पास सुरक्षित रखना चाहते है तो यह आर्टिकल E Shram Card Download by UAN/Mobile आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
श्रमिक कार्ड पंजीकरण के बाद किसी कारण के चलते यदि आपने अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड नहीं किया है या फिर आपका कार्ड कही गूम हो गया है आपको नहीं मिल रहा है. तो पुनः आप अपने E Shram Card को Download करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते है.
E Shram Card Download by UAN/Mobile or Aadhar Number
आर्टिकल | ई-श्रम कार्ड डाउनलोड |
फाइल टाइप | PDF (पीडीऍफ़) |
लाभार्थी | श्रमिक एवं मजदुर |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
वेबसाइट | eShram.gov.in |
हेल्पलाइन | 14434 |
e Shram Card PDF Download कैसे करे? Quick Process
Step 1 ई-श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – e-Shram.gov.in
Step 2 Already Registered? UPDATE पर क्लिक कीजिये.
Step 3 UAN नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर GENERATE OTP पर क्लिक कीजिये.
Step 4 पुनः 6 अंको का OTP डालकर VALIDATE पर क्लिक कीजिये.
Step 5 अंत में Download UAN Card पर क्लिक कीजिये.
E Shram Card PDF फाइल आपके मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड हो जायेगा. जिसका प्रिंट आउट निकलकर आप अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर E Shram Card Download करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कर श्रमिक कार्ड डाउनलोड कीजिये.
E Shram Card Download by UAN in 2023
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके ई-श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट eShram.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Already Registered? UPDATE वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना 12 अंको का UAN नंबर और जन्म तिथि डालना है. और GENERATE OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, खाली बॉक्स में ओटीपी डालकर VALIDATE बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 आगे आपके सामने Welcome और आपका नाम लिखा हुआ आ जायेगा, ठीक उसके निचे Update Profile और Download UAN Card के दो ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे.
यहाँ पर आपको DOWNLOAD UAN CARD वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 क्लिक करते ही आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड आ जायेगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको Download UAN Card वाले वाले बटन पर पुनः क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
क्लिक करते ही आपके मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, जिसका प्रिंट आउट निकालकर आप बड़ी ही आसानी से उसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Short Video
शोर्ट विडियो (Web Stories) के माध्यम से जानिये Online E Shram Card Download कैसे करे? और इसका प्रिंटआउट कैसे निकाले.
E Shram Card Related More Useful Articles
| ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
| ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे? |
| E Shram Card स्टेटस चेक कैसे करे? |
| CSC से ई श्रम कार्ड पंजीकरण कैसे करे? |
E Shram Card Download by Mobile Number
वर्तमान में आप सिर्फ UAN नंबर और OTP के माध्यम से ही ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Mobile नंबर के माध्यम से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा अभी ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
जैसे ही Mobile Number से E Shram Card Download करने की प्रक्रिया सुरु होगी मैं आर्टिकल अपडेट करके आपको बता दूंगा.
E Shram Card Download by Aadhar Number
E Shram Card Download करने पर फोटो नहीं आ रहा है
बहुत से लोगो की शिकायत है की E Shram Portal से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने पर उनका फोटो कार्ड पर नहीं आ रहा है. तो इसका सोल्यूशन भी मैं आपको बता देता हूँ.
आपको अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाना है. वहाँ पर CSC VLE को स्पेशल यूजर आईडी और पासवर्ड मिला है ई श्रम कार्ड बनने के लिए.
वहाँ आपको बताना है की आपका ई श्रम कार्ड बन गया है लेकिन जब आप उसे डाउनलोड कर रहे है तो कार्ड पर आपका फोटो नहीं आ रहा है.
CSC VLE आपसे आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर पूछेंगे और आपका E Shram Card Download करके आपको दे देंगे. इस प्रकार से आपके ई श्रम कार्ड पर फोटो नहीं आने की समस्या का भी समाधान हो जायेगा.
E Shram Card Download नहीं हो रहा है क्या करूँ?
यदि आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या साइबर दुकान में जाइए वहां पर आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बताइए.
CSC सेंटर या साइबर वाले आपका ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकलकर आपको दे देंगे. यदि आप कहेंगे तो वो लोगो आपके ई श्रम कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल आपके व्हात्सप्प पर भी भेज देंगे.
E Shram Card Download by Fingerprint
अपने फिंगर प्रिंट के माध्यम से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
- नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाइए.
- मोबाइल नंबर और आधार नंबर बताइए.
- फिंगरप्रिंट डिवाइस पर अपना फिंगर रखिये.
- ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होने पर उसे अपने फ़ोन में भेजने के लिए कहिये.
आप CSC सेंटर वाले से बोल सकते है अपने Whatsapp या Email पर आपके ई श्रम कार्ड को भेजने के लिए वो आपसे मामूली फीस ले करके आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड करके आपके मोबाइल पर भेज देंगे.
E Shram Card Certificate Download कैसे करे?
ई श्रम कार्ड को जो आधार कार्ड की तरह ही छोटा सा होता है, उसे ही हम E Shram Card Certificate भी कहते है.
इसके आगे आपका फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग और 12 अंको का UAN नंबर दिया होता है जबकि इसके पीछे आपके पिता/पति का नाम, पूरा एड्रेस, QR कोड UAN नंबर दिया होता है.
ई श्रम कार्ड सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए भी आपको ऊपर बताये गए Step by Step प्रोसेस को ही फॉलो करना होगा.
FAQ: e Shram Card Download PDF सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. ई श्रम कार्ड डाउनलोड में कितना रूपया लगता है?
Ans: यदि आप खुद से E Shram Card Download करेंगे तब तो एक रूपया भी नहीं लगेगा. लेकिन यदि आप किसी साइबर वाले से या CSC दूकान पर जायेंगे तो वो वहाँ पर आपको 50 रूपया तक खर्च करना पड़ सकता है.
Q2. E Shram Card Download करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?
Ans: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास UAN नंबर और मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
Q3. क्या विद्यार्थी ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans: नहीं ! ई श्रम कार्ड सिर्फ मदुर एवं श्रमिक लोग ही बनवा सकते है, जो किसी असंगठित क्षेत्र में काम करते हो.
Q4. E Shram Card Download Link क्या है?
Ans: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल लिंक https://register.eshram.gov.in है.
इसी लिंक पर जा कर आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना होगा.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे E Shram Card PDF Download करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- E Shram Card Download by UAN Number,
- E Shram Card Download by Mobile Number,
- E Shram Card Download by Aadhar Number,
- E Shram Card Download Online,
- UAN Card PDF Download Online,
- e Shram Card Download PDF,
- e Shram Card Download Kaise Kare,
- ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना है,
- ई-श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे?
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
(1)Hii Shir,
(2)Name-mithun Kumar paswan
(3)Sir. mai galti se e-sharam card ban gya hai ,to Shir mai eak student hu. Aur apko pta h ki student ko e-sharam card nhi banana hai esliy ,,,please Shir.
Mithun Jee please aap wait kijiye jaise hi e shram portal par Card cancel karne ka option aa jata hai main jankari de dunga. OK Thank You.
Sir isme 60yr ke bad 3 hajr rupye pension milega ye such hai ki afwah…???
Roshan jee, wo ek alag scheme hai jiske liye aapko apply karna hoga Jiska naam hai PM ShramYogi Mandhan Yojana / PM Kisan Mandhan Yojana jisko apply karne ke liye maine already article likha hai aap use bhi padh sakte hai
aap google me search kijiye Pradhanmantri Mandhan Yojana NirajForHelp aur sabse upar mera article aayega aap use padh lijiyega aur apply kar dijiyega. OK Thank You.
कार्ड बनने के बाद अगर सरकारी job लगती है तो क्या दिक्कत होगी
Card banane ke bad yadi aapko sarkari job lagti hai to us time aap apna E Shram Card Cancel/Delete kar dijiyega. OK Thank You.