वोटर लिस्ट डाउनलोड बिहार 2021 [PDF] ग्राम पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट बिहार डाउनलोड

यदि आप भी बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है और बिहार ग्राम पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट डाउनलोड करना होगा.

अक्सर हम अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते है. कई बार आवेदन करने के बाद हमारा नाम वोटर लिस्ट में जुड़ भी जाता है तो हमें पता नहीं चलता है.

वोटर लिस्ट डाउनलोड बिहार 2021 [PDF] ग्राम पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट बिहार डाउनलोड  | Bihar Voter List pdf Download ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट

बस हमें पता तब चलता है जब चुनाव नजदीक आता है और पंचायत चुनाव उम्मीदवार हमारे पास एक पर्ची ले कर आते है और कहते है कल आपको वोट देने आना है.

ऐसे में हम खुश तो होते है और फिर सोचने लगे है कि कास मुझे पहले से पता होता की मेरा नाम बिहार वोटर लिस्ट में जुड़ गया है.

[PDF] Bihar Voter List Download 2021

आर्टिकलBihar Voter List Download
विभाग का नामElection Commission Bihar
ऑफिसियल वेबसाइटSec.bihar.gov.in & Ele.bihar.gov.in
डाउनलोड Online
हेल्पलाइन नंबर1950
Email IDceo_bihar@eci.gov.in

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की वेबसाइट

बिहार राज्य में वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए दो वेबसाइट है. जहाँ से आप अलग-अलग तरीके से बिहार वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

ये दोनों वेबसाइट निम्नलिखित है.

  1. Ceobihar.nic.in (Chief Electoral Officer, Bihar)
  2. Sec.bihar.gov.in (State Election Commission, Bihar)

पहली वेबसाइट से जो वोटर लिस्ट डाउनलोड करेंगे उसमे आपको नाम, पिता का नाम, गृह संख्या, EPIC संख्या, उम्र और जेंडर के साथ-साथ आपको फोटो भी देखने को मिलेगा.

दूसरी वेबसाइट से जो वोटर लिस्ट डाउनलोड होगा उसमे सिर्फ नाम, पिता का नाम, गृह संख्या, EPIC संख्या, उम्र और जेंडर ही होगा.

Bihar Voter List Download कैसे करे?

जैसा की मैंने ऊपर बता की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए बिहार में दो वेबसाइट है. तो चलिए बारी-बारी से जानते है की दोनों वेबसाइट से वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

बिहार वोटर लिस्ट फोटो के साथ डाउनलोड कैसे करे?

हालाँकि इसमें आपको उस व्यक्ति का असली फोटो नहीं दिखेगा क्योंकि यह प्राइवेसी के लिए छुपा होता है. लेकिन आपको पता चल जायेगा की किस व्यक्ति का फोटो वोटर लिस्ट में उपलब्ध है. और किसका उपलब्ध नहीं है.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Chief Electoral Officer Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने Chief Electoral Officer, Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ आपको सबसे निचे स्क्रॉल करके Important Link सेक्शन में जान है.

Important Link के निचे आपको Search in E-Roll पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Important Link के सेक्शन में Search in E-Roll

स्टेप 3 अब आगे आपको Search in PDF पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Voter list Search in PDF at ele.bihar.gov.in pdf search

स्टेप 4 अब जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना विधानसभा क्षेत्र (Assembly Segment) और भाग संख्या (Part Number) चुनना है. उसके बाद कैप्चा भर के View बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Select Assembly & Part Number for Download Bihar Voter List in pdf

नोट : जैसा की मेरा विधानसभा क्षेत्र 109 दरौंदा है और मेरा बूथ संख्या 197 है तो मैंने वैसा ही सेलेक्ट किया है. आपको भी ठीक वैसे ही सेलेक्ट करना होगा. जिस क्षेत्र का वोटर लिस्ट आप देखना चाहते है.

स्टेप 5 View बटन पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में उस क्षेत्र का वोटर लिस्ट pdf में डाउनलोड हो जायेगा. जिसे ओपन करने पर कुछ इस प्रकार से दिखेगा जैसा निचे फोटो में है.

Ele.Bihar.Gov.In से बिहार वोटर लिस्ट फोटो के साथ डाउनलोड

यहाँ पर इस लिस्ट में आपको आपके क्षेत्र के सभी लोगो का वोटर लिस्ट दखें को मिल जायगा. साथ में यह भी लिखा होगा की Photo is Available अर्थार्त उनका फोटो भी वोटर लिस्ट में है.

यहाँ पर आपको उस व्यक्ति की असली तस्वीर देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि फोटो को प्राइवेसी के लिए छुपा दिया गया होता है.

तो इस प्रकार से आप Ceobihar.nic.in की वेबसाइट से वोटर लिस्ट फोटो के साथ डाउनलोड कर सकते है.

Sec.bihar.gov.in से वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके State Election Commission Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको बाएँ तरफ Panchayat Voter List 2021 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

State Election Commission Bihar की ऑफिसियल

स्टेप 3 अब जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना District, Block, Panchayat और Ward सेलेक्ट करना है. उसके बाद निचे Download बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Sec.bihar.gov.in से वोटर लिस्ट डाउनलोड ऑनलाइन

स्टेप 4 अब आपके डिवाइस में एक pdf फाइल डाउनलोड होगी जिसमे आपके पंचायत के वार्ड के सभी लोगो की वोटर लिस्ट और डिटेल्स होगी.

Sec.Bihar.Gov.In से बिहार वोटर लिस्ट pdf डाउनलोड फाइल

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Sec.bihar.gov.in की वेबसाइट से बिहार वोटर लिस्ट pdf में डाउनलोड कर सकते है.

बिहार वोटर कार्ड संबंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comवोटर कार्ड घर पर कैसे मंगवाएँ?
New icon by NirajForHelp.comवोटर कार्ड में सुधार कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comवोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?
New icon by NirajForHelp.comबिहार BLO का नाम और नंबर कैसे जाने?

बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड सम्बंधित सवाल-जवाब.

Q1. बिहार वोटर लिस्ट विथ फोटो डाउनलोड कैसे करे?

Ans: देखिये यदि आप नार्मल साइबर कैफे वाले या आम आदमी है तो आप वोटर लिस्ट फोटो के साथ डाउनलोड नहीं कर सकते है.
क्योंकि इसके लिए ब्लॉक में जो अधिकारी होते है उनके पास आईडी और पासवर्ड होता है वही इसे डाउनलोड कर सकते है.

Q2. Bihar Voter List 1967 का डाउनलोड कैसे करे?

Ans: देखिये यदि आपको पुराने किसी भी साल का वोटर लिस्ट डाउनलोड करना है तो वो ऑनलाइन इंटरनेट पर आपको नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको अपने ब्लॉक में में जाना होगा.

Q3. Bihar Voter List Online Check करने की वेबसाइट कौन सी है?

Ans: बिहार वोटर लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए दो वेबसाइट है.
Ceobihar.nic.in & Sec.bihar.gov.in

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “वोटर लिस्ट डाउनलोड बिहार [PDF] ग्राम पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट बिहार डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे Bihar Voter List Download करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Bihar Voter List Download, Bihar Voter List PDF Download, Bihar Voter List with Photo, Check My Name in Bihar Voter List, Mukhiya Chunav Voter List Bihar, वोटर लिस्ट डाउनलोड बिहार, बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट डाउनलोड, बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? बिहार ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “वोटर लिस्ट डाउनलोड बिहार 2021 [PDF] ग्राम पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट बिहार डाउनलोड”

Leave a Comment