आशा है की आपने ServicePlus Bihar की वेबसाइट पर Online Residence Certificate के लिए आवेदन कर दिया होगा और अब जानना चाहते होंगे की आपका निवास प्रमाण पत्र बना है या नहीं? तो उसके लिए आपको ऑनलाइन Bihar Residence Certificate Status चेक करना होगा.
बिहार निवास प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे?
बिहार में निवास निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 10 दिन बाद आपका सर्टिफिकेट जारी हो जाता है.
कभी-कभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ज्यादा टाइम लगने के कारण या तकनिकी खराबी होने के कारण 10 दिन से ज्यादा समय भी लग जाता है.
ऐसे में आपको घबराने के आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे यह चेक कर सकते है की आपका निवास प्रमाण पत्र अभी बना है या नहीं.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की की RTPS Bihar या ServicePlus Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर Online Residence Certificate Status Check कैसे करे?
Bihar Residence Certificate Status Check Quick Steps
स्टेप #1. सबसे पहले ServicePlus Bihar या RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. Click Here
स्टेप #2. आगे नागरिक अनुभाग वाले सेक्शन में आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #3. अब Through Application Reference Number पर टिक कीजिये, और Application Reference Number डालिए.
स्टेप #4. फिर निचे Application Submission Date पर टिक करके जिस दिन आपने आवेदन किया था वो डेट सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप #5. सभी जानकारी सही-सही भरिये एवं कैप्चा भरने के बाद अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #6. अब आपके सामने जो ऑप्शन आएगा उसमे No पर टिक करके Submit कीजिये. बस Bihar Residence Certificate Status आपके सामने होगा.
यदि अभी भी आपको Online Bihar Residence Certificate Status Check करने में समस्या आ रही है तो आगे स्टेप बाई स्टेप पूरी गाइड पढ़िए और आपसे निवेदन है की हो सके तो नवीनतम Mozilla Firefox Browser का उपयोग कीजिये.
Residence Certificate Status Check in Bihar Step by Step
स्टेप #1. बिहार सरकार की लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ वाली वेबसाइट ServiceOnline Bihar या RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर निचे बटन पर क्लिक करके जाइए.
स्टेप #2. आगे नागरिक अनुभाग के निचे बने ऑप्शन आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #3. अब आपके सामने Track Application Status का एक पॉपअप खुलेगा. जिसमे आपको Track Application Status पर टिक करना है और एप्लीकेशन नंबर डालना है.
उसके ठीके निचे एक ऑप्शन होगा Application Submission Date इसपर आपको टिक करके वो तारीख चुनना है जिस दिन अपने निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्लाई किया था. फिर कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #4. सबमिट करते ही आपसे पूछेगा Do you want to view/download document of your application (if any). आपको No पर टिक करके फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #5. Submit करते ही आपके सामने आपके एप्लीकेशन Bihar Residence Certificate का Status आपके सामने आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यदि आपका स्टेटस Delivered दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका सर्टिफिकेट बन गया है और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. और यदि आपका स्टेटस Under Process दिखा रहा है तो इसका मतलब आपको और कुछ दिन इंतजार करना होगा.
ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया
ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए ServicePlus Bihar की वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपका आवेदन सबमिट एवं Completed हो जाता है.
फिर उसका Print Form Details ब्लॉक के CO साहब के पास Foreword होता है.
अब आपके आवेदन की जाँच होती है तथा Field Verification होता है.
अंत में जब CO साहब उसको वेरीफाई कर देते है तब आपका निवास प्रमाण पत्र जारी होता है.
यदि आपका Residence Certificate Status चेक करने पर Under Process दिखा रहा है या सभी चारो स्टेप कम्प्लीट नहीं हुआ है जैसा बताया गया है या उसके ऊपर फोटो में भी है, तो आपको इन्तजार करना होगा.
जल्दी ही आपका Residence Certificate Issue कर दिया जायेगा. अगले आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे Online Bihar Residence Certificate Download कैसे करे?
बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
अब आपकी बारी है
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव लिख कर मुझे जरुर बताये.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे और बढ़िया आर्टिकल लिखूंगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Residence Certificate Status” आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है
तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
My residence certificate status shows delivered but I am not able to download this certificate.
Mayank Jee Please check your Email and Massage you got a Download Link in your Inbox. You can directly download from that link.