Check Live Train Running Status on Whatsapp
Indian Railways ने मोबाइल पर Train की Live Running Status को Check करना और भी आसान बना दिया है, जी हाँ अब आप बड़ी ही आसानी से Whatsapp के जरिए किसी भी Train की Live Running Status के बारे में जान सकते है| लेकिन कैसे जानने के लिए हमारे इस Post – How to check Live Train Running Status on WhatsApp को पढ़ते रहिए|
Whatsapp भी समय के साथ-साथ नए-नए Features Add करता जा रहा है, हाल ही में Whatsapp पर और एक नयी सुविधा Live Train Running status on WhatsApp को शुरू किया गया है| जिसके जरिए Whatsapp User किसी भी ट्रेन की Live Status का पता अपने Phone पर पा सकेंगे | बिलकुल सही सुना आपने अब सभी लोग Travailing के दौरान या उससे पहले Live Train के Status के बारे में पता कर पाएंगे |
बहुत दिनों से लोग Indian Railways से सिकायत कर रहे थे, की उन्हें Trains की Live Running Status को पता करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था| इसी समस्या का हल करने के लिए Indian Railways ने अब Whatsapp पर भी Live Train Running Status को Check करने का विकल्प दे दिया है| और MakeMyTrip.com के साथ मिल कर यह सेवा सुरु की है |
Indian Railways के Announcement के अनुसार अब लोग अपने Whatsapp पर ही Train की Live Running Status के बारे में पता कर पाएंगे| मतलब अब आपको किसी भी Train के Live Status के बारे में जानने के लिए 139 पर Call नहीं करना पड़ेगा | इस नयी सेवा के जरिए लोग Train के आने के समय, जाने के समय के साथ-साथ स्टेशन के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |
How to Check Live Train Running Status on Whatsapp: Step-by-step Guide.
Step 1: सबसे पहले आपको ये Number 7349389104 को अपने Phone के Contacts में Save करना है|Step 2: उसके बाद Whatsapp Open करके Contacts को Refresh करना है |
Step 3: अब आप जिस Train के बारे में जानना चाहते है उसका Train Number massage में Type करके Send करना है|
Step 4: जल्द ही आपको Reply में उस Train से सम्बंधित सभी जानकारियाँ मिल जाएँगी| कभी-कभी आपको थोडा ज्यादा समय लग सकता है, उधर से Reply आने में| (Wait for a maximum 10 Minutes)
Note : जब भी आपको किसी Train की Live Running Status के बारे में जानना हो तो Train Number Massage में भेजते समय यह ध्यान रखे की आप सही Train Number Type कर रहे है, और Massage भेजने के बाद ये भी देखे की Massage पर दो Tick लगा हो (अर्थात आपका Massage Deliver हो गया है) नहीं तो आपको Reply Massage नहीं आएगा और आप उस Particular Train के बारे में नहीं जान पाएंगे |
आशा करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और यदि ये आपके किसी Friends या Relative के काम आ सकती है तो इसे उनके साथ Share करे ताकि वे भी Whatsapp के इस नए Features check Train Live train status on WhatsApp के बारे में जान पाए|
दोस्तों यदि आप युवा है और Technical जानकारी रखते है तो आप तो किसी अन्य Website या App के जरिए, किसी भी Train की Running Status के बारे में जान सकते है| लेकिन आप जरा उन बड़े-बुजुर्ग लोगो के बारे में सोचिये जिनके पास कुछ खास Technical जानकारी नहीं होती है और वे बस कुछ Whatsapp और थोडा बहुत खीच-खाच कर चला लेते है| तो ये तरीका उनके लिए काफी बढ़िया हो सकता है, जब भी वे Train में सफ़र करते है|
यदि अभी तक आप इस Article को पढ़ रहे है तो सचमुच ये आपको काफी पसंद आया होगा| तो आपसे निवेदन है की इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share कीजिये| आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो|
thankas sir useful website best
Thank You Pooja Jee
wow Very Nice Website
nice article
Very nice artical
Thank you
Very informative post.keep sharing..
thank you Rohan jee
aap bhi aise hi hamare sath jude rahiye aur ham apke liye aur bhi behtarin content le kar aate rahenge
thank you again
By – Niraj kumar