All BLO Name and Number Bihar | Know Your BLO List 2020-21

आपको अपने क्षेत्र के BLO का नाम और मोबाइल नंबर जरुर पता होना चाहिए. क्योंकि BLO यानि Booth Level Officer हमारे क्षेत्र में निर्वाचन आयोग का एक अधिकारी होता है.

वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ना, या उसमे सुधार करना यह सभी काम BLO के द्वारा ही किया जाता है. इसलिए आपको अपने क्षेत्र के BLO नाम और मोबाइल नंबर जरुर पता होना चाहिए.

BLO Name और Contact Number कैसे जाने By Nirajforhelp.com

चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में आप एक-एक वोट की कीमत तो जानते होंगे और वोट आप तभी दे पाएंगे जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा.

तो यदि आप Voter List में अपना नाम जुड़वाँना चाहते है तो उसके लिए आपको Online या Offline आवेदन करना होगा.

ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद अपने BLO (Booth Levle Officer) से संपर्क करना होगा. ताकि वो आपके आवेदन का सत्यापन करके आगे निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजे और आपका नाम वोटर लिस्ट में आ जाये.

इसलिए आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की बिहार राज्य के किसी भी जिले के किस भी प्रखंड के BLO का List और उनका मोबाइल Number ऑनलाइन अपने मोबाइल के जरिये कैसे निकाले?

बिहार के सभी BLO का नाम और मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है “Know Your BLO Bihar” और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Know Your BLO Bihar - Google Search Result

स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने Chief Electoral Officer, Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी. यहाँ पर आपको ऊपर बाएँ तरफ मेनू पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Chief Electoral Officer, Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप #3.अब आपको निचे VOTER’S CORNER में Know Your Booth Level Officers(BLO) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Know Your Booth Level Officers(BLO) Bihar

स्टेप #4. क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमे सभी BLO की लिस्ट उनका नाम और मोबाइल नंबर होगा. जैसा निचे फोटो में है.

All BLO Name and Number Bihar  Know Your BLO List

इस लिस्ट में आपको अपने निर्वाचन क्षेत्र और भाग संख्या के माध्यम से आपको अपने बूथ नंबर के BLO को ढूंढना है और उनके नाम के सामने आपको उनका मोबाइल नंबर भी मिल जाएग.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के जरिये Bihar BLO Name and Number जान सकते है.

Also Read: डीजल अनुदान ऑनलाइन अप्लाई 2019 (खरीफ फसल)

अब आपको अपने BLO का नाम और नंबर अपने पास लिख कर रख लेना और उनसे संपर्क करके अपना नाम Voter list में जुड़वाँ लेना है या कोई सुधार करवाना हो तो आप वो भी करवा सकते है.

तो देर किस बात की जल्दी से अपने BLO से संपर्क करके अपना और अपने घरवालो का नाम Voter List में जरुर जुड़वाँ लीजिये या कोई सुधार करवाना हो तो वो भी करा लीजिये.

नोट : Voter लिस्ट में आपको नाम जुड़वाने या सुधार करवाने के लिए आपको Form 6 या Form 8 भरकर और उसके साथ जरुरी कागजात पिन-अप करके आपको BLO को देना होगा. इसके बारे में और ज्यादा जानकारी आप अपने BLO के मोबाइल नंबर पर Call करके पूछ सकते है.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

यदि यह Article “All BLO Name and Number Bihar | Know Your BLO List” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment