1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार | राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना

जैसा की आपको पता है, बिहार सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप मे 1,000 रुपया देने का ऐलान किया है.

राशन कार्ड का पैसा 1000 - बिहार राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना

तो ऐसे में आप सोच रहे होंगे की आपको पैसा कैसे मिलेगा और 1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार में पाने के लिए आपको क्या करना होगा.

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की किस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिहार राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना के तहत मिल रहे 1000 रुपया प्राप्ते करने के लिए आवेदन कर सकते है.


कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण तथा Lockdown की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप मे 1,000 रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से भुगतान


1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

Step 1.

सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Epds Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Google में epds bihar सर्च करने पर रिजल्ट

Step 2.

आगे आपके सामने बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ पर आपको “Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आधार और मोबाइल अपडेट करेने के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग वेबसाइट

Step 3.

अब आपसे आपका राशन कार्ड नंबर पूछा जायेग, आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना है और आगे सर्च करे बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

राशन कार्ड नंबर डालिए और सर्च करे बटन पर क्लिक कीजिये

Step 4.

क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जहाँ पर आपको आपका राशन कार्ड नंबर, लाभार्थी का नाम दिखाई देग और आपसे राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेग. जैसा निचे फोटो में है.

राशन कार्ड नंबर देख कर मोबाइल नंबर इंटर करके सेंड otp पर क्लिक कीजिये

जो मोबाइल नंबर आप अपने राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है उसे खली बॉक्स में लिखिए और Send OTP पर क्लिक कीजिये.

Step 5.

आगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको वो 4 अंको का OTP डालना है और निचे कैप्चा भर कर ओटीपी सत्यापन करे बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

कैप्चा और ओटीपी भर कर सत्यापन बटन पर क्लीक करना है

Step 6.

जैसे ही आप सही OTP डाल कर सत्यापन कीजियेगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप दिखेगा, जिसमे लिखा होगा OTP सफलतापूर्वक मान्य हो गया. जैसा निचे फोटो में है.

OTP सफलतापूर्वक मान्य हो गया

Step 7.

अब आपको OK पर क्लिक करना है. ओके पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जैसा निचे फोटो में है.

राशन कार्ड का पैसा 1000 - बिहार

यहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा. आपकी आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया जारी है कृप्या कुछ दिन के बाद पुनः जाँच करे.

Step 8.

अब आगे आपको अपने राशन कार्ड का जिरक्स साथ में उस कार्ड में जो महिला मेन (मुखिया) है. उनका आधार और बैंक पासबुक का जिरक्स. मतलब राशन कार्ड+ आधार कार्ड + बैंक पासबुक का जिरक्स तीनो ले जा कर अपने डीलर के पास जमा कर देना है.

और एक महीने का राशन बिलकुल फ्री में ले लेना है.

कुछ ही दिनों के बाद (2-3 सप्ताह) आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 1000 रूपया बिहार सरकार के द्वारा कोरोना सहायता के लिए भेज दिया जायेग.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड का पैसा 1000 – बिहार राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना के तहत प्राप्त कर पाइयेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड का पैसा 1000 – बिहार राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना के तहत प्राप्त कर पाइयेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड का पैसा 1000 – बिहार राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना के तहत प्राप्त कर पाइयेगा.

अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल 1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार | राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना आपको पसंद आया होगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर शेयर करे.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिय आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

20 thoughts on “1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार | राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना”

    • Vishvanath jee Handicap logo ke liye to sarkar 400 rupaya pension pratimahina deti hai sath hi sath aur bhi kais yojanayen sarkar chala rahi hai Handicap Logo ke liye
      aap un yojaon ke bare me search kijiye aur apply kijiye apko jarur unsabhi yojanaon ka labh milega. OK Thank You.

      Reply
  1. My name is Surya Pra bhakar

    My old ration card no 1178 but dealer told get new one apply but it has been not delivered_ it was an APL I attached Aashad no. As discussed :;—–; enquired one two times MO and concerned;;;; he intimated you will get soon _ regards

    Reply
    • Surya Jee Please check your ration card validity if that is valid then you dont need to make new. Please read my articale “One Nation One Ration card by Niraj For Help” and follow the steps to know new ration card number.

      Reply

Leave a Comment