यदि आपने बिहार सरकार के द्वारा मिलने वाली स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, या आपको स्कालरशिप मिलने वाला है तो चेक कीजिये बिहार Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस और जानिये की कब तक आएगा आपका पैसा?

कक्षा 1 से 12 तक किस-किस योजना के तहत छात्रो को पैसा मिलता है?
बिहार सरकार Class (कक्षा) 1 से 12 तक अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग राशी सभी छात्र एवं छात्राओं को देती है. जैसे :-
- छात्रवृति योजना
- पोशाक योजना
- साइकिल योजना
- 10th पास प्रोत्साहन योजना
- 12th पास मेधावृति योजना
- 12th & स्नातक पास कन्या उत्थान योजना
तो यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी योजना के तहत पैसा मिलने वाला था या मिलने वाला है, और आपका उसका स्टेटस चेक करना चाहते है की पैसा आया है या नहीं
या फिर ऊपर लिस्ट में दिए गए किसी भी योजना के तहत आपका पैसा कब आएगा आपके अकाउंट में तो इस पुरे आर्टिकल को पढ़ते रहिये.
कक्षा 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
Step 1.
सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है “PFMS” और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 2.
PFMS पर क्लिक करते ही आपके सामने Public Financial Management System की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.
यहाँ पर आपको Know Your Payments पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Step 3.
Know Your Payments पर क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां पर आपसे Bank Account Details पूछा जायेग.
यहाँ पर आपको अपना बैंक नाम और बैंक अकाउंट नंबर डालना है, उसके बाद कैप्चा भरना है और अंत में आपको Search बटन पर क्लिक करना है.
Note : आपको वही बैंक अकाउंट डिटेल्स भरना है जो आपने फॉर्म भरते वक्त दिया है या अपने स्कूल में जमा किया है.

Step 4.
जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लीक कीजियेगा, आपके सामने उस लड़के/लड़की का स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस आपके सामने आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

यहाँ पर आप चाहे तो उस लड़के/लड़की का Scholarship Payment Status या Details डाउनलोड भी कर सकते है और इसे प्रिंट भी कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से “बिहार Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है” और यह जान सकते है की पैसा आया है की नहीं.
यदि आया है तो कब आया है और नहीं आया है तो कब आएगा.
Also Read: PM Kisan Payment Status Check कैसे करे ?
बिहार स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक करने पर आपको निम्नलिखित चीजे देखने को मिलेगी.
- Bank Name
- Account Number
- Beneficiary Name
- Scheme Name
- Purpose Agency Name
- UTR No.(Bank Txn ID)
- Failure Reason
- Credit Transaction ID
- UIDAsPerBank
- FavoringAsPerBank
- BankIINAsPerBank
- Amount Status
- Credit Date
- Bank Txn Date
बिहार Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक कैसे करे से संबंधति कुछ सवाल और उनके जवाब.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृप्या उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि वो भी इसके बारे में जान पाये.
आपका कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
2019 me pass hue 12th student ka mukhyamantri kalyan yojana ka paisa check krne pe payment done bta rha h but aaya nhi h isi month may 2020 me paisa aa jana chahiye tha but kyu nhi aaya
aap apne bank ke branch me visit kijiye aur unko status ki screenshot dikhaiye aur puchhiye ki apka paisa kyon aapke khate tak nahi aaya hai
Mera paisa nhi aaya
sayad aap regular school nahi jaate honge isliye aapka paia nahi aaya hai. ya ho sakta hai ki aapka account details galat ho gaya hoga.
Sir indian bank ka nahi aa raha hii