बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 in 6 Step | ePDS Bihar Ration Card Apply Online

बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है, ऐसे में यदि आप भी घर बैठे बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है

और नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है, तो यह आर्टिकल ePDS Bihar Ration Card Apply Online आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 6 Step ePDS Bihar Ration Card Apply Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिहार में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और कितना समय लगेगा? इत्यादि सब कुछ.

Bihar Ration Card Apply Online

आर्टिकलराशन कार्ड आवेदन बिहार
लाभार्थीबिहार के निवासी
प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइटRC Online Portal Bihar
हेल्पलाइनClick Here

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process

Step 1 मेरी पहचान जन परिचय पोर्टल के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाइए – Click Here
Step 2 रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लॉगिन कीजिये.
Step 3 व्यक्तिगत जानकारी एवं मेंबर डिटेल्स भरिये.
Step 4 सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कीजिये.
Step 5 अंत में फॉर्म सही से चेक करके Final Submit कीजिये.

फाइनल सबमिट करते ही नया राशन बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Ration Card Online Apply करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

डॉक्यूमेंट : नया राशन कार्ड बनवाने के लिए

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाणपत्र
  • फैमिली फोटो
  • विकलांग प्रमाण पात्र (यदि हो)

6 Steps for Bihar Ration Card Online Apply

ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको मात्र 6 स्टेप फॉलो करने है जो निम्नलिखित है.

➢ Registration
➢ Login
➢ Add Applicant Details
➢ Add Member Details
➢ Upload Documents
➢ Final Submission

Bihar Ration Card Online Apply – Step By Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal की ऑफिसियल वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर जान है.

स्टेप 2 अब आपको Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आप Jan Parichay Meri Pahchan की वेबसाइट पर Redirect हो जायेंगे. पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

यहाँ पर आपको Sign up for MeriPehchan पर क्लिक करना है और नया यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना है.

image

स्टेप 3 आईडी पासवर्ड बनाने के बाद आपको लॉग इन करना है और Profile migration करके Account ko लिंक करना है.

Screenshot 2
Screenshot 4

स्टेप 4 अब आपके सामने नया राशन कार्ड आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखना है,

उसेक बाद आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर, कैप्चा भरना है और Get OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Get OTP for New Ration Card Online Application Form Apply in Bihar

स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा, जिसे खली बॉक्स में डालकर Validate OTP पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Validate OTP for Bihar Ration Card Apply Online

स्टेप 6 आगे फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर डालना है और अपना जिला सेलेक्ट करके पिनकोड डालना है, उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालकर Register बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Apply Online for Ration Card in Bihar State by JVN Online Portal

स्टेप 7 रजिस्टर करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपको एक लॉगिन आईडी मिल जायेगा, जैसा निचे फोटो में है.

Registration Successful on JVN Online Portal for Bihar Ration Card Online Apply

स्टेप 8 आगे आपको इसी लोगिन आईडी और पासवर्ड (जो आपने डाला था) के साथ JVA Online RC Portal पर लॉगिन करना है और आगे राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरना है.

स्टेप 9 लॉग इन करने के बाद आपको Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Rural या Urban वाले ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है.

नोट: यदि आप गाँव से है तो Rural सेलेक्ट कीजिये और यदि आप गाँव से है तो आपको Urban सेलेक्ट करना है.

स्टेप 10 अब आपको अपना जिला, क्षेत्र, अनुमंडल, गाँव एवं वार्ड संख्या सलेक्ट करके राशन कार्ड विवरण में पूछी गई सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है.

स्टेप 11 अंत में आपको अपना सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और साथ में परिवार का फोटो अपलोड करना है, उसके बाद आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है.

इतना करते ही बिहार में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग देखने को मिल जायेगा,

इस रिसीविंग का प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है है या इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना राशन कार्ड बनवा सकते है.

ePDS Bihar Ration Card ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Online Ration Card RegistrationClick Here
Online Ration Card LoginClick Here
User MenualClick Here

नया राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के निम्नलिखित प्रकार से होना चाहिए.

  • आधार कार्ड की छायाप्रति जिसपर आवेदक का हस्ताक्षर हो.
  • बैंक खाता के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जिसपर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का IFSC Code साफ-साफ लिखा हो और जिसपर आवेदक का हस्ताक्षर हो.
  • निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति जिसपर आवेदक का हस्ताक्षर हो.
  • सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफ Jpg या Jpeg फोर्मेट में
  • आवेदक का हस्ताक्षर का एक फोटोग्राफ Jpg या Jpeg फोर्मेट में

6 thoughts on “बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 in 6 Step | ePDS Bihar Ration Card Apply Online”

  1. Phale se hum offline from sumbit kara deya hai,agar abhi online se from Ration card sumbit bad me koi dikkat nahi hoga
    Kishka name se registration karna hai

    Reply
    • Chhabil Jee bilkul aap apply kar sakte hai aapne yadi offline form bhar kar jama kiyaha aur aapka ration card nahi bana hai to aap dobara online bhi apply kar sakte hia aur jaisa ki aapne puchha ki kiske naam se registration karna hoga to iska jawab hai ki aapk kis mahila ke naam se registration karna hoga. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment