Bihar Police FIR Copy Download ऐसे करे मोबाइल से

क्या आप भी अपने मोबाइल से Bihar Police FIR Copy Download करना चाहते है, और जानना चाहते है की आकाऍफ़आई आर दर्ज हुआ है की नहीं?

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे बिहार पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करे?

Bihar Police FIR Copy Download @ Scrb.Bihar.Gov.In मोबाइल से पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करे

बिहार पुलिस स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ऑफिसियल वेबसाइट Scrb.bihar.gov.in से मात्र 2 मिनट में आप किसी भी थाने की FIR कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Police FIR Copy PDF Download

आर्टिकलबिहार पुलिस FIR डाउनलोड कैसे करे?
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी निवासी
समयमात्र 2 मिनट
डाउनलोड प्रकारPDF
वेबसाइटScrb.bihar.gov.in
याद रखे NirajForHelp.com

बिहार पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करे?

  1. SCRB बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. ऊपर मेनू में Information > Search FIR पर क्लिक कीजिये.
  3. जिला और पुलिस स्टेशन सेलेक्ट कीजिये.
  4. Name या Complaint Number डालकर Search कीजिये.
  5. अंत में PDF आइकॉन पर क्लिक कीजिये.

बिहार पुलिस FIR कॉपी की पीडीऍफ़ फाइल आपको मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी. जिसका प्रिंट आउट निकलकर आप जब चाहे जहाँ चाहे इस्तेमाल कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Police FIR Copy Download करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Bihar FIR Copy Online Download कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Bihar State Crime Record Bureau की ऑफिसियल वेबसाइट https://scrb.bihar.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन Information पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही उसके निचे कुछ और मेनू खुल कर आ जायेगा.

उन सभी मेनू में से आपको Search FIR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Police FIR Copy Download Online

स्टेप 3 आगे आपको वो जिला और पुलिस स्टेशन सेलेक्ट करना है, जिस थाने का FIR Copy आप डाउनलोड करना चाहते है. जैसे निचे मैंने अपने जिला और थाने का नाम सेलेक्ट किया है.

Online FIR Copy Download Bihar by Case Number

स्टेप 4 अब आपको Complainant’s Name या FIR Number पर टिक करके नाम या ऍफ़०आई०आर० नंबर डालना है जैसा ऊपर फोटो में है और Search बटन पर क्लिक करना है.

Complaint Number ya Naam se Bihar FIR Copy Download Kaise Kare

नोट: आप नाम से भी बिहार पुलिस FIR Copy Download कर सकते है इसके लिए आपको Search By वाले ऑप्शन में Complaint’s Name पर टिक करना है और नाम लिख कर Search करना है.

स्टेप 5 सर्च करते ही आपके सामने आपके केश नंबर का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा, यहीं पर आपको दाहिने तरफ Status टैब के निचे एक PDF Download का आइकॉन दिखाई देगा. आपको इसी पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Police FIR PDF File Download Online

स्टेप 6 क्लिक करते ही आपको मोबाइल फ़ोन में FIR Copy PDF फाइल Download हो जायेगा, जिसे आप ओपेन करके इसे देख सकते है और इसका प्रिंट आउट निकलकर जब चाहे जहाँ चाहे इस्तेमाल कर सकते है.

Bihar Police FIR Copy Download by NirajForHelp.com

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से Bihar FIR Copy PDF Download कर सकते है.

Bihar Police FIR Copy Download सम्बंधित सवाल-जवाब

नाम से बिहार पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करे?

नाम के जरिये बिहार पुलिस ऍफ़०आई०आर० कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको आर्टिकल में बताये गए स्टेप 4 तक फॉलो करना है उसके बाद नाम डालकर सर्च करना है.

केस नंबर से बिहार ऍफ़०आई०आर० कॉपी डाउनलोड कैसे करे?

केस नंबर के जरिये बिहार पुलिस FIR डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप 4 तक फॉलो करना है उसके बाद FIR नंबर डालकर सर्च करना है.

Bihar Police FIR सम्बंधित अन्य आर्टिकल

Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comबिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Left Hand Indication Gif Imoji by NirajForHelp.comबिहार पुलिस FIR स्टेटस चेक कैसे करे?
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Police FIR Copy Download Kaise Kare” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मोबाइल से बिहार पुलिस FIR कॉपी डाउनलोड कैसे करे? इससे से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar FIR Duplicate Copy Download करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram GroupClick Here
Join on TwitterClick Here
Join Facebook GroupClick Here
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
  • Online FIR Download Bihar,
  • FIR Copy Download Bihar,
  • SCRB Bihar FIR Copy Download,
  • FIR Copy Bihar Download Online,
  • Bihar Police FIR Download,

Leave a Comment