बहुत से लोग अपनी खुद की website को lunch करना चाहते है लेकिन कैसे करे ये उन्हें पता नहींहोता, हालाँकि process थोडा पेचीदा है लेकिन उतना भी नहीं जीता आम आदमी समझते है | << Difference Between Domain Name and Web Hosting >>
तो अब हमने एक Series सुरु की है जिसके माध्यम से हमलोग आपको Website बनाना बताएँगे , हालाँकि मै भी Website बनाने के बारे में एक्सपर्ट नहीं हु लेकिन हा, मुझे इतना तो पता ही हैजिसकी मदद से आप अपने Business, स्कूल, Shop, Marketing, Blogging, या अन्य किसी भी Hobby के लिए आप एक Professional Website बना कर कुछ पैसे भी Earn कर सकते है |
तो इसी Series के अंतर्गत आज हम जानेंगे की Domain Name और Web Hosting में क्या अंतर है |
What Is A Domain Name? | Domain Name क्या है?
Domain Name एक प्रकार का पता होता जिसका उपयोग कर लोग किसी भी ब्राउज़र के सर्च बार में सर्च करने पर आपके Website पर पहुचते है |दुसरे शब्दों में कहा जाये तो, यदि आपकी Website एक घर है तो Domain Name आपके घर का पता है |
चलिए इसे और विस्तार से समझते और जानते है |
Internet एक प्रकार का जाल है जिसमे बहुत सरे Computer एक दुसरे से Cables के माध्यम से जुड़े है सभी Computer को अलग अलग दर्शाने के लिए एक अलग अलग Number का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें हम IP Address कहते है.
यह IP Address एक प्रकार से Number और dots (.) का Combination होता है और यह कुछ इस प्रकार से दीखता है.
IP Address : 91.249.66.8
Computer को इन सभी Numbers और IP Address को पहचानने में कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन Humans के लिए इन Numbers और IP Address को याद रखना, किसी Computer, Website या Internet से जुड़ने के लिए ये काफी मुशकिल कम है |
इसी समस्या का समाधान करने के लिए Domain Name को कम में लिया जाता है | Domain Name में कुछ Word और कुछ Letters होते है जिन्हें हम आसानी से याद कर सकते है और किसी भी Website को आसानी से Accesses कर सकते है |
अब मान लीजिये की आप Internet पर किसी Website पर Visit करना चाहते है, तो बस आपको उस Website का नाम अपने ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करना है और वो Website आपके सामने कुछ ही देर में होगी |
तो उस Website पर Visit करने के लिए जो Word आपने सर्च बार में टाइप किया वही है Domain Name, जैसे यदि आप मेरी Website पर visit करना चाहते है तो आपको मेरी IP Address लिखने, या करने की कोई जरुरत नहीं है बस आपको सर्च करना है Nirajforhelp.com और आप मेरी Website के Home Page पर होंगे.
तो Finally Domain Name को ही Website, या Website address कहते है. यदि आप भी अपना ब्लॉग या वेबसाइट सुरु करना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सबसे कम दाम में डोमेन खरीद सकते है.
What Is Web Hosting? | Web Hosting क्या है?
Web Hosting एक प्रकार का स्थान है जहा आपकी Website की Files और Document को Store किया जाता है , यह आपकी Website के लिए एक प्रकार से घर का कम करता है जहा आपकी Website के सभी डाटा Store किये जाते है |
साफ शब्दों में कहा जाये तो Domain Name आपके Website/Home का पता है तो Web Hosting वास्तव में आपका घर है, Internet पर जितनी भी Websites है सभी को Web Hosting की आवश्यकता होती है |
जब कोई व्यक्ति आपके Domain Name को Browser में सर्च करता है तो आपका Domain Name, उसे आपके IP address जो की आपके Web Hosting company के Computer का होता है, उसपर Transfer कर देता है |और वह Computer उस User को जो आपकी Website देखना चाहता है उसे जरुरी Files को दिखा देता है |
Web Hosting कंपनिया आपके डाटा को Store करके उन्हें Website User को Provide करने का कम करती है | वे अनेको प्रकार के Hosting Plan अपने कस्टमर को देती है.
How Domain Names And Web Hosting Are Related?
Domain names और Web Hosting दोनों दो प्रकार की सेवाएँ है, फिर भी ये दोनों मिलकर हमारे Website को संभव बनती है, क्योकि कोई भी वेब्सित इन्ही की मदद से कम करता है |
Domain Names के बिना यह संभव ही नहीं है की लोग आसानी से आपकी Website को Serve कर पाए और Web Hosting के बिना आप कोई Website बना ही नहीं सकते है |
What Do I Need To Build A Website? :Domain Name Or Web Hosting !
एक Website को बनाने के लिए Basically हमें दोनों चीजो की जरुरत होती है, Domain Names और Web Hosting.
यदि आप केवल एक Domain Name खरीदते है तो आपको उस Domain Name को Use करने के लिए एक निश्चित समय सीमा (Usually 1 year) दी जाती है,
अब आपको अपनी Website की Files और डाटा को रखने के लिए एक Web Hosting की आवश्यकता होती है, जब आप अपनी Web Hosting Buy कर लेते है (कम या ज्यादा समय के लिए) तो आपको अपने Domain Name की Setting को Update करना पड़ता है और इसे Web Hosting Service Provider को Point करना पड़ता है |
यदि आप चाहे तो एक ही Company से Domain Names और Web Hosting दोनों Buy कर सकते है Typically एक Domain Names की Price 500-1000/YEAR होती है (एक साल के लिए) और Web Hosting की Price 200-500/MONTH होती है (एक माह के लिए) |
यदि आप अपनी Website सुरु करना चाहते है तो ये चीजे आपको अवस्य ही Buy करनी पड़ेगी |
India में कुछ Popular कंपनिया है जो ये दोनों सेवांए आपको देती है वो है , Godaddy.com, Bigrock.in, Bluehost.com, Hostgator.in, Hostingraja.in इत्यादि | यदि आप चाहे तो अन्य Company से भी आप खरीद सकते है लेकिन ये कंपनिया काफी Popular है और इनकी Service काफी बढ़िया होती है |
यदि आप कही और से खरीदना चाहे तो पहले अच्छी तरह से जाँच ले कही आपके कीमती पैसे बर्बाद ना हो जाये |
Also Read : Nokia 10 Edge 2018 -New Type Five Lens Camera
Do I Have To Buy Them Together? Or Can I Buy Them Separately?
यदि आप चाहे तो Domain Names और Web Hosting दोनों दो अलग अलग Company से Buy करके आप उसे कनेक्ट कर सकते है | इसके लिए आपको अपने Domain Name के Setting में जा कर आपको इसे Web Hosting Company पर Point करना पड़ेगा (DNS setting में जा कर) |
और दूसरी तरफ यदि आप चाहे तो आप एक ही Company से Domain Name और Web Hosting दोनों Buy कर सकते है और उन्हें Massage या Call करके इन्हें आपस में Connect करने के लिए कह सकते है | वे आपका कम आसानी से कर देंगे |
तो इस प्रकार से आप अपनी Website को बनाने की सुरुआत कर सकते है , और आपको किसी भी मदद की जरुरत हो तो आप मुझे ईमेल कर सकते है @ >>> Kniraj79@gmail.com पर |
यदि ये पोस्ट आपको बढ़िया लगी तो इसे Like करे और अपने दोस्तों के साथ Share करे|
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे Comment Box में लिख कर मुझे बताये |
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो |
यदि आप भी Web Hosting या Domain या Domain Name खरीदना चाहते है, अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सुरु करने के लिए तो निचे दिए गए Offers और Discount का लाभ जरुर उठाइए.
Also Read : Top 5 site for free photo downloading without copyright strike.
Thank ???????? you so much dear ???? sir.. This is very important information for me thank you…
Bahut badhiya post hai
Bade achhe tarike se samjhaya hai aapne
thank you
Ratan raj jee