यदि आपने भी हाल-फ़िलहाल या कुछ दिन पहले बिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन किया है और अब Bihar Police FIR Status चेक करना चाहते है,
तो यह आर्टिकल बिहार पुलिस FIR स्टेटस चेक कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे बिहार के किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज किये Case या FIR का स्टेटस कैसे देखे? साथ ही साथ FIR की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कैसे करे?
View FIR Status Online in Bihar
आर्टिकल | ऍफ़० आई० आर० स्टेटस चेक |
लाभार्थी | बिहार के निवासी |
चेकिंग मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Scrb.bihar.gov.in |
हेल्पडेस्क | यहाँ क्लिक करें |
बिहार पुलिस FIR स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
- SCRB Bihar Police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
- मेनू में दिए गए Information वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- पुनः उसके निचे Search FIR पर क्लिक कीजिये.
- अपना जिला और पुलिस स्टेशन सेलेक्ट कीजिये.
- अंत में नाम या FIR नंबर डालकर Search पर क्लिक कीजिये.
सर्च करते ही आपके सामने Bihar Police FIR की सभी डिटेल्स के साथ-साथ ऍफ़०आई०आर० स्टेटस भी खुल कर आ जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Police FIR Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
ऑनलाइन FIR Status कैसे देखें Bihar? स्टेप बाई स्टेप
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके SCRB (State Crime Bureau) बिहार पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट Scrb.bihar.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन को देखने के लिए 3 लाइन पर क्लिक करना है, और उसमे दिए गए ऑप्शन Information पर क्लिक करना है.
पुनः उसके निचे जो भी ऑप्शन खुलेगा उसमे से Search FIR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना जिला और पुलिस स्टेशन सेलेक्ट करना है और Complainant’s Name या FIR Number पर टिक करना है और बॉक्स में अपना नाम या FIR नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने बिहार पुलिस FIR स्टेटस खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको FIR Number, FIR Date, शिकायतकर्ता का नाम, एड्रेस, पुलिस स्टेशन और FIR Status देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
STATUS के निचे दिए गए प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके FIR की सॉफ्ट पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड हो जाएगी. जिसका प्रिंट आउट निकलकर आप अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से Bihar FIR Status Check कर सकते है और जान सकते है की आपके शिकायत की स्थिति क्या है.
FAQ: बिहार FIR स्टेटस चेक ऑनलाइन सम्बंधित सवाल-जवाब
Bihar Police FIR Status Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
बिहार पुलिस ऍफ़०आई०आर० स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://scrb.bihar.gov.in है.
बिहार में ऑनलाइन FIR स्टेटस कैसे देखें?
Biharpolice.bih.nic.in की वेबसाइट पर जा कर View FIR Status पर क्लिक कीजिये और FIR नंबर डालकर स्टेटस चेक कीजिये.
बिहार पुलिस संबंधित अन्य आर्टिकल
Bihar Police Online FIR Registration कैसे करे? | |
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा पास कैसे करे? | |
बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | |
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Police FIR Status Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार पुलिस FIR स्टेटस चेक कैसे करे? जानकारी पता करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Case Status Check by FIR Number से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Group | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
how to know the status of chargesheet ?
Rajeev jee we will publish a detailed article on this topic that how to check status or Bihar Police chargesheet? Please wait some time.