E Shram Card Cancel Online 2024 ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे?

e Shram Card Cancellation Online | e Shram Card Cancellation Form | e Shram Card Delete Online | How to Cancel e Shram Card – All Problem Solution Available in this Article

यदि आपने भी जाने अनजाने में गलती से e-Shram Card बनवा लिया है और अब ई श्रम कार्ड को कैंसिल करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

E Shram Card Cancel Online ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ई श्रम कार्ड कैंसिल कैसे करे? ई-श्रम कार्ड किनको बनवान चाहिए और किनको नहीं बनवाना चाहिए इत्यादि सभी बाते.

How to Cancel E Shram Card Hindi

आर्टिकल ई श्रम कार्ड डिलीट ऑनलाइन
लाभार्थीसभी भारतीय
लास्ट अपडेटअप्रैल 2023
उदेश्य ई श्रम कार्ड कैंसिल
वेबसाइटeshram.gov.in
हेल्पलाइन14434

ई श्रम कार्ड किन्हें बनवाना चाहिए और किन्हें नहीं बनवाना चाहिए?

ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सिर्फ मजदुर एवं श्रमिक लोगो को बनवाना है. न की वैसे लोग जिनकी कंपनी में PF का पैसा कटता है या उनके पास SI कार्ड है

यदि आपके पास पहले से ही UAN (Universal Account Number) है या आप अभी आप नौकरी नहीं करते है सिर्फ पढ़ाई करते है तो भी आपको इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना है.

ई श्रम कार्ड बनवायेंई श्रम कार्ड नहीं बनवायें
किसानविद्यार्थी
लेबर एवं मजदुरPF का पैसा जमा करने वाले
दूकानदारSI का पैसा जमा करने वाले
असंगठि क्षेत्र के श्रमिकसरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले

अर्थात यदि आप EPFO और ESIC का लाभ ले रहे है या फिर आप किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी से रिटायर है तो फिर आपको ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन नहीं करना है.

लेकिन यदि गलती से आपने ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर दिया है और E Shram Card Download भी कर लिया है और अब आप ई श्रम कार्ड डिलीट करना कहते है तो घबराइए मत मैं आपको गाइड करूँगा.

ई श्रम कार्ड रद्द कैसे करे? Quick Process

वर्तमान में ई श्रम कार्ड रद्द करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर कोई लिंक उपलब्ध नहीं है. लेकिन जैसा आपको पता है की ई श्रम पोर्टल हेल्पलाइन के लिए एक नंबर 14434 जारी किया गया है.

आप इस नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को रद्द करवा सकते है. इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

  • Step 1 अपने मोबाइल फ़ोन से 14434 पर कॉल कीजिये.
  • Step 2 कॉल रिसीव होते ही अपना नाम और ई श्रम कार्ड नंबर बताइए.
  • Step 3 अब आपको निवेदन करना है की आपने गलती से ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर लिया है.
  • Step 4 आपको ई श्रम कार्ड कैंसिल या रद्द करने के लिए उनसे कहना है.

संभवतः इस प्रक्रिया से आपका ई श्रम कार्ड रद्द हो जाए. लेकिन जब मैंने कॉल किया तो उधर से कस्टमर केयर वाले ने जवाब दिया की अभी तो सिर्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुरु है कुछ दिन बाद ई श्रम पोर्टल पर कैंसिल करने का भी लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा.

यदि ऐसी बात ही आपको भी सुनाने को मिलती है तो इसका मतलब है की आपको कुछ दिन तक इंतजार करना होगा जब तक पोर्टल पर ई श्रम कार्ड कैंसिल या डिलीट करने का ऑप्शन नहीं आ जाता.

E Shram Card Cancellation Process Step by Step

ई श्रम पोर्टल पर जैसे ही कार्ड कैंसिल या डिलीट करने का ऑप्शन आएगा तो इस आर्टिकल को अपडेट करके मैं आपको सूचित कर दूंगा.

E Shram Card Cancel का Link कब एक्टिवेट होगा?

जैसा की आपको पता की E Shram Card Cancel या Delete करने का आप्शन वर्तमान में ई-श्रम पोर्टल पर नहीं है.

लेकिन मैंने कस्टमर केयर से 14434 पर कॉल करके उनसे बात किया तो उन्होंने बताया की यदि आपने गलती से ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आगे आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगा.

और ई श्रम कार्ड कैंसिल करने का लिंक 1-2 महीने के भीतर एक्टिवेट कर दिया जायेगा.

क्या गलती से बने ई श्रम कार्ड को भी कैंसिल करना जरुरी है?

जी हाँ बिलकुल जरुरी है ! अब सरकार को कैसे पता चलेगा की आपने गलती से बनाया है या सचमुच जानबुझ कर ई श्रम कार्ड बनवाया है.

तो इसलिय आपको ई श्रम कार्ड कैंसल तो करना ही पड़ेगा, उसके लिए E Shram Portal पर लिंक जल्दी ही एक्टिवेट किया जायेगा,

जैसे ही लिंक एक्टिवेट हो जायेगा मैं इस आर्टिकल को भी अपडेट कर दूंगा उसके बाद आप इस आर्टिकल को पढ़ कर बड़ी ही आसानी से अपना ई श्रम कार्ड डिलीट कर सकते है.

FAQ: E Shram Card Cancel & Delete सम्बंधित सवाल-जवाब

ई श्रम कार्ड कैंसिल कैसे करे?

ई श्रम कार्ड कैंसिल करने के लिए आपको Helpdesk No. 14434 पर कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करनी होगी.

ई श्रम कार्ड रद्द कैसे करे?

E Shram Portal पर ई श्रम कार्ड रद्द करने के लिए अभी कोई लिंक जारी नहीं किया गया है. लेकिन जल्दी ही वह लिंक जारी किया जायेगा. तब आप उस लिंक के माध्यम से ई श्रम कार्ड रद्द कर पाएंगे.

क्या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ई श्रम कार्ड बनवा सकते है?

नहीं ! कोई भी स्टूडेंट जो फ़िलहाल अपनी पढ़ाई कर रहे है उन्हें इस कार्ड को नहीं बनवाना है. यह कार्ड सिर्फ मजदुर एवं श्रमिक लोगो को लिए है

मैं ITR फ़ाइल करता हूँ क्या मैं ई श्रम कार्ड बनवा सकता हूँ?

जी बिलकुल बनवा सकते है लेकिन आपके नाम से पहले से कोई UAN एक्टिवेट नहीं होना चाहिए. और आप असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो तभी आप अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card Cancel Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: How I can cancel e Shram card, How to Delete E Shram Card Online, E Shram Car Radd Kaise Kare? इत्यादि.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैंसिलेशन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

242 thoughts on “E Shram Card Cancel Online 2024 ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे?”

  1. I am a government employees. Please cancell my e shram card. I don’t know it is not allowed for government employees

    Reply
    • Rakesh jee this is not an official website of Indian Government. If you want to cancel the E Shram Card then please wait when the link will be activate on the official website then I will Publish jee. OK Thank You.

      Reply
  2. Sir mera e sharm card bana huaa hai isame galti se kisi dusare ka account number jur gaya hai to isko ham kaise delite kare .Delite karane ke bad kay dusara card ban sakta hai

    Reply
    • Ujjawal jee aapko delete karne ki koi jarurat nahi hai. Aap E Shram Card me apne Bank Details Update kar sakte hai uske baad aapka e sharam card sudhar ho jayega. Iske upar maine ek article pahle hi likh rakha hai. Aap goolgle me search Kijiye E Shram Card Me Sudhar Kaise Kare uske baad upar wale link par click karke pura article padhiye. OK Thank You.

      Reply
    • Sunil jee aapko wait karna hoga jab E Shram Card Cancel karne ka option Portal par lunch ho jayega ta aapka E Scharm Card Delete ya Cancel kar diya jayga. Uske liye aapko fir se apply karna hoga. OK Thank You.

      Reply
    • Tanmoy jee Filhal to E Shram Card Cancel karne ka option Nahi diya gaya hai Official website par jaise hi option aa jayega main ek article likh kar publish kar dunga aur aapko inform kar dunga. OK Thank You.

      Reply
  3. Sir, hum ek student hain aur hum galti se e shrama card banwa liya. Hum 10th pass hai aur eis ke bad diploma karna chahte hain, to eis card se koi problem ho sakta he kya,koi job mil neme. Sir jab bhi cancel karneka link aayega please mujhe mere email id per bata dena please sir.

    Reply
    • Soumya Ranjan jee dikkat to koi nahi hoga aapne is card ko banwa liya hai to. Lekin fir bhi yadi aap cancel karna chahte hai to jaise hi Government dwara E Shram Card Cancel karna ka link jaari kiya jayega. Main article likh kar aapko step by step puri jankari bata dunga aur aapko inform bhi kar dunga. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment