Bihar Ration Card Rejected List 2022 | बिहार राशन कार्ड रद्द लिस्ट कैसे देखे?

हाल ही में बिहार सरकार ने लगभग 28 लाख राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द किया है जिसमे राशन कार्ड की योग्यता नहीं रखने वाले अयोग्य परिवारों का नाम शामिल है,

ऐसे में यदि आप भी Bihar Ration Card Rejected List चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका राशन कार्ड रद्द हुआ है या नहीं?

Bihar Ration Card Rejected List बिहार राशन कार्ड रद्द लिस्ट कैसे देखे

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए. इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से कैसे चेक करे की आपका राशन कार्ड रद्द हुआ है या नहीं?

बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट 2022

आर्टिकलराशन कार्ड रद्द लिस्ट देखे
लाभार्थी बिहार राज्य के निवासी
रद्द राशन कार्ड की संख्या28 लाख 79 हजार
ऑफिसियल वेबसाइटEpds.bihar.gov.in
हेल्पडेस्क सेसंपर्क करे

जानिये किस जिले में कितने राशन कार्ड हुए रिजेक्ट

जिला का नामरिजेक्ट किये गए
राशनकार्ड की संख्या
अररिया66,000
अरवल13,783
औरंगाबाद88,027
बांका19,320
बेगूसराय1,36,167
भागलपुर86,604
भोजपुर63,268
बक्सर51,561
दरभंगा1,08,983
गया40,434
गोपालगंज75,765
जमुई25,991
जहानाबाद45,505
कैमूर15,134
कटिहार98,531
खगड़िया42,340
किशनगंज37,592
लखीसराय24,160
मधेपुरा31,906
मधुबनी75,264
मुंगेर31,492
मुजफ्फरपुर1,99,349
नालंदा72,240
नवादा70,531
पश्चिमी चंपारण1,55,889
पटना31,490
पूर्वी चंपारण2,36,335
पूर्णिया28,773
रोहतास27,157
सहरसा59,432
समस्तीपुर2,46,935
सारण84,647
शेखपुरा39,592
शिवह31,861
सीतामढ़ी99,095
सिवान1,11,731
सुपौल56,501
वैशाली1,49,731
कुल रद्द राशन कार्ड28,79,116

बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट चेक कैसे करे?

  1. AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – epos.Bihar.gov.in
  2. RC Details पर क्लिक कीजिये.
  3. महिना और साल सेलेक्ट कर Ration Card नंबर डालिए.
  4. अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

सबमिट करते ही आपको पता चल जायेगा की आपका नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट में उपस्थित है या नहीं?

यदि सबमिट करने पर आपका नाम दिखाता है तो समझिये की आपका राशन कार्ड सुरक्षित है, और आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.

लेकिन यदि यहाँ पर सबमिट करने पर No Member Found दिखता है तो समझ जाइए की आपका नाम बिहार राशन कार्ड रिजेक्ट लिस्ट में चला गया है.

बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइज

Bihar Ration Card Rejected List District Wise

इन्ही लोगो का नाम रिजेक्ट हुआ है बिहार राशन कार्ड लिस्ट से

बिहार राशन कार्ड रिजेक्ट लिस्ट में अधिकतर वैसे लोग है जिनका राशन कार्ड बहुत पुराना है और जिनके राशन कार्ड पर वर्ष 2014-2019 या वर्ष 2016-2021 लिखा है.

Ration Card Reject List Bihar

इसके साथ-साथ वैसे लोग जो निन्लिखित योग्यता रखते है उनका भी राशन कार्ड रिजेक्ट हुआ है या किया जायेगा.

  • जिस व्यक्ति की आय 10 हजार रुपये से अधिक है.
  • घर पर 4 पहिया वाहन है तो भी राशन कार्ड रद्द किया जायेगा.
  • सरकारी नौकरी वाले लोगो का राशन कार्ड रिजेक्ट होगा.
  • इनकम टैक्स भरने वाले परिवार का भी राशन कार्ड रद्द होगा.
  • 2.5 एकड़ से अधिक भूमि वाले लोगो का राशन कार्ड भी रिजेक्ट होगा.

Bihar Ration Card Rejected List 2022 | बिहार राशन कार्ड रद्द लिस्ट कैसे देखे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके AePDS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट http://epos.bihar.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और RC Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

AePDS Bihar Sarkar Official Website

स्टेप 3 आगे आपको महिना और साल सेलेक्ट करना है उसके बाद 20 अंको वाला राशन कार्ड संख्या डालकर Submit button पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Ration Card Rejected List Check Online

स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा.

Bihar Ration Card Radd List Dekhe

यदि यहाँ इस मैसेज के जगह आपको आपके परिवार के सदस्यों का नाम देखने को मिलता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपका नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट में सुरक्षित है.

लेकिन यदि यहाँ पर No Member Found दिखाए इसका मतलब है की आपका नाम बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट में चला गया है और आपका राशन कार्ड रिजेक्ट हो गया है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट चेक कर सकते है.

FAQ: बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट सम्बंधित सवाल-जवाब

बिहार राशन कार्ड रिजेक्ट लिस्ट में किनका नाम है?

वैसे परिवार जिनमे सरकारी नौकरी, आयकर दाता और चारपहिया वाहन धारक मेंबर है उन परिवारों का नाम बिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट में है.

राशन कार्ड रिजेक्ट होने की प्रक्रिया कब तक चलेगी?

बिहार में राशन कार्ड रद्द करने का अभियान 31 मई 2022 तक चलेगी. जिसके अंतर्गत अधिकारी गाँव-गाँव घूमकर जाँच करेंगे और राशन कार्ड रद्द करेंगे.

बिहार राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comएक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले?
Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comन्यू बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Ration Card Rejected List” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार राशन कार्ड रद्द लिस्ट कैसे देखे? जानकारी पता करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Ration Card Radd List Check करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram GroupClick Here
Join on TwitterClick Here
Join Facebook GroupClick Here
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment