Bihar Ration Card New List 2022 | देखिये बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट

हर कोई राशन कार्ड बनवाना चाहता है ऐसे में यदि आप बिहार से है और राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना तो यह आर्टिकल Bihar Ration Card New List आपही के लिए है.

Bihar Ration Card New List | देखिये बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट देख पाएंगे.

साथ ही साथ यदि आप चाहे तो उस पुरे लिस्ट को डाउनलोड भी कर पाएंगे.

Types of Ration Card in Bihar | बिहार में राशन कार्ड के प्रकार

बिहार में मुख्यतः दो प्रकार के राशन कार्ड होते है APL राशन कार्ड और BPL राशन कार्ड.

Types Of Ration Card In Bihar  बिहार में राशन कार्ड के प्रकार

APL का फुल फॉर्म है Above Poverty Line अर्थार्त गरीबी रेखा के ऊपर वाले लोगो के लिए राशन कार्ड.

BPL का फुल फॉर्म है Below Poverty Line अर्थार्त गरीबी रेखा के निचे वाले लोगो के लिए राशन कार्ड.

बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट कैसे देखे?

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आ बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट बड़ी आसानी से 5 मिनट में देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है EPDS Bihar और ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करना है.

Google में epds bihar सर्च करने पर रिजल्ट

स्टेप 2 अब आपके सामने Food and Consumer Protection Department Government of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी.

यहाँ पर आपको बाएँ तरफ बने मेनू में RCMS Report पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Food and Consumer Protection Department Government of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप 3 क्लिक करते ही अब जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना District सेलेक्ट करना है और Show बटन पर क्लिक करना है.

Select District for See New Ration Card List of Bihar

स्टेप 4 Show पर क्लिक करने के बाद आगे आपको Rural या Urban पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select Your Area as Rural of Urban for Bihar New Ration Card List

नोट: यदि आप गाँव से है और अपने गाँव का राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको Rural पर क्लिक करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है और अपने शहर का राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको Urban पर क्लिक करना है.

जैसा की मैं अपने गाँव के राशन कार्ड का लिस्ट देखना चाहता हूँ तो मैंने Rural पर क्लिक किया है.

स्टेप 5 Rural या Urban पर क्लिक करने के बाद आगे आपको अपना Block पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Report on Category Wise Number of Ration Card in Block

नोट : ज्यादा सर्वर लोड होने के कारण कभी-कभी वेबसाइट सही से काम नहीं करती है तो आपको बार-बार Try करते रहना होगा. आपका काम हो जायेगा.

स्टेप 6 ब्लॉक के बाद आगे आपको पंचायत पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Report on Category Wise Number of Ration Card in Panchayat

स्टेप 7 पंचायत के बाद आपको उस गाँव के नाम पर क्लिक करना है जिस गाँव के राशन कार्ड का लिस्ट आप देखना चाहते है.

Report on Category Wise Number of Ration Card in Village

स्टेप 8 गाँव पर क्लिक करते ही आपके सामने उस गाँव के सभी लोगो के राशनकार्ड का लिस्ट आ जायेगा.

साथ ही साथ राशन कार्ड का नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड किनके नाम पर उनका नाम और उनके पति का नाम भी आ जाएग.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राशन कार्ड लिस्ट बिहार सरकार

राशन कार्ड नंबर के ठीक सामने सभी डिटेल्स होगा जैसे परिवार में कितने लोग है, और आपका राशन FPS Dealer कौन है यह सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

नोट : एक पेज में आपको पचास लोगो के राशन कार्ड का लिस्ट दिखायेगा. यदि आपका नाम इस पेज में नहीं है तो आपको सबसे निचे आना है और अगले पेज पर देखना है.

जैसा की मैं अपने राशन कार्ड को इस लिस्ट में खोज रहा था तो मुझे 20 नंबर पेज पर मुझे मेरा राशन कार्ड मिला. तो आपको भी बारी-बारी से सभी पेज पर ढूँढना है.

बिहार राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

राशन कार्ड टॉपिकपढने के लिए
बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?Click Here
बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?Click Here
एक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले?Click Here

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

ऐसे देखे बिहार राशन कार्ड जिलेवार सूची

बिहार राज्य के किस जिले में कितने लोग राशन कार्ड धारी है यह जानने के लिए आपको बिहार राशन कार्ड डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट देखना होगा.

जिलाराशन कार्ड निर्गत/निर्माण-ग्रामीण क्षेत्रराशन कार्ड निर्गत/निर्माण -शहरी क्षेत्रकुल राशन कार्ड निर्गत/निर्माण
Araria85545616991714
Arwal21175136522540
Aurangabad46574529451868
Banka51778326755045
Begusarai8571115153100864
Bhagalpur14463627034171670
Bhojpur8874113566102307
Buxar69999843678435
Darbhanga15459917896172495
Gaya15021429277179491
Gopalganj72603292775530
Jamui42427468447111
Jehanabad42035729849333
Kaimur (Bhabua)34518196336481
Katihar67883776975652
Khagaria55510266858178
Kishanganj58986434963335
Lakhisarai35449715642605
Madhepura58844126860112
Madhubani1334955387138882
Munger15299710922408
Muzaffarpur16969619758189454
Nalanda13722115806153027
Nawada937538251102004
Pashchim Champaran1149899506124495
Patna143485117334260819
Purba Champaran15829513509171804
Purnia62807496067767
Rohtas659531035476307
Saharsa79406541484820
Samastipur1141834800118983
Saran79297887588172
Sheikhpura18874549024364
Sheohar21016115722173
Sitamarhi54637313957776
Siwan1304224801135223
Supaul86014303989053
Vaishali53864696960833
Total30999334231973523130

Bihar Ration Card List pdf Download

यदि आप बिहार राशन कार्ड के लिस्ट को pdf में डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए.

Pdf डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बताये गए 8 स्टेप्स को फॉलो करना है. उसके बाद आपके सामने Ration Card List आ जायेगा.

अब इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl+P दबाना है. इसके बाद आपको Save as Pdf का ऑप्शन सेलेक्ट करके Save लेना है.

Bihar Ration Card List PDF Download

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है लेकिन फिर भी आप Bihar Ration Card List Pdf Download करना चाहते है तो आप अपने जिला>ब्लॉक>पंचायत>गाँव का नाम निचे कमेंट बॉक्स में लिखिए मैं आपके गाँव या शहर का राशन कार्ड लिस्ट pdf में बना कर आपको भेज दूंगा.

Bihar New Ration Card से सम्बंधित सवाल-जवाब.

Q1. बिहार में कितने प्रकार के राशन कार्ड है?

Ans : फ़िलहाल बिहार में दो प्रकार के राशन कार्ड चलन में है. जिनका उपयोग लोग राशन लेने के लिए करते है.
AAY: Antyoday Anna Yojana Ration Card
PHH: Priority Household Ration Card

Q2. क्या बिहार के राशन कार्ड से भारत में कहीं पर भी राशन ले सकते है?

Ans : जी हाँ ! यह बिलकुल संभव है की यदि आपके पास बिहार का राशन कार्ड है तो आपको देश में कहीं भी किसी भी डीलर के पास राशन मिलेगा.
पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन जब से एक देश एक राशन कार्ड योजना आई है यह संभव हो गया है.
एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में और ज्यादा जानने के लिए Click Here

ब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल “Bihar Ration Card New List | देखिये बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट” आपको पसंद आया तो कृप्या इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

यदि अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Ration Card List से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

12 thoughts on “Bihar Ration Card New List 2022 | देखिये बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट”

  1. Mera ration ka legi yah likhkar lockdown mein khula hai ya nahinAshok ta ke liye bhi photo khinch kar le Diya aur naam likh kar abhi tak laya nahin bola 10 din mein Ho jaega hamare gaon ka mukhiya ka beta

    Reply
    • Ajeet jee Comment to aapne ajeeb bhasha me likha hai but fir bhi main samajh gaya ki aap kya kahna chate hai. Dekhiya aap kisi dusre ko form kyon dete hai aap hud se apne Block me jaiye aur whaan par New Ration card ke liye form bhar kar apply kijiye. 100% aapka ration card ban jayega. OK Thank You.

      Reply
    • Sachidanand Jee aap please ek baar aur sahi se try kijiye jarur list aa jayega. Yadi aapko Nikalne nahi aa raha hai to Please aap Apne Vill, Post, PS Aur District ka naam likh kar mujhe Whatsapp 7250224070 par bhejiye main list nikaalkarke aapko bhej dunga.

      Reply
    • अशोक जी आपका राशन कार्ड मैंने आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया है. धन्यवाद कमेंट करने के लिए!

      Reply

Leave a Comment