क्या आप CSC VLE है और IRCTC Agent बनकर टिकट बुकिंग के जरिये और ज्यादा इनकम करना चाहते है? तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढना चाहिए. इसमें आप जानेंगे की CSC IRCTC Agent Registration कैसे करे?
यदि आपके पास CSC ID है तो आप IRCTC Agent बनकर टिकट बुकिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, IRCTC टिकट बुकिंग पर काफी ज्यादा कमीशन देता है.
टिकट बुकिंग करने पर CSC Agent को कितना कमीशन मिलता है?
जब CSC VLE, New IRCTC Account के साथ टिकट बुक करते है तो उन्हें निम्नलिखित प्रकार से कमीशन मिलता है.
- Slipper Class का टिकट बुक करने पर 20 रूपया कमीशन.
- AC Class (Tire 1, 2 या 3 ) का टिकट बुक करने पर 40 रूपया कमीशन.
- नेशनल फ्लाइट का टिकट बुक करने पर 100 रूपया कमीशन.
- इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट बुक करने पर 150 रूपया कमीशन.
CSC IRCTC Agent Registration करने के लिए Document.
- CSC VLE id और पासवर्ड.
- PAN Card
- आधार कार्ड
- Bank Passbook या Voter Id कार्ड
- Email id
- मोबाइल नंबर
CSC IRCTC Agent Registration Online कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको Digital Seva CSC के पोर्टल पर अपने CSC id और पासवर्ड के साथ Login कर लेना है.
अब आपको CSC के Search बार में सर्च करना है IRCTC, और फिर निचे आ रहे रिजल्ट में IRCTC Registration वाले टैब पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #2. आगे आपको IRCTC Agent Registration Form पर Click करना है. जैसा फोटो में दिखाया गया है.
Note: Form भरने के लिए आपके CSC Wallet से पैसे भी कटते है (100 – 1,000 तक).
स्टेप #3. आगे Screen पर आपको Screen पर लिखा हुआ मिलेगा की इस Scheme का लाभ लेने के लिए आपको पैसे देने होंगे, और यह पैसा वापस नहीं होगा.
आपको निचे दिए गए Proceed बटन पर Click करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. अब आपके सामने IRCTC Agent Registration Form खुल कर आ जायेगा, जिसे आपको बड़ी ही सावधानी से भरना है.
Note: Form भरते वक्त सभी जानकारी सही-सही भरे और Orignal Document अपलोड करे.
यहाँ पर आपको आपका CSC id, नाम, पिताजी का नाम, जन्म तिथि, लिंग, PAN कार्ड नंबर और आधार नंबर फिल करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #5. निचे आपको अपना मोबाइल नंबर, Email id, राज्य, जिला, पिनकोड और पता सही-सही भरना है. जैसा फोटो में है.
Note: मोबाइल नंबर और ईमेल id वही दे जिसका इस्तेमाल आपने पहले कभी IRCTC की वेबसाइट पर नहीं किया है.
स्टेप #6. निचे आपको अपने PAN Card का फोटो जिसका साइज़ 100kb से कम हो अपलोड करना है, साथ ही साथ आपको CSC Address Proof के लिए Voter id कार्ड या बैंक पासबुक अपलोड करना है. और PAY & SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Note: PAN कार्ड और Voter id कार्ड या बैंक पासबुक आपको CSC VLE का करना है दुकान का नहीं.
स्टेप #7. आगे आपको कुछ पैसे देने होंगे, इस CSC IRCTC Registration को पूरा करने के लिए, इसके लिए Payment बटन पर क्लिक कीजिये और आगे बढिए, जैसा निचे फोटो में है.
ध्यान रहे CSC IRCTC Agent Registration करने के लिए 1000 तक का भुगतान करना पड़ सकता है. जब मैंने अपना रजिस्ट्रेशन किया तो एक ऑफर के तहत यह मात्र 100 रुपये में मिल रहा था.
आप पेमेंट करने से पहले देख ले की कितना पेमेंट करने को बोल रहा है.
स्टेप #8. अब आपको अपना CSC का Password डालना है Payment पूरा करने के लिए. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #9. आगे अपना CSC का Wallet पिन डालिए और Pay पर Click कीजिये. अपने CSC से Payment कम्प्लीट कीजिये. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप #10. Payment पूरा होते ही आपके सामने Payment Successful का एक Recipt आ जायेगा, जैसा निचे फोटो में है. इसे Print करके अपने पास सुरक्षित रख ले.
Also Read: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए Online Apply कैसे करे?
CSC IRCTC Agent Activation कैसे करे?
CSC IRCTC Agent Registration Online करने के 15 या 20 दिन बाद आपका CSC IRCTC Agent Activation स्वतः हो जाता है.
और CSC IRCTC Agent Registration Online करते वक्त जो मोबाइल नंबर और Email id आपने दिया था उसपर भी IRCTC पर login करने के लिए ID और Password मिल दिया जाता है.
आप चाहे तो फिर से IRCTC Registration Form पेज पर जा कर Find Your IRCTC Agent Code पर Click Here पर क्लिक करके भी अपना IRCTC का आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है.
CSC IRCTC Agent Registration Online Mobile से कैसे करे?
मोबाइल से भी CSC IRCTC Agent Registration Online करने के लिए आपको ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा. लेकिन Mobile में थोडा अलग तरीके से यह वेबसाइट खुलती है.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Chrom Browser को डेस्कटॉप मोड़ में Open करना होगा. फिर आपका काम हो जायेगा.
CSC IRCTC Agent Registration से सम्बंधित सवाल जवाब.
Q1. CSC VLE को कितना IRCTC Agent Registration Fee का भुगतान करना होता है?
Ans: वैसे तो सीएससी आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 या 2000 तक का पेमेंट करना होता है लेकिन कभी-कभी ऑफर में यह 100, 200 या 500 में भी मिल जाता है.
Q2. How to Become IRCTC Agent Registration Online by CSC?
Ans: IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको CSC पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Q3. CSC IRCTC Agent Commission कितना मिलता है?
Ans: IRCTC एजेंट को टिकट बुकिंग पर निम्नलिखित कमीशन मिलता है.
Slipper Class – Rs. 20
AC Class (Tire 1/2/3) – Rs. 40
National Flight Ticket Booking – Rs. 100
International Flight Ticket Booking – Rs. 150
अब आपकी बारी शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल “CSC IRCTC Agent Registration Online कैसे करे”आपको पसंद आया और यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.
आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
sir mera irctc id& password mil gaya hai lekin login krne time me yeh dikha raha hai (user is not authorized) iss ko solution den please
Anjum jee please aap CSC Agent jo District Levle ke hote hai unse contact kijiye aur apne ID ko approved karwaiye. Aapka kaam ho jayega. OK
Csc irctc id password milne ke baad tatkaal tkt bhi kr skte hai ya nhi
Amar jee bilkul aap tatkal ticket bhi bana sakte hai aur normal ticket bhi bana sakte hai.
sir mey csc irctc id sey reservation keya tha uskey baad ticket ko cancel karna pada ab 6-7 month ho gaye paisa nahi aya abhi taak paisa kesey ayga
Dilbagh Singh Jee, Ticket Cancel karne ke baad Mobile par ek OTP aata hai uske jariye verifye karna padta hai tabhi ticket refund ka paisa milta hai. Sayad aapne OTP Verify nahi kiya hai.
Please aap My Cancel Ticket me jaa kar OTP Verify par click karke OTP Verify kar dijiye. Aapka Refund paisa aa jayega.
Thank You.