जब कभी हमें हमारे मोबाइल Network में कोई समस्या आती है, तो हमें Customer care में बात करने की आवश्यकता होती है इसलिए आज मैं आपको एक ऐसे Simple Trick के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसकी मदद से आप Airtel Customer Care अधिकारी से डायरेक्ट बात कर सकते है. बिना आपना समय बर्बाद किये.

यदि आप 198 या 121 पर call कर IVR के Instruction को Follow करते हुए Customer Care से बात करना चाहते है, तो वह पर आपको बहुत कम तरीके दिए जाते है Customer Care से Connect करने के.
इसलिए हम यहाँ आपको बताते है Direct IVR Code जिनकी मदद से आपका Call डायरेक्ट Airtel Customer Care से connect हो जायेगा. जिससे आपके समय की बचत भी होगी और आप परेशान भी नहीं होंगे.
Call Airtel Customer Care Number Directly 2021
एयरटेल कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये आपका कॉल बाद 1 से 2 मिनट में लग जायेगा.
Step 1.
सबसे पहले आपको अपने Phone से 198 या 121 पर Call करना होगा.
Note: यदि आप 121 पर Call करते है तो आपको 50 पैसे प्रति 3 मिनट की दर से खर्च करना पड़ेगा.
121 या 198 पर Call करते ही आपसे भाषा चुनने के लिए कहेगा आपको Hindi भाषा चुनना है.
अब आपसे पूछेगा, Prepaid सेवाओ के लिए 1 दबाये, Postpaid सेवाओं के लिए 2 दबाये. ….. के लिए 3 दबाये और Airtel Digital सेवाओं के लिए 4 दबाये.

Step 2.
अब आपको 1 दबाना है. < Prepaid सेवाओ के लिए >

अब आपको आपके Number पर उपलब्ध बैलेंसे और डाटा की जानकारी बताएगा.
आगे सुनाई देगा SMS द्वारा अपने अकाउंट का डेडिकेटेड बैलेंस जानने के लिए 1 दबाये, और अन्य सेवाओं के लिए 2 दबाये.
Step 3.
अब आपको 2 दबाना है. < अन्य सेवा के लिए >

अब आगे आपको कुछ इस प्रकार से सुनने को मिलेगा.
- इंटरनेट काम नही कर रहा है और सिम गुम होने पर 1 दबाये.
- अकाउंट+डाटा बैलेंस, वैध्यता आखिरी कटौती, PUK लिए 2 दबाये.
- हेल्लोट्यून और स्मार्ट अनलिमिटेड पैक ऑफर के लिए 3 दबाये.
- IVR की भाषा बदलने के लिए 4 दबाये.
- दुबारा सुनने के लिए 0 दबाये.
Step 4.
अब आपको 1 दबाना है. <इन्टरनेट काम नहीं कर रहा है और सिम गुम हो गया है इसके लिए >
Step 5.
अब आपको सभी Option को Ignore करते हुए कुछ देर रुक कर सभी ऑप्शन सुन कर 9 दबाना है. <हमारे Customer Service स्पेशिलिस्ट से बात करने के लिए>
9 दबा कर आपको कुछ देर इंतजार करना है. जल्दी ही आपका कॉल एयरटेल के 121 अधिकारी यानि एयरटेल कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट कर दिया जायेगा और आप बड़ी आसानी से उनसे बात कर पाएंगे.
नोट 198 पर Call के लिए: अब यदि आपने 198 पर कॉल किया होगा तो आपको कॉल Direct Airtel Customer Care में लग जायेगा, और ये कहेगा “कृपया लाइन पर बने रहे हम आपकी कॉल अपने Customer अधिकारी को ट्रांसफर कर रहे है या कनेक्ट कर रहे है.
नोट 121 पर Call के लिए: यदि आपने 121 पर Call किया है तो आपको कहेगा ” कृपया ध्यान दे ये कॉल प्रत्येक 3 मिनट के लिए 50 पैसा चार्ज किया जायेगा, अगर आप कॉल 121 अधिकारी को ट्रान्सफर करना चाहते है तो 1 दबाये, और आपको 1 दबाना होगा.
Also Read: Airtel Free Internet
अंततः आपका Call जल्द ही Airtel Customer Care अधिकारी के साथ Connect कर दिया जायेगा.
यह Latest trick Call Airtel Customer Care Number Directly 2021 बहुत बढ़िया तरीके से कम करता है.
मैंने खुद इसे 198 और 121 दोनों Numbers पर Try किया है और 1-2 मिनट में मेरा Call Airtel Customer Care से Connect हो गया है.
Airtel Customer Care Number From Other Network
यदि आप किसी अन्य Network (जैसे Jio, Vodafone, Idea, इत्यादी) के जरिये आप Airtel के Customer Care से बात करना चाहते है, तो आपको 9896098960 पर Call करना होगा.
क्योंकि यदि आप Other सिम कार्ड User है तो आपका Call Airtel Customer Care से डायरेक्ट Contact नहीं कर सकते.
Airtel Customer Care Number: Nodal अधिकारी
- For Prepaid Services : 9896098960.
- For Postpaid Services : 9896012345.
यदि आप Direct Airtel के ऑफिस से संपर्क करना चाहते है तो ये ऊपर जो Number दिए गए है वो एयरटेल के ऑफिस के बड़े अधिकारियो से संपर्क करने का number है.
Also Read: Airtel Free Hello Tune या Caller Tune Activate कैसे करे?
तो दोस्तों ये थी सबसे आसान Trick, जिसके जरिये आप मात्र 1-2 मिनट में Airtel Customer Care से Directly बात कर सकते है.
यदि इस Article से आपको मदद मिली, और यह Article आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर Share करे.
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है इस टॉपिक “Airtel Customer Care Number” से तो उसे निचे कमेंट बॉक्स में मुझे लिख कर जरुर बताये.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.
Chota phone me dusra plan activat krne ke lea kitna dail kre
Airtel me dusra plan to autometcly activate ho jaata hai lekin fir bhi yadi aapke phone me nahi ho raha hai to aap 198 par customer care se baat kijiye. Aur han yadi aap Jio phone ki baat kar rahe hai to please My Jio app download kjiye aur uske andar apne jio number se login karke dusre plan ko activate kar dijiye. Thank You.
Airtel Customer care no//07739890792//06207482950… any problem solve 24 hours please call me this number
Thank You Manish Jee for contributing our Community.
Mera night 3 baje se network nhi aa raha sim nikal kr phone on of krke dekh liya lekin fir bi nhi aa raha.ab sim port kr le rahe hm.
Aap please sim ko dusre phone me laga kar check kijiye yadi fir bhi network nahi aa raha hai to aap apne najdiki airtel retailer ke paas jaa kar sim replace karwaa lijiye.