[खरीफ फसल] Bihar Fasal Bima Yojana 2021 Registration & Apply

Bihar Fasal Bima Yojana : फसल सहायता योजना को ही फसल बिमा योजना के नाम से जाना जाता है. यदि आप भी बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये.

[पंजीकरण और आवेदन] बिहार राज्य फसल सहायता योजना

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से खरीफ फसल के लिए Bihar Fasal Bima Yojana 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Bihar Fasal Bima Yojana Apply

आर्टिकलफसल बिमा योजना बिहार
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
उदेश्य फसल नुकसान की भरपाई
ऑफिसियल वेबसाइटwww.pacsonline.bih.nic.in
हेल्पलाइन नंबर 18003456290
ईमेल आईडीkisanreghelp@gmail.com

बिहार फसल सहायता योजना के लिए डॉक्यूमेंट

फसल सहायता योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

  • किसान पंजीकरण संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो हाफ़ (पासपोर्ट साइज़)
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC)
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र

नोट: फसल बिमा योजन का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद इस योजन के लिए आवेदन करना होगा.

आगे आप जानेंगे की फसल बिमा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? और फसल बिमा योजना आवेदन कैसे करे?

बिहार फसल बीमा योजना 2021 रजिस्ट्रेशन

स्टेप #1: सबसे पहले आपको निचे लिंक पर क्लिक करके बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति – सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2: सहकारिता विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर दाएँ तरफ आपको Link -1 (केवल फसल सहायता योजना हेतु) देखने को मिलेगी. आपको इसी पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana Apply Link

स्टेप #3: क्लिक करते ही Login पेज खुल जायेगा. अब आपको पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Fasal Bima Yojana Bihar

स्टेप #4: आगे आपके सामने बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्रप्ति हेतु अपना पासवर्ड बनायें पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना है.

Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration

स्टेप #5: क्लिक करते ही आपके सामने किसान सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के लिए एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना पंजीकरण फॉर्म

यहाँ पर आपको सभी जानकारी सही से भरनी है, अपना पासवर्ड बनाना है और कैप्चा भर के सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #6: सुरक्षित करते ही आपका बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जायेग और आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा.

बिहार फसल बीमा योजना रजिस्ट्रेशन सफल

यहाँ पर आपको प्रिंट करें बटन पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन को प्रिंट कर लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है.

इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा आगे आपको फसल बिमा योजन के लिए आवेदन करना है. जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट रखे और आवेदन करे.

बिहार फसल सहायता योजना आवेदन हेतु निर्देश

जैसा की यह योजना पीएम फसल बीमा योजना के तर्ज पर ही बिहार सरकार के द्वारा सुरु की गई है इसलिए इसका आवेदन भरते समय आपको काफी सावधानी बरतनी है.

साथी ही साथ आवेदन करने से पहले निम्नलिखित निर्देश का पालन करना है एवं पहले से ही यह चीज अपने पास रखना है.

  1. फोटो (50 kB से कम)
  2. आधार कार्ड (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
  3. बैंक पासबुक (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
  4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
  5. स्वघोसणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)

नोट: रैयत कृषक एवं गैर रैयत कृषक दोनों के लिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक निचे आर्टिकल में दिया गया है.

बिहार राज्य फसल बीमा योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई

अब आपने फसल बिमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आगे आपको इस योजन के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप #1: पुनः आपको सहकारिता विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाना है और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है. जैसा निचे फोटो में है.

सहकारिता विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर

स्टेप #2: लॉग इन करने के बाद आपको अपना आधार सम्बंधित विवरण डालना है, आधार नंबर और आधार पर लिखा नाम.

बिहार फसल बीमा योजना आधार सत्यापन

स्टेप #3: अब आगे आपके सामने इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु पूरा डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको बारी-बारी से सभी एप्लीकेशन चेकलिस्ट को सही -सही भरना है.

फसल सहायता योजना बिहार

चेकलिस्ट में आपको एक तरफ किसान की व्यक्तिगत जानकारी, तस्वीर, पहचान पत्र, बैंक पासबुक का डिटेल्फस भरना है.

और दूसरी तरफ फसल सहायता योजना सम्बंधित विवरण , फसल सहायता योजना के लिए दस्तावेज (रशीद और स्व-घोषणा प्रमाण पत्र) इत्यादि सभी जानकारी भर कर आवेदन को अंतिम रूप देना है.

अंत में आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा मैसेज के जरिये जिसमे चार अंक होंगे. उस OTP को डाल कर आपको वेरीफाई करना होगा और आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा.

अंत में आवेदन पूरा होने पर आपको एक पावती (रिसीविंग) मिल जाएगा. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है

3-4 महिना बाद किसान सलाहकार आपके पास आपका फसल देखने आएगा और सत्यापित कर देगा उसके 1-2 महीने बाद आपके अकाउंट में बिहार फसल सयाहता योजना का पैसा आ जायेगा.

फसल सहायता योजना हेतु स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

बिहार फसल सहायता योजना के लिए आवेदन करते वक्त जमीन के रशीद के साथ स्व-घोषणा प्रमाण पत्र भी देना होता है.

अलग-अलग किसान (रैयत किसान और गैर रैयत किसान) के लिए यह पत्र अलग-अलग होता है. निचे बटन पर क्लिक करके स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड कीजिये.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति क्या है?

इस योजना के तहत यदि किसान भाई अपने फसल का बिमा कराते है और किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखार, ओलाव्रिस्टी इत्यादि के कारण आपके फसल की छति या बर्बाद होती है.

तो उसे बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है. जिसका मकसद आगे भी किसान को भविष्य में खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के नियम के तहत यदि किसान के फसल की उपज वास्तविक उपज से 10-20% तक कम होती है तो किसान को 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से दिया जाता है.

एवं यदि किसान के फसल की उपज वास्तविक उपज से 20-50% तक कम होती है तो किसान को 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से दिया जाता है.

फसल सहायता योजना का लाभ किसे मिलेगा?

  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के वैसे सभी किसान ले सकते है जिन्होंने अपना पंजीकरण कृषि विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट पर पहले से किया है.
  • वैसे किसान जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखार, ओलाव्रिस्टी इत्यादि के कारण बर्बाद हो गई है.
  • आर्थिक मदद के रूप में किसानो का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है. जिससे बिचौलियों के हाथ कुछ नहीं लगता, और किसान को पूरा पूरा लाभ मिलता है.

किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ

योजना का नामपढने के लिए
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेकClick Here
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजनाClick Here
PM किसान मानधन योजना अप्लाईClick Here
बिहार बीज अनुदान योजनाClick Here

प्रतिवर्ष फसल सहायता योजना बिहार हेतु कितने आवेदन होते है.

प्रतिवर्ष बिहार सरकार किसानो को अपने सभी फसल का बिमा कराने का अवसर देती है. इसके तहत किसान साल में दो बार इस योजना के लिए आवेदन करते है.

एक तो रबी फसल के लिए जिसमे गेहूं, सरसों, मक्का, अरहर, इत्यादि का बिमा होता है.

दूसरा खरीफ फसल जिसमे धान, मक्का, सोयाबीन, इत्यादि का बिमा होता है.

प्रतिवर्ष फसल सहायता योजना बिहार हेतु आवेदन

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार फसल बिमा योजना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Fasal Bima Yojana से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: How to Apply for Fasal Bima Bihar, Bihar Fasal Bima Yojana Online Registration, Bihar Fasal Sahayata Yojana Application Form PDF Download, बिहार राज्य फसल सहायता योजना आवेदन कैसे करे, फसल बीमा ऑनलाइन कैसे होता है, फसल सहायता योजना बिहार, Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply, Bihar Fasal Sahayata Yojana Form, बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Fasal Bima Online Apply सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

22 thoughts on “[खरीफ फसल] Bihar Fasal Bima Yojana 2021 Registration & Apply”

  1. पासवर्ड बनाने के लिए पूरा फॉरम भरा पीआर ओत्प डाला उसके बाद लिंक फ़ेल हो गया , मैंने जो पासवर्ड दिया लॉगिन मे वो पासवर्ड नही ले रहा है , जब मैंने फोरगेट पासवर्ड किया तो मोबाइल मे हिन्दी मे पासवर्ड आया , लकीन लॉगिन ओर हिन्दी मे पासवर्ड लिखने के बाद लॉगिन होता नही है किसे करे लॉगिन कृपया बताए

    Reply
    • aap apna mobile number aur wo massage jo aapke mobile me aaya hai uska screenshot mere whatsapp number 7250224070 par bhejiye main chek karta hun aur aapko batata hun

      Reply

Leave a Comment