E Shram Card Benefits 2022 | जानिये ई श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान

यदि आप भी ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और ई श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको E Shram Card Benefits (ई श्रम-कार्ड के फ़ायदे) जरुर पता होना चाहिए.

E Shram Card Benefits in Hindi जानिये ई श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान

इस आर्टिकल में हम जानेंगे ई श्रमिक कार्ड से क्या लाभ है? ई श्रम कार्ड के सभी फायदे एवं नुकसा? ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है? और ई श्रमिक कार्ड किसे नहीं बनवाना चाहिए? इत्यादि सबकुछ.

E Shram Card Benefits in Hindi

आर्टिकलई श्रमिक कार्ड के फायदे
लाभार्थीसभी भारतीय
लाभई श्रम कार्ड बेनेफिट्स की जानकारी
वेबसाइटeshram.gov.in
हेल्पलाइन14434

ई श्रमिक कार्ड धारकों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

  • पेंशन योजना
  • बिमा योजना
  • राशन योजना
  • आवास योजना
  • मनरेगा योजना
  • अंत्योदय योजना
  • हेल्थ कार्ड योजना
  • स्वरोजगार योजान
  • कौशल विकाश योजना
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

ई श्रम कार्ड / UAN Card के फायदे

ई श्रमिक कार्ड या फिर ई श्रम कार्ड कहिये जिसे अंग्रेजी में UAN Card भी कहते है इसके निम्नलिखित फायदे है.

  1. पेंशन योजना के तहत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, अटल पेंशन योजना और राष्ट्रिय पेंशन योजन का लाभ मिलेगा.
  2. बिमा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, स्वास्थ्य बिमा योजना, एवं 2 लाख रुपये बिमा योजना का लाभ मिलेगा.
  3. PDS राशन योजना के तहत फ्री राशन, अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा.
  4. आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ मिलेगा.
  5. MGNREGA के तहत 100 दिन गारंटी रोजगार एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  6. हेल्थ कार्ड योजना के तहत आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा.
  7. स्वरोजगार योजना के तहत नयें-नयें उद्योग एवं कारोबार सुरु करने के लिए युवाओं को कम ब्याजदर एवं सब्सिडी पर लोन मिलेगा.
  8. कौशल विकास योजना के तहत मुफ्त प्रशिक्षण, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ मिलेगा.
  9. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बाजार में ठेला एवं रेड़ी लगाने वाले दुकानदारों को ब्याजमुक्त लोन मिलेगा.

तो यदि आपने भी ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ऊपर बताये गए सभी फायदे का लाभ लेने के लिए जल्दी से निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कीजिये.

ई श्रम कार्ड / UAN Card के नुकसान

वैसे नॉर्मली बात करे तो ई श्रमिक कार्ड बनवाने से कोई भी नुकसान नहीं है बल्कि इससे सिर्फ फायदा ही फायदा है

लेकिन वैसे लोग जो वर्तमान में पढ़ाई कर रहे है, स्टूडेंटस है, नौकरी की तलाश कर रहे है, सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है

या फिर काम करने वाले वैसे लोग जिनके पास EPFO और ESIC कार्ड पहले से है वो यदि ई श्रमिक कार्ड बनवाते है तो उनको निम्नलिखित नुकसान हो सकता है.

  • नौकरी मिलने में समस्या.
  • नौकरी मिलने पर PF का पैसा मिलने में समस्या.
  • EPFO में पहले से जमा पैसा निकलने में समस्या.
  • ESIC कार्ड का इस्तेमाल करने में समस्या.

हालाँकि यह नुकसान और समस्यायें हमेशा नहीं होंगी और यह भी हो सकता है की आपको ये समस्यायें आये भी नहीं लेकिन फिर भी मेरा सुझाव है की यदि आप स्टूडेंट है या पहले से किसी ऑर्गेनाइज सेक्टर में करते है तो आपको ई श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए.

लेकिन फिर भी गलती से आपने ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो निचे बटन पर क्लिक करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते है की ई श्रम कार्ड कैंसिल या डिलीट कैसे करे?

ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है? और किसे नहीं बनवाना चाहिए?

तो अब जानते ही की आख़िरकार ई श्रम कार्ड किसे बनवाना चाहिए और किसे नहीं बनवाना चाहिए?

  • ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले लोग ही बनवा सकते है.
  • ई श्रम कार्ड जिनका PF का पैसा पहले से नहीं कटता हो वही लोग बनवा सकते है.
  • ई श्रम कार्ड रोजाना डेहारी पर काम करने वाले लोग ही बनवा सकते है.
  • ई श्रम कार्ड स्टूडेंट या पढ़ाई करने वाले लोग नहीं बनवा सकते है.
  • ई श्रम कार्ड जो लोग नौकरी तलाश कर रहे है उनको नहीं बनवाना चहिये.

Social Security Welfare Schemes for E Shram Card User

  1. Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan (PM-SYM) Pension Yojana
  2. National Pension Scheme for Shopkeepers, Traders, and the Self-employed Persons (NPS-Traders)
  3. Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
  4. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)
  5. Atal Pension Yojana
  6. PDS Ration Card Yojana
  7. Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin (PMAY-G)
  8. National Social Assistance Programme (NSAP) -Old age Protection
  9. Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY)
  10. Health Insurance Scheme for Weavers (HIS)
  11. National Safai Karamcharis Finance and Development Corporation (NSKFDC)
  12. Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (Revised)

Employment Schemes for E Shram Card

  1. MGNREGA
  2. Deen Dayal Upadhyaya-Grameen Kaushalya Yojana (DDU-GKY)
  3. Deen Dayal Updhyaya Antyodaya Yojana (DDUAY)
  4. PM SVANidhi
  5. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
  6. Prime Minister Employment Generation Programme (PMEGP)

E Shram Card Benefits in All Language & States

E Shram Card Benefits List👇👇👇👇👇
E Shram Card Benefits in HindiClick Here
E Shram Card Benefits in GujaratiClick Here
E Shram Card Benefits in TamilClick Here
E Shram Card Benefits in TeluguClick Here
E Shram Card Benefits in MalyalamClick Here
E Shram Card Benefits in BangaliClick Here
E Shram Card Benefits in KannadaClick Here
E Shram Card Benefits in OdiaClick Here
E Shram Card Benefits in MarathiClick Here
E Shram Card Benefits in AssameseClick Here

FAQ: E Shram Card benefits सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 क्या ई श्रम कार्ड धारकों को 500 रूपया प्रतिमाहिना मिल रहा है?

Ans: जी हाँ ! बिलकुल सही सुना है आपने ई श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार 500 रूपया प्रतिमाहिना मजदूरी भत्ता योजना के रूप में दे रही है.
लेकिन फ़िलहाल सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार ही इस योजना को चला रही है अन्य राज्यों में यह अभी सुरु नहीं किया गया है.

Q2 ई श्रमिक बेनिफिट के अंतर्गत आवास योजना का लाभ कब मिलेगा?

Ans: यदि आपने ई श्रमिक कार्ड बनवाना है और आप प्रधानमंत्री आवास योजान का लाभ लेना चाहते है तो जल्दी ही इस योजना का लाभ आपको मिल सकता है. तबतक आपको इंतजार करना होगा.

Q3 क्या ई श्रम कार्ड योजान के तहत सरकार 2 लाख रुपये का जीवन बिमा कर रही है?

Ans: हाँ ! भारत सरकार ई श्रम कार्ड धारको को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का बिमा करा रही है. लेकिन इसके लिए आपको 1 रूपया प्रतिमाहिना प्रीमियम जमा करना होगा.

ई-श्रम कार्ड / ई श्रमिक कार्ड से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

➤➤ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे?
➤➤ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
➤➤ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
➤➤ई श्रम कार्ड ऑक्यूपेशन लिस्ट कैसे देखे?
➤➤ CSC से ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card Benefits in Hindi” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: ई श्रमिक कार्ड के क्या फायदे है? ई श्रम कार्ड के क्या नुकसान है? ई श्रम कार्ड किसे बनवाना चाहिये? ई श्रम कार्ड किसे नहीं बनवाना चाहिए? ई श्रम कार्ड धारकों के लिए सरकार कौन-कौन योजना चला रही है? इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रमिक कार्ड बेनेफिटस इन हिंदी से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

14 thoughts on “E Shram Card Benefits 2022 | जानिये ई श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान”

  1. Mera e sram card kl hi bna, mjhe ni pta tha iska fayda ar nuksan, agr mera koi government exam nikl gya to kya mhe job milega ?

    Reply
  2. Mere friend ka glti se e shram card bn gya h or wo government job ki tyari kr rha h . To ese me kya government job milne me preshani ya fir kuch hoga kya.

    Reply

Leave a Comment