क्या आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है? हाँ…..! तो अब आप Bihar Ration Card Status Check ज़रुर करना चाहते होंगे और जानना चाहते होंगी की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं. और यदि राशन कार्ड बन गया है तो आपको राशन कैसे मिलेगा?

यदि आपके मन में भी इनमें से कोई सवाल है बिहार राशन कार्ड से सम्बन्धित, जैसे की Ration Card Status Bihar, Bihar New Ration Card Application Status Check ETC.
तो इन सवालों के जवाब जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढना चाहिए, इसमें मैंने बताया है की कैसे आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिये बिहार राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे.
ऐसे करे बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Epds.bihar.gov.in (Food & Consumer Protection Department Bihar) पर जाना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी. यहाँ पर आपको बाएँ तरफ मेनू में RC Issue System (Link 1) पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है. यहाँ पर आपको ऊपर मेनू में Application Status पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करते ही आगे जो पेज खुलेगा इसमें आपको…
- सबसे पहले अपना जिला चुनना है.
- आगे आपको अपना अनुमंडल चुनना है.
- RTPS संख्या में आपको आवेदन संख्या डालना है.
- और निचे Show Button पर क्लिक करना है.

Note: RTPS संख्या या फिर आवेदन संख्या कहिये यह आपको जो रिसीविंग मिला है राशन कार्ड के लिए Apply करते वक्त उसपर होगा. निचे फोटो में जो रिसीविंग है ठीक ऐसा ही एक रिसीविंग आपके पास भी होगा.

अगला स्टेप. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आप जैसे ही आप Show बटन पर क्लिक करेंगे. तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा. जैसा निचे फोटो में है.

यदि इस पेज पर Status में ऐसा लिखा हुआ दिखा रहा है जैसा ऊपर फोटो में है तो बधाई हो आपका राशन कार्ड बन गया है और अगले महीने से आप अपने आधार कार्ड के जरिये राशन ले पाएंगे.
यदि आप आवेदन मौजूद नहीं है इस प्रकार का कुछ लिखा हुआ मैसेज आ रहा है इसका मतलब है की आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया है आपको फिर से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा.
बिहार राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
राशन कार्ड टॉपिक | पढने के लिए |
राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? | Click Here |
ऐसे देखे बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट. | Click Here |
एक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले? | Click Here |
जैसा की मैंने खुद भी अपनी माँ के नाम से राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, जो की बन गया है और मुझे राशन मिल रहा है साथ ही साथ मैंने राशन कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट भी कर लिया है.
तो यदि आपने भी या आपके घर पर किसी ने बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब जानना चाहते है की Bihar Ration Card Status Online Check कैसे करे? तो उनको यह Artical जरुर बताये या उनके साथ Share करे.
जीविका द्वारा बनने वाले राशन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करे?
यदि आपने अपना राशन कार्ड बनाने का आवेदन जीविका दीदी या अपने मुखिया/वार्ड के पास जमा किया है और उस राशन कार्ड के स्टेटस के बारे में जानना चाहते है.
तो आपको जीविका दीदी या मुखिया/वार्ड से मिलना होगा.
आप उनके पास जाइए और जा कर उनसे पता कीजिये की क्या उन्होंने आपके द्वारा दिए गए आवेदन को अनुमंडल में जमा किया.
यदि जमा किया है तो क्या कोई रेसविंग या लिस्ट उनके पास आया है.
यदि आया है तो क्या उसमे आपका नाम है या नहीं. और यदि लिस्ट नहीं आया है तो कब तक आएगा.
या कब तक राशन कार्ड मिलेगा इत्यादि सभी जानकारी आपको जीविका दीदी या मुखिया/वार्ड के पास जिनके पास भी आपने फॉर्म जमा किया था उनके पास से आपको सभी जानकारी मिल जायेगी.
Bihar Ration Card के लिए मैंने आवेदन कैसे किया था?
बात दरअसल पिछले साल की सर्दी के मौसम की है. Block में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा हो रहा था.
मैंने भी सोचा की क्यों न मैं अपने माँ के नाम से एक फॉर्म भर कर Block RTPS काउंटर पर जमा कर दूँ.
और ठीक मैंने वैसा ही किया, मैं बाजार से राशन कार्ड का फॉर्म खरीदकर लाया, उसे लेकर मैं फिर अनुमंडल में नोटरी के पास गया जहाँ पर वकील लोग बैठे होते है.
वहाँ पर मैंने एक नोटरी को कुछ पैसे दिए तो उन्होंने उस फॉर्म पर 140 रूपया का स्टाम्प चिपका कर उस पर अपना सिग्नेचर मोहर कर दिया और वेरीफाई कर दिया.
अब मैंने उस फॉर्म को भरा और साथ में अपनी माँ का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और निवास प्रमाण पत्र का जिरक्स पिन-अप करके साथ ही साथ अपने परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड का जिरक्स भी पिन अप किया.
उसके बाद मेरी माँ के साथ Block पर गया और RTPS काउंटर पर फॉर्म को जमा करवा दिया.
Also Read: राशन कार्ड कोरोना सहायता योजना
उसके करीब 1 महीने बाद कर्मचारी वेरीफाई करने के लिए मेरे घर पर आये. और उन्होंने मेरा घर देखा और मुझसे कुछ सवाल पूछा. मैं सही सही जवाब दे दिया उसके बाद वे लोग चले गए.
उसके 2 या 3 महीने बाद हमलोगों का नाम राशन कार्ड के लिस्ट में जुड़ गया और अब हमारा राशन कार्ड मिलने वला है. मैं बहुत खुश हूँ.
FAQ Related to Bihar Ration Card & Online Status Check
Q1. Bihar Ration Card के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans: इसके लिए आपको अपने Block में जा कर Offline फॉर्म भर कर RTPS काउंटर पर जमा करना होगा.
Q2. Bihar Ration Card Online Apply कैसे करे?
Ans: फ़िलहाल बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं बन रहा है इसे बनवाने के लिए तो आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा, हो सकता है आने वाले समय में यह ऑनलाइन बनने लगे.
तो मैं उससे सम्बंधित एक आर्टिकल लिख कर आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता दूंगा.
Q3. Bihar Ration Card बनवाने के लिए कौन-कौन कागजात लगेंगे?
Ans: इसके लिए आपको आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास, और कोर्ट से एक अफ्फिडेविट लगेगा. इसके लिए आपको लगभग 200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Q4. क्या Bihar Ration Card बनवाने के लिए Online आवेदन कर सकते है?
Ans: नहीं ! फ़िलहाल तो यह सुविधा बिहार सरकार ने Online नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में यह Online जरुर हो जायेगा. और इसके लिए आप घर बैठे आवेदन कर पाएंगे.
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये.
कैसा लगा यह Article और मेरी राशन कार्ड बनवाने की कहानी, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिशेदारो के साथ शेयर भी करे.
ताकि वो भी बड़ी ही आसानी से बस कुछ ही स्टेप्स में Bihar Ration Card का Status Check कर पाए. और अपना राशन कार्ड बनवा कर उसे प्राप्त कर पाए.
आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Application status mein dikhta hai ki card ko print liya ja sakta hai tu card ka print kaise len please hamen bataen
Niresh Jee Maine ek aur Article likha hai Bihar Ration Card Download kaise kare usme bataye gaye steps ko follow karke aap apne ration card ka print nikal sakte hai.
Aadhar se chek
Ajit Jee aap aadhar card se check nahi kar sakte hai. Ise check karne ke liye aapke paas RTPS Counter wala receipt hona hi chahiye.
Hitesh kumar
Jee Hitesh Jee kahiye kya baat hai?
Parduman kumar
Jee Praduman Jee kahiye kya baat hai. Kya Help chahiye aapko?
Hii bro main anurag singh mujhe apne rashan card ka fu details dekhna hai kaise dekhenge yaar maine Google par bahut serch kiya parntu kahi se v help na mila main rods.bihar gov sit par v khoja plz yaar meri sahayta karo
Jo hamara delar h hamara rashan kat diya hai parantu rashan nhi de raha h ????????????
Anurag Jee pahle to aap ye chek kijiye ki aapka name Ration Card me hai ya nahi iske liye aap yah Artical padhiye : राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले