क्या आपको भी दुबई का वीजा चेक करना है और जानना है की जो वीजा आपको मिला हुआ है वो असली है या नकली?
तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, इसमें आप जानेंगे की कैसे Online Dubai Visa Check करें? पासपोर्ट नंबर और वीजा नंबर दोनों से.
कई बार ऐसा देखा गया है की एजेंट नकली वीजा बना कर लोगो को दे देते है और उनसे पैसा वसूल लेते है? फिर कुछ दिन बाद एजेंट और उनका ऑफिस दोनों गायब हो जाता है.
ऐसे में लोगो का पैसा भी डूब जाता है और लोग कुछ नहीं कर पाते है. पुलिस भी इस मामले में हाथ पर हाथ धरे रह जाती है.
इसलिए जब भी आपको कोई भी एजेंट दुबई जाने केलिए वीजा दे तो उसे जरुर चेक कर ले की वीजा असली है नकली.
Dubai Visa Status Check by Passport Number & Visa Number
दुबई के वीजा का स्टेटस या वीजा असली है या नकली इसे आप दो तरीको से पता कर सकते है. ये दोनों तरीके बेहद ही आसान और कारगर है.
- पासपोर्ट नंबर से दुबई वीजा चेक
- फाइल/वीजा नंबर से दुबई वीजा चेक
Dubai Visa Check by Passport Number Only
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके UAE की ऑफिसियल वेबसाइट के फाइल वैलिडिटी वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने File Validity का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.
a. Search By में आपको Passport Information पर टिक करना है और Select the Type में आपको Visa पर टिक करना है.
b. निचे आपको अपना Passport Number और Passport Expire Date डालकर अपनी Nationality सेलेक्ट करना है.
c. अंत में आपको I’m not a robot पर टिक करके Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपका Identification Information और आपके वीजा का File Information खुल कर आ जाएगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ पर आपको वीजा का फ़ाइल नंबर और एमिरात यूनिफाइड नंबर देखने को मिल जायेगा. ठीक उसके निचे आपके वीजा का Issue Date और Expire Date भी देखने को मिल जायेगा.
तो यदि सर्च करने पर आपको ये सभी डिटेल्स दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है की आपका वीजा असली है नहीं तो आप समझ लीजिये की आपके साथ धोखा होने वाला है या धोखा हो चूका है.
इस पराक्र से आप अपने पासपोर्ट नंबर की मदद से दुबई का वीजा चेक कर सकते है. आगे हम जानेगे की फ़ाइल नंबर से दुबई का वीजा चेक कैसे करे.
Dubai Visa Check by Visa Number or File Number
स्टेप 1 फ़ाइल नंबर से भी वीजा चेक करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके UAE की फाइल वैलिडिटी वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने File Validity का एक पेज खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.
A. Search By में आपको File No पर टिक करना है और Select the Type में आपको Visa पर टिक करना है.
B. निचे आपको Emirate Unified Number पर टिक करना है और नंबर डाल कर अपनी Nationality सेलेक्ट करना है.
C. अंत में आपको Date of Birth भरना है और I’m not a robot पर टिक करके Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपका Identification Information और आपके वीजा का File Information खुल कर आ जाएगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ भी आपको वही सब डिटेल्स देखने को मिलेंगे जैसा ऊपर पासपोर्ट नंबर से चेक करने पर मिला था. जैसे वीजा का फ़ाइल नंबर और एमिरात यूनिफाइड नंबर, वीजा का Issue Date और Expire Date बस.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से चेक कर सकते है की दुबई का वीजा असली है या नकली और एजेंट की धोखाधड़ी से बच सकते है.
दुबई विजिट वीजा कैसे चेक करें?
दुबई का विजिट वीजा चेक करने के लिए भी आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को ही फॉलो करना है.
- ICP Smart Service की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
- Passport Information सेलेक्ट कर Visa पर टिक कीजये.
- पासपोर्ट नंबर, Expire Date, और Nationality डालकर Search पर क्लिक कीजिये.
- दुबई विजिट वीजा स्टेटस आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से दुबई विजिट वीजा भी चेक कर पाएंगे.
दुबई का वीजा लेने में कितना दिन लगता है?
वैसे तो दुबई के वीजा के लिए अप्लाई करने के 20-25 दिन के भीतर वीजा इशू हो जाता है. लेकिन कभी कभी इसमें देरी भी होजाती है. लेकिन हाँ,अधिकतम 3 महीने से ज्यादा समय नहीं लगता है दुवे का वीजा लेने के लिए.
FAQ: दुबई वीजा चेक ऑनलाइन से सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. दुबई वीजा चेक करने के लिए फ़ाइल नंबर कहाँ मिलेगा?
Ans: एजेंट ने जो वीजा आपको दिया है उस पर आपको फाइल नंबर मिल जायेगा उसके आगे U.I.D. No. लिखा होगा.
Q2. यदि वीजा चेक करने पर No Record Found या No Data Found लिखे तो क्या करे?
Ans: ऐसा लिखे तो पहले तो आप चेक कीजिये की जो डिटेल्स आपने फॉर्म में भरा था वो सही है या गलत. यदि सही है इसका मतलब आपको जो वीजा मिला है वो नकली है. इसके आगे आप अपने एजेंट को भी बता सकते है की वीजा ऑनलाइन नहीं दिखा रहा है.
Q3. दुबई का वीजा लेने के लिए क्या-क्या चीजे जरुरी है?
Ans: यदि आपके पास पासपोर्ट और कलर फोटोग्राफ है तो आप बड़ी ही आसानी से दुबई का वीजा प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको अपने आसपास किसी एजेंट या नजदीकी ट्रेवल एजेंसी से संपर्क करना होगा.
Q4. दुबई का वीजा लेने के लिए कितना फीस लगता है?
Ans: अलग-अलग प्रकार के वीजा के लिए अलग अलग फीस लगता है. जैसे: 30 दिन का टूरिस्ट वीजा के लिए लगभग 7 हजार, 90 दिन का टूरिस्ट वीजा के लिए लगभग 17 हजार और Long Entry Visa के लिए 35 हजार रुपये तक का फीस लगता है.
Country Visa Check Online सम्बंधित अन्य आर्टिकल
अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल ” Dubai Visa Check Online by Passport Number & Visa Number” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे दुबई वीजा चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
तो जल्दी से इस आर्टिकल “दुबई का वीजा चेक कैसे करे? असली या नकली” को अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.
निचे कमेंट बॉक्स में जरुर कुछ लिखे
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है दुबई वीजा चेक ऑनलाइन से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे बताइए या यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह भी लिख कर बताइए.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पुर आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने जाना
- मोबाइल से दुबई का वीजा चेक कैसे करे,
- दुबई का वीजा चेक पासपोर्ट नंबर से चेक कैसे करे,
- दुबई का वीजा फ़ाइल नंबर से चेक कैसे करे,
- Dubai Visa Online Check कैसे करे,
- Dubai Visa Status Check Hindi इत्यादि…
नोट: जल्दी ही अपडेट होगा: दुबई टूरिस्ट वीजा चेक कैसे करे? और Dubai EDNRD Visa Status Check कैसे करे.
मैने एक एजेंट को 60 हजार रुपए दिए है और उसने कहा है की 2 साल का दुबई का एंप्लॉयमेंट वीजा मिलेगा। लेकिन मुझे यह बात पता नही है की
दुबई से सीधा कंपनी 2 साल का वीजा सेंड करेगी तो वो वीजा किस प्रकार का होगा ? आपसे निवेदन है की आप कोई ऐसे 2 साल की दुबई एंप्लॉयमेंट वीजा की कोई कॉपी आप दिखाए।
Mohammad jee please aap visa aane keb aad use chek kijyega aapko pata chal jayega ki aapke visa ki validity kitne din ki hai
waise to normali dubai ka visa ek hi jaisa hota hai
bus employment visa par emloyment aur visit visa par visit likha hota hai
OK Thank You.
आपका website देखकर बहुत अच्छा लगा क्योकी मुझे मालुम नहि था कि dubai visa statas कैसे देख्ना है
लेकिन एक बात समजमे नहि आया कि मै किसि coy मे काम कर्ता हु । पहेले आबुदाबी का visa था उस्को cancil करके Dubai visa coy ने apply किया है तब मैने आपके केहेने कि तरिका से check किया तो मुझे दिखारा है कि starting date and 3 month के वाद expired date ,ए मुझे समजमे नहि आया Please मालुम है तो बता दिजिए ।
Sarman Limbu jee ho sakta hai ki aapko jo vija mila hai wo Visit Visa ho aur uski validity matr 3 months ki ho. Aap please aapne agent se ek bar sahi se baat kijiye aur unse puchhiye. OK Thank You.
Bahut achchha mashwara hai bhai
Sunayi ka visa kaise mangate kisi company ka
Mohd jee Iske liye aapko kisi company ka visa ke liye apply karna hoga. Please aap apne najdiki Agent se contact kijiye.
Dubai
Jee Ravi jee aap yahan Upar bataye gaye step by step process ki madad se Dubai Visa Check kar sakte hai ki wo Real hai ya fake. OK Thank You.
good information bhai
Thank You Atul Jee. Keep Supporting us & regular visit to our Website/Blog