बिहार सरकार ने जैविक कॉरिडोर के तहत जैविक खेती में उपयोग होने वाले सामग्रियों की आपूर्ति के लिए बिहार जैविक खेती अनुदान योजना की सुरुआत की है.
इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहती है.

वैसे किसान भाई जो जैवक खेती में रूचि रखते है, एवं जैवक खेती के बारे में उन्हें अच्छी-खासी जानकारी है वो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर 11 हजार रुपये तक का अनुदान प्राप्त कर सकते है.
इस योजना का लाभ व्यवासी वर्ग के लोग भी ले सकते है जो जैविक खेती से सम्बंधित प्रोडक्ट बेचते है या उनका उत्पादन करते है. जैसे: केचुआ खाद, गोबर का खाद, हरी खाद, पंचगाव्यम इत्यादि जैवक प्रोडक्टस.
जैविक खेती सरकारी योजना बिहार
आर्टिकल | बिहार जैविक खेती के लिए सब्सिडी |
विभाग का नाम | कृषि विभाग बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी किसान |
ऑफिसियल वेबसाइट | Dbtagriculture.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0612-2233555 |
बिहार जैविक खेती अनुदान आवेदन हेतू डाक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- GST नंबर
- बैंक पासबुक
- जमीं का रशीद
- कंपनी या मैनुफेक्चरिंग एजेंसी का नाम
Bihar Organic Farming Subsidy Scheme Apply Online
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको ऊपर ऊपर मेनू में बने ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना है. फिर उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे Empanelment of Input Supplier for Organic Farming पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. क्लिक करते आपके सामने बिहार जैविक खेती अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करने के लिए Registration बटन पर क्लिक करना है.

नोट: इसका रजिस्ट्रेशन भी बिलकुल बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के जैसे ही होगा. इसमें भी आप OTP और फिंगरप्रिंट दोनों से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
स्टेप #4. आगे आपको DEMOGRAPHY + OTP पर टिक करना है और अपना आधार नंबर और नाम इंटर करने के बाद AUTHENTICATION बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नुम्बर जुड़ा उस पर एक OTP आएगा उसे आपको वेरीफाई कारन है.
आगे आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना सभी डिटेल्स जैसे नाम, पिताजी का नाम, एड्ड्रेस, आधार नंबर पैन नंबर, बैंक डिटेल और पासवर्ड इत्यादि सब कुछ सही सही भरना है और Get OTP पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #6. अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP आएगा जसी आपको वेरीफाई करना है और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिल जायेगा. जो आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी आ जायेगा. इसी की मदद से आप आगे इस फॉर्म को भर पाएंगे.
स्टेप #7. अब आपको फिर से पंजीकरण और आवेदन करने वाले पेज पर जाना है. अब यहाँ पर आपको Fill Application Form बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #8. आगे आपसे यूजर नेम और पासवर्ड पूछा जायेगा. यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना है और Log In बटन पर क्लिक करके पुरे फॉर्म को सही-सही भर कर बिहार जैविक खेती अनुदान योजना के लिए आवेदन करना है.

स्टेप #9. आवेदन कम्प्लीट होने के बाद आपके सामने आवेदन संख्या और प्रिंट रिसीप्ट भी आ जायेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से जैविक खेती अनुदान बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
किसान भाइयो के लिए अन्य योजनायें
![]() | बिहार गोदाम निर्माण योजना आवेदन कैसे करे? |
![]() | किसान पुरस्कार योजना आवेदन कैसे करे? |
![]() | कृषि यांत्रिकरण योजना आवेदन कैसे करे? |
![]() | फसल बिमा / फसल सहायता योजना आवेदन कैसे करे? |
FAQ: बिहार जैविक खेती अनुदान योजना से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. जैविक खेती किसे कहते है एवं इसके क्या लाभ है?
Ans: खेती करने की वैसी तकनीक जिसमे रसायनों का प्रयोग किये बिना प्रक्रितक उर्वरको एवं जीवों द्वारा उत्सर्जित या बनाये गए खाद का प्रयोग कर खेती की जाते है उसे जैवक खेती कहते है.
जैविक खेती से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है एवं प्रदुषण कम होता है.
Q2. बिहार जैविक खेती योजना के तहत कितना अनुदान मिलेगा?
Ans: इस योजना के तहत किसान भाइयों एवं जैवक खाद का व्यवसाय करने वाले लोगो को 11 हजार तक का अनुदान बिहार सरकार के द्वारा दिया जायेगा.
Q3. जैविक खेती योजना बिहार के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
Ans: बिहार राज्य के वैसे निवासी जो जैविक खेती में रूचि रखते है एवं जैवक खेती से सम्बंधित उर्वरक या खाद का निर्माण है वो इस योजना के लिए आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार जैविक खेती अनुदान योजना 2021 Apply Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार जैविक खेती अनुदान योजना से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे, जैसे: बिहार जैविक खेती अनुदान योजना आवेदन कैसे करे?, जैविक खेती सरकारी योजना बिहार क्या है, बिहार में जैविक खेती पर अनुदान कैसे मिलेगा, जैविक खेती किसे कहते हैं, जैविक खेती के लाभ, बिहार जैविक खेती योजना रजिस्ट्रेशन, बिहार में जैविक खेती के लिए सब्सिडी/आर्थिक सहायता कैसे प्राप्त करे?
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार जैविक खेती अनुदान योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताइयेगा, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में करूँगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.