आप सभी WhatsApp को अपने Smartphone और टेबलेट में Use करते है. लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये यह नहीं जानते है.

बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें Whatsapp में बहुत कुछ लिखना और उसे Send करना होता है , ऐसे में उन्हें अपने Phone के Keyboard में Type करने में काफी परेशानी होती है.
ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते है की Whatsapp को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाये.
तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Whatsapp को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाएंगे और वो भी बड़ी ही आसानी से.
अगर आप Whatsapp को अपने Computer या Laptop पर इस्तेमाल करना चाहते है तो इन तरीको का इस्तेमाल कीजिये.
तरीका 1 : WhatsApp Web के जरिये लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये
Whatsapp को कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाने का सबसे आसन तरीका WhatsApp का Whatsapp Web Version है. निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
Step 1.
सबसे पहले आपको इस Link को आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में ओपेन करना है. इसे Open करने के लिए, निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
WhatsAppp Webऊपर वाले बटन पर क्लीक करते ही आपक्से सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज खुलेगा.जैस निचे फोटो में है. जिसमे आपको एक QR code दिखाई देगा.

Step 2.
अब आपको अपने Phone में अपने Whatsapp को ओपेन करना है, और ऊपर दाहिने तरफ बने तिन डॉट पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3.
आगे जो मेनू खुलेगा उसमे WhatsApp Web पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Step 4.
अब आपके फ़ोन का कैमरा ओपन हो जायेगा, फिर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन पर जो QR Code है उस QR Code को स्कैन करना है अपने फ़ोन से. जैसा निचे फोटो में है.

Step 5.
क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp खुल जाएगा और आप बड़ी ही आसानी से WhatsApp को अपने लैपटॉप में चला पाएंगे. जैसा निचे फोटो में है.

NOTE:- आपको एक बात का ध्यान रखना है आपके Smartphone और कंप्यूटर या लैपटॉप दोनों में Internet Connection चालू होना चाहिए.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp चला सकते है.
आगे मैं कुछ और तरीके बता रहा हूँ जिसके जरिये आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के App चला सकते है.
Also Read: Domicile Certificate क्या है कैसे बनवाये 2020 में
जानने के लिए आर्टिकल पढ़ते रहिये.
तरीका 2 : BlueStacks App Player के जरिये

यदि आप Whatsapp के साथ साथ और किसी एंड्राइड App का आनंद अपने Computer या Laptop में उठाना चाहते है तो, यह तरीका सबसे बेहतर है.
Blue Stacks App Player बहुत ही Popular एंड्राइड एमुलेटर है , जिसकी मदद से आप अपने PC में केवल WhatsApp ही नहीं बल्कि अपनी पसंदीदा कोई भी App या Game का आनंद आप अपने PC में ले सकते है.
Blue Stacks App Player को Download करने के लिए इस link पर click करे.
Download Blue StacksDownload करने के बाद इसे आपने Computer या Laptop में install कर ले और इसे Open करे.
इसेक बाद आप बिलकुल एक एंड्राइड Phone की तरह ही इसे इस्तेमाल कर एंड्राइड Phone के सभी App का इस्तेमाल कर सकते है.
तरीका 3 : Nox App Player – Android Emulator के जरिये
यह भी एक बेहतरीन और जबरदस्त एंड्राइड एमुलेटर है जिसकी मदद से आप एंड्राइड के सभी App को अपने PC ( Windows 10/8/7 ) में उपयोग कर सकते है.

इसमें अनेको Features है जो आपको काफी पसंद आयेंगे. जैसे
- यह काफी fast कम करता है.
- इसमें आप Heavy एंड्राइड गेम्स को भी आराम से खेल सकते है (बिना रुके.
- इसम आपको Keyboard Mapping for Touch का Feature भी मिलता है.
- जिसकी मदद से Games खेलने में और मजा आता है.
तरीका 4 : KO Player के जरिये लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये

KO Player एक नया एंड्राइड एमुलेटर है जिसकी मदद से आप आप Whatsapp का उपयोग कर सकते है और सभी एंड्राइड गेम्स को बड़े ही अच्छे तरीके से अपने PC खेल सकते है.
इसमें भी कई आकर्षक features है.
Keyboard to Touch Mapping इसमें भी दिया गया है.
Download KO Playerइस Software की मदद से आप अपने PC पर पूरा HD Resolution में गेम्स खेल सकते है.
इसमें खेलने वाले गेम Play को आप Record भी कर सकते है और उसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share भी कर सकते है.
तरीका 5 : Andyroid- Andy OS के जरिये

यह भी एक और BlueStacks, Nox App Player जैसा ही एंड्राइड एमुलेटर है जो विंडोज 7/8/8.1/10 में बहुत ही बेहतरीन कम करता है.
इसमें कुछ और भी अच्छे Features है जैसे:-
आप अपने Phone को अपने PC में गेम खेलते हुए रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर सकते है.
इस App का इस्तेमाल आप बिना किसी ग्राफिक कार्ड वाले लैपटॉप या PC भी कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में चलने वाले Apps जैसे Whatsapp, पब्जी Game या अन्य सभी गेम का मजा ले सकते है.
अब आपकी बारी, कृप्या Share कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये” आपको पसंद आया होगा, यदि पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.
अपना कीमती समय निकल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Kya telegram computer me chale sackte hai
Jee bilkul chala sakte hai uske liye aapko Teligram ka windows app apne computer ya laptop me install karna hoga.