मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

क्या आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, यदि  हाँ तो अब आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिए अपना या किसी भी व्यक्ति का आधार डाउनलोड कर सकते है. How to Download Aadhar Card on Mobile.

आधार कार्ड के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा. भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक ऐसा कार्ड जिसके जरिए हम इंडिया में कहीं पर भी अपना पहचान दिखा और बता सकते है.

ऐसे में हमें और आपको अपने आधार कार्ड को संभाल कर रखने की जरुरत होती है लेकिन कई बार ऐसा होता है, की हम आपना आधार कार्ड खो देते है या कही गिरा देते है और फिर हम परेशान हो जाते है उसे ढूंढने  के लिए.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

How to Download Aadhar Card on Mobile.

आधार कार्ड को अपने मोबाइल में कैसे  डाउनलोड करें

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल में अपना या किसी और का आधार कार्ड डाउनलोड करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर उसे ई-आधार के रूप में कही पर भी दिखा सकते है.

साथ ही जरुरत पड़ने पर अपने नजदीकी दुकान पर जा कर बस कुछ थोड़े से पैसे दे कर उसे प्रिंट करवा के अपने पास रख भी सकते है.

आधार कार्ड को आपके मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चीजे आपके पास होनी चाहिए.

  • आधार कार्ड नंबर या
  • एनरोलमेंट पर्ची या रेसविंग या
  • आधार की वर्चुअल आईडी नंबर और
  • आपका मोबाइल नंबर जो आपने अपना आधार कार्ड बनवाते वक्त दिया था.

मोबाइल नंबर की जरुरत OTP के लिए होती है, जब आप अपना आधार डाउनलोड करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा. जिसको डालने के बाद ही आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर पाएंगे.

आधार कार्ड को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर के रखने के लिए आपको निचे दिए गए Steps Follow करना है.

1. सबसे पहले आपको गूगल में Search करना है UIDAI उसके बाद सबसे ऊपर वाला लिंक पर क्लिक करके उसे Open करना है.

या फिर आप Direct इस Link पर Click करके आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. Link – www.uidai.gov.in

2. उसके बाद आपको निचे Scroll करना है और Get aadhar सेक्शन में आपको Download Aadhar पर क्लिक करना है.

Get aadhar on mobile phone Nirajforhelp.com

3. Click करते है आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा जिसमे आप अपने आधार कार्ड का नंबर, एनरोल मेंट आईडी और तारीख साथ ही साथी अपने वर्चुअल आईडी के जरिए आप अपने आधार को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.

download aadhar card on phone by aadhar number nirajforhelp.com

4. आपके पास जो भी ऑप्शन उपलब्ध हो उसके लिए आप उसका नंबर डालिए. और निचे कैप्चा भरिये. कैप्चा यानि जो भी image साइड में दिखा रहा हो उसमे लिखे हुए अक्षर आपको टाइप करने है.

captcha verification for download aadhar on mobile phone

5. आगे आपको निचे Send OTP पर क्लिक करना है.

6. Click करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मेसेज जायेगा जिसमे एक OTP होगा.

OTP for download aadhar card on mobile phone

7. आगे आपको OTP डालकर निचे कुछ 7 या 8 सवालो के जवाब देने है. आप सभी में सबसे पहले वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये या आप जो चाहे उसका जवाब दे सकते है.

8. सभी सवालो के जवाब देने के बाद निचे Verifiy and Download पर क्लिक करना है.

Verifye & Download aadhar card on mobile nirajforhelp

9. Verifye and Downolad पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना सुरु हो जायेगा जिसे आप ऊपर के नोटिफिकेशन बार में देख पाएंगे.

इसके बाद आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा. आब आगे आपको इसे Open करना है जिसके लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना है.

मोबाइल में Download आधार कार्ड को Open कैसे करे?

1. आधार कार्ड Download होने के बाद आपको इसे Open करना होगा.

आधार मोबाइल में डाउनलोड हो गया ओपन कैसे करे

2. Open करते वक्त यह आपसे Password मांगेगा. Password में आपको जिस व्यक्ति का आधार कार्ड आपने Download किया है उसके नाम का पहले चार अक्षर अंग्रेजी के बड़े लैटर में डालना है और उसके बाद जन्म तिथि के वर्ष को डालना है.

जैसे की मेरा नाम NIRAJ KUMAR है और मेरी जन्म तिथि वर्ष 1995 है. तो मैं अपने आधार कार्ड के लिए पासवर्ड के रूप में NIRA1995 लिखूंगा.

3. Password लिखने बाद आपको Ok या सही के निशान पर जो आपके फ़ोन के Keyboard में है उसपर क्लिक करना होगा.

Finaly aadhar card has been downloaded on my mobile

4. Click करते ही आपके फ़ोन में यदि PDF रीडर होगा तो आपका आधार कार्ड आपके सामने खुल जायेगा आप इसका स्क्रीनशॉट ले लीजिये और अपने फ़ोन में save कर लीजिये.

आगे जा कभी आपको आपके आधार कार्ड की जरुरत हो तो आप ई आधार के रूप में आप अपने आधार कार्ड को अपने फ़ोन में ही दिखा सकते है और यदि जरुरत हो अपने नजदीकी किसी दुकान पर जा कर प्रिंट भी करवा सकते है.

आशा करता हूँ की ये आर्टिकल Download Aadhar Card on Mobile अर्थार्त मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे आपको काफी पसंद आया होगा. कृपया निचे 5 स्टार में अपनी रेटिंग दे.

यदि यह जानकारी आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकती है तो इसे Whatsapp और Facebook पर उनके साथ जरुर Share करे.

आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

8 thoughts on “मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?”

Leave a Comment