बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 Apply Online | Mukhyamantri Udyami Yojana in Hindi

बिहार राज्य के उद्यमी युवा एवं युवतियों के लिए सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की सुरुआत की है.

इस योजना के तहत सरकार उद्योग सुरु करने के लिए 10 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशी राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग और सामान्य जाती सभी जाती के युवा एवं युवतियों को दे रही है.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना Apply Online Mukhyamantri Udyami Yojana in Hindi

यदि आप भी अपना खुद का नया उद्योग या धंधा सुरु करना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन कर इसका लाभ जरुर लेना चाहिए.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana in Hindi

आर्टिकलमुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाती उद्यमी योजना
विभाग का नामउद्योग विभाग बिहार सरकार
लाभार्थीबिहार राज्य के General, ST,SC एवं EBC & OBC वर्ग के युवा एवं युवतियाँ
वेबसाइटudyami.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800 345 6214 & 0612-2547695
ईमेल आईडीDir-td.ind-bih@nic.in

News Update: Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana for General Caste

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ अब सभी जाती के लोगो को देने का फैसला अपने कैबिनेट बैठक में किया है. जिसमे कैबिनेट के द्वारा लिए गए फैसले निचे पेपर कटिंग में है.

News Update Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana for General Caste

जल्दी ही इस योजना के लिए सामान्य जाती के लोग भी ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर पाएंगे.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ

बिहार राज्य में बेरोजगारी घटेगी एवं आत्मनिर्भरता बढ़ेगी

नया उद्योग धंधा सुरु करने के लिए यूवा एवं युवतीओं को 10 लाख रुपये तक तक की प्रोत्साहन राशी मिलेगी.

10 लाख रुपये में 5 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेंगे और 5 लाख लोन के रूप में

5 लाख रुपये के लोन की राशी बिना ब्याज के मिलेगी जिसका ब्याज भी आपको नहीं देना है

5 लाख तक का लोन चुकाने के लिए 7 वर्ष का समय मिलेगा जिसके दौरान आपको 84 किस्तों में लोन चुकाना है

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन के लिए डाक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • 10th / 12th मार्कशीट
  • उच्चतम शैक्षिणक योग्यता प्रमाणपत्र
  • संस्था/इकाई प्रमाणपत्र

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी हो
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो
  • आवेदक 12वीं, आई. टी. आई., पोलिटेक्निक या समकक्ष उतीर्ण हो
  • आवेदक सामान्य जाती, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अति पिछड़ा वर्ग जाती का हो
  • आवेदक के पास इकाई, प्रोपराईटरशीप, पार्टनरशिप फॉर्म, LLP या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Apply कैसे करे?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निचे दी गई है.

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके उद्योग विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना आवेदन के लिए वेबसाइट खुल कर आ जाएगी, यहाँ पर आपको रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है.

Bihar Mukhyamantri SC  ST EBC Udyami Yojana Registration & Apply

स्टेप #3. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी डालकर ओटीपि प्राप्त करे बटन पर क्लिक करना है.

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Registration Process

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.

स्टेप #4. OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने घोषणा पात्र खुल कर आ जायेगा जिसमे लिखे सभी शर्तो को एक्सेप्ट करने के लिए सभी खली बॉक्स को टिक करना है फिर स्थान, हस्ताक्षर और दिनांक भरकर सबमिट करें बटन पर क्लिक करना है.

Verify OTP and Accept Tearms & Condition for Mukhyamnatri Udyami Yojana Online Apply

स्टेप #5. आगे आपके सामने आवेदन प्रपत्र खुल कर आ जायेगा. जिसमे कुछ जानकारी पहले से भरी होगी और कुछ जानकारी आपको भरना है. जैसे पिताजी का नाम, वैवाहिक स्थिति, एड्रेस, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, लिंग, जाती, उच्चतम शैक्षणिक योग्यता और शैक्षणिक विवरण इत्यादि.

Bihar Mukhyamnatri Udyami Yojana Apply Online

सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद आपको Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #6. आगे आपको अपने परिवार का विवरण भरना है, जिसमे आपके परिवार का मुख्य व्यवसाय क्या है एवं आपके परिवार की कुल वार्षिक आय क्या है ये सभी जानकारी सही-सही भरनी है और Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

Family Details for Bihar Mukhyamnatri Udyami Yojana Online Apply

स्टेप #7. फिर आपको अपने संस्था का विवरण और प्रमोटर या डायरेक्टर का डिटेल्स भरना है जैसा निचे फोटो में है और Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

Company Details for Mukhyamnatri Udyami Yojana Apply Bihar

स्टेप #8. आगे आपको अपने प्रोजेक्ट का विवरण और जमीन या रोड का विवरण ये सभी जानकारी एकदम सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है और Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

Project Details for Mukhyamnatri Udyami Yojana Apply Bihar

स्टेप #9. आगे आपको अपने पूंजी या निवेश का विवरण भरना है साथ में उद्योग लगाने के लिए आप राशी की व्यवस्था कैसे करेंगे इसके बारे में आपको सभी जानकारी भरनी है.

Financial Details for Mukhyamnatri Udyami Yojana Online Apply Bihar

स्टेप #10. आगे आपसे पूछा जायेगा की क्या अपने किसी संस्था या किसी बैंक से लोन? यदि आपने लिया है तो हाँ पर टिक करके उस लोन के बारे में सभी जानकारी भरनी है और यदि आपने नहीं लिया है तो आपको ना पर टिक करके Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

Financial Details & No Loan taken before details for Mukhyamnatri Udyami Yojana

स्टेप #11. अब आपको सभी डॉक्यूमेंट JPG फोर्मेट में अपलोड करना है और आपके पास जो-जो डॉक्यूमेंट उपलब्ध और Save & Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाइए.

Upload All Documents for Bihar Mukhyamnatri Udyami Yojana Apply

स्टेप #12. अंत में आपको परियोजना प्रारंभ करने की प्रस्तावित समयअवधी की जानकारी भरनी है और उसके निचे समान्य घोषणा को एक्सेप्ट करने के लिए बॉक्स में टिक करके नाम, स्थान एवं तिथि भर कर Preview बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Project Starting Details for Upload Bihar Mukhyamnatri Udyami Yojana Apply

स्टेप #13. अब आपके सामने पूरा फॉर्म खुल कर आ जायेगा जो अपने भरा है, आपको सभी जानकारी सही से चेक कर लेनी है की कही कुछ मिस्टेक से गलत तो नहीं भरा गया है न? यदि सभी जानकारी सही है तो आपको सबसे निचे आ कर सामान्य घोषणा पर टिक करके Final Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

Final Submit Application Form for Mukhymantri Udyami Scheme Bihar

स्टेप #14. इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज भी आ जायेगा साथ में स्क्रीन पर आपको एक रिसीविंग भी देखने को मिल जायेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Final Submit Receipt or Receving for Mukhymantri Udyami Scheme in Bihar

रिसीविंग में आपका नाम और अच्क्नोव्लेज्मेंट नंबर दिया होगा जिसकी मदद से आप पता कर पाएंगे की आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ या नहीं और अभी आपके आवेदन का स्टेटस क्या है?

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और 10 लाख तक की सहायता राशी अपना उद्योग सुरु करने के लिए बिहार सरकार से प्राप्त कर सकते है.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑफलाइन आवेदन

आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करना है.

स्टेप #2. फॉर्म को प्रिंट करके इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है और इसके साथ अन्य डॉक्यूमेंट जो ऊपर बताया गया है सभी का ज़ेरोक्स पिनअप करना है.

स्टेप #3. उसके बाद आपको सभी फॉर्म को अपने ब्लॉक में ले जाकर जमा कर देना है. इस प्रकार से आप ऑफलाइन भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

बिहार वासियों के लिए अन्य योजनायें

New icon by NirajForHelp.comबिहार गोदाम निर्माण योजना आवेदन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comकिसान पुरस्कार योजना आवेदन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comकृषि यांत्रिकरण योजना आवेदन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comफसल बिमा / फसल सहायता योजना आवेदन कैसे करे?

FAQ: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार का पैसा कब तक मिलेगा?

Ans: आवेदन करने के बाद आपका आवेदन सत्यापन के लिए उद्योग विभाग बिहार सरकार को भेज दिया जाता है. सत्यापन की प्रक्रिया होने के तुरंत बाद आपके खाते में प्रोत्साहन राशी मील जायेगी.

Q2. बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के कस्टमर केयर का नंबर 18003456214 और ईमेल आईडी Dir-td-ind-bih@nic.in है.

Q3. क्या एक परिवार के दो व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है?

Ans: नहीं ! मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार के लिए एक परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है.

Q4. संस्था प्रमाणपत्र या इकाई प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

Ans: संस्था/इकाई प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको अपने वकील से संपर्क करना होगा. या आप चाहे तो MSME रजिस्ट्रेशन करके भी इस प्रमाणपत्र को प्राप्त कर सकते है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 Apply Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसे: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार, Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana, Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar, ST SC EBC Udyami Yojana Bihar, Bihar CM SC ST UDYAMI YOJNA, CM SC ST UDYAMI YOJANA BIHAR, StartUP Bihar Udyami Yojana Bihar ETC.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताइयेगा, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में करूँगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

34 thoughts on “बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 Apply Online | Mukhyamantri Udyami Yojana in Hindi”

  1. Sir
    Mai avi tak koi buisness start nhi kiya hu mai ek choti factory lgana chata hu pepper palte bnane ka to kya mujhe loan mil skta h

    Reply
  2. Sir,mai pichle 11vrson se chaay
    Patti ka manual packing kar bech
    Raha hun,bina kisi registration ka.
    Ab mai ise machining packing karna
    Chahta hun,kya is kaam ke liye mujhe yojna ka labh milega?

    Reply
    • Manij jee jarur apko is yojana ka labh milega aap please palhel apne Udyog ko MSME par registerd karwaiye uske baad jo registration certificate aapko mile uska istemal karke is yojana ke liye online apply kijiye.
      Aapko jarur is yojana ka labh milega.
      Thank you.

      Reply

Leave a Comment